/financial-express-hindi/media/media_files/oX11V1KvkneX9uiPXwoR.jpg)
Bharat Jodo Yatra 2.0: कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पिछले साल हरियाणा से गुजरते राहुल गांधी की तस्वीर. (Photo shared by Congress on Social Media)
Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा-2' को रवाना होने से पहले ही अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी ने 6000 किलोमीटर से भी लंबी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को 14 जनवरी को मणिपुर से रवाना किए जाने का एलान किया है. लेकिन अब खबर आ रही है कि मणिपुर सरकार ने इस यात्रा को इंफाल के पैलेस ग्राउंड से रवाना होने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. मणिपुर की कांग्रेस इकाई ने यह जानकारी बुधवार को दी. कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को इजाजत नहीं देने के मणिपुर सरकार के फैसले को जनता के अधिकारों का हनन बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है. साथ ही यह भी कहा है कि वो यात्रा शुरू करने के लिए वैकल्पिक जगह पर विचार कर रहे हैं. हालांकि मणिपुर राज्य सरकार की तरफ से अब तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है.
सीएम बीरेन सिंह ने नहीं दी इजाजत : मणिपुर कांग्रेस
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के मेगाचंद्रा ने कहा कि वे पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मिले और 14 जनवरी को इंफाल ईस्ट से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने की इजाजत देने का अनुरोध किया. लेकिन मुख्यमंत्री ने इजाजत देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ऐसा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या और जनता के अधिकारों का हनन भी बताया. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस यात्रा की शुरुआत के लिए इंफाल में किसी दूसरी जगह का चुनाव करेगी. उन्होंने कहा कि "हम मणिपुर और इंफाल से ही यात्रा शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं." हाल ही में मणिपुर और असम का दौरा करके दिल्ली लौटे वेणुगोपाल ने कहा कि जमीन पर इस यात्रा को लेकर जबरदस्त माहौल है और यह यात्रा भी 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह बहुत सफल होने जा रही है. उन्होंने कहा, ''यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है. हम देश के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.''
We are starting the Bharat Jodo Nyay Yatra from Manipur on the 14th of January.
— Congress (@INCIndia) January 10, 2024
In the last few days, I have been traveling, and there is a tremendous amount of energy on the ground for the yatra. Various states are fully prepared to make the yatra a success.
This yatra is… pic.twitter.com/AUG7Cl0pZS
6713 किमी का सफर तय करेगी राहुल की यात्रा
कांग्रेस की घोषित योजना के मुताबिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा 66 दिनों में पैदल और बस के जरिए 6,713 किलोमीटर का सफर तय करेगी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में होने वाली यह यात्रा इस दौरान देश के 15 राज्यों और 110 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान यह यात्रा 100 लोकसभा और 337 विधानसभा क्षेत्रों को भी कवर करेगी. अब तक घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मणिपुर से शुरू होने वाली यह यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होनी है. इससे पहले राहुल गांधी पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 4000 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पैदल चलकर पूरी कर चुके हैं.