scorecardresearch

World Hindi Day 2024: दुनिया भर में आज मनाया जा रहा है विश्व हिंदी दिवस, क्यों और कब हुई इसकी शुरुआत? 14 सितंबर वाले हिंदी दिवस से कैसे अलग है ये दिन

World Hindi Day 2024 : वर्ल्ड हिंदी डे 10 जनवरी को मनाया जाता है, जबकि हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. दोनों ही दिन हिंदी से जुड़े हैं, लेकिन दोनों का फोकस अलग-अलग है.

World Hindi Day 2024 : वर्ल्ड हिंदी डे 10 जनवरी को मनाया जाता है, जबकि हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. दोनों ही दिन हिंदी से जुड़े हैं, लेकिन दोनों का फोकस अलग-अलग है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
World Hindi Day 2024, Vishwa Hindi Diwas, World Hindi Day History and Significance, how it differs from September 14 Hindi Diwas, विश्व हिंदी दिवस 2024, वर्ल्ड हिंदी डे का इतिहास और महत्व, 10 जनवरी और 14 सितंबर के हिंदी दिवस में क्या है अंतर

World Hindi Day 2024 : विश्व हिंदी दिवस का मकसद दुनिया भर में हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना और अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर लोकप्रिय बनाना है. (Image: Pixabay)

World Hindi Day 2024, History, Significance: आज दुनिया भर में वर्ल्ड हिंदी डे मनाया जा रहा है. दरअसल, 10 जनवरी को हर साल वर्ल्ड हिंदी डे मनाया जाता है. देश में और देश के बाहर हिंदी भाषा से लगाव रखने वाले लोग इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. वहीं, 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. यह दोनों ही दिन हिंदी से जुड़े हुए हैं. लेकिन इन्हें अलग-अलग मनाने के पीछे भी एतिहासिक कारण हैं. दरअसल, वर्ल्ड हिंदी डे का मकसद दुनिया भर में हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना और अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर लोकप्रिय बनाना है. जबकि हर साल 14 सितंबर को मनाए जाने वाले हिंदी दिवस का उद्देश्य देश के भीतर हिंदी की लोकप्रियता को बढ़ाना है.

World Hindi Day: विश्व हिंदी दिवस का क्या है इतिहास

दरअसल 10 जनवरी को हर साल विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) मनाए जाने की औपचारिक घोषणा 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी. तभी से अब तक हर साल दुनिया भर में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. उससे पहले 1975 में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पहली बार वर्ल्ड हिंदी कांफ्रेंस (World Hindi Conference) की शुरुआत की थी, जिसके बाद दुनिया के कई हिस्सों में वर्ल्ड हिंदी कांफ्रेंस का आयोजन किया जाने लगा.

Advertisment

Also read : Lakshadweep Tour Plan: लक्षद्वीप की यात्रा पर कैसे जाएं? घूमने में कितना आएगा खर्च? चेक करें डिटेल

विश्व हिंदी दिवस के लिए 10 जनवरी का दिन चुने जाने की वजह ये है कि देश की आजादी के बाद 1949 में इसी तारीख को पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में हिंदी में भाषण दिया गया था. उस वक्त संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत स्वतंत्रता सेनानी विजय लक्ष्मी पंडित थीं. हिंदी में दिए गए उस पहले भाषण की सालगिरह की वजह से ही 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

Also read : Makar Sankranti 2024: 14 या 15 जनवरी, कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? दूर करें कनफ्यूजन

World Hindi Day: कैसे मनाते हैं विश्व हिंदी दिवस

2006 के बाद से हर साल 10 जनवरी के दिन भारत सरकार का विदेश मंत्रालय हिंदी के इस्तेमाल और इसके दायरे को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है. इस खास दिन को दर्शाने के लिए कुछ मौकों पर देश के पोस्टल डिपार्टमेंट की ओर से स्पेशल डाक टिकट भी जारी किए जा चुके हैं. स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में अध्यापकों और छात्रों के बीच हिंदी से जुड़े कार्यक्रम किए जाते हैं. इनमें हिंदी नाटक, निबंध लेखन और कविता पाठ जैसे साहित्यिक कार्यक्रमों से लेकर परिचर्चाओं तक के आयोजन किए जाते हैं. कई जगहों पर आम हिंदी प्रेमियों के बनाए हिंदी क्लब भी तरह-तरह के आयोजन करते हैं. विश्व हिंदी दिवस पर हर साल एक थीम रखी जाती है. इस साल यानी 2024 में विश्व हिंदी दिवस की थीम (विश्व हिंदी दिवस 2024 की थीम (World Hindi Day 2024 Theme) है "हिंदी : पारंपरिक ज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता." 

Hindi Diwas Wold Hindi Day