scorecardresearch

Man ki Baat: सिर्फ मिशन नहीं, बदलते भारत की पहचान है ऑपरेशन सिंदूर, मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य अभियान नहीं, बल्कि बदलते भारत की तस्वीर है, जो देश के संकल्प, साहस और वैश्विक ताकत का प्रतीक है.

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य अभियान नहीं, बल्कि बदलते भारत की तस्वीर है, जो देश के संकल्प, साहस और वैश्विक ताकत का प्रतीक है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi, Man KI Baat, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, मन की बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और उसे जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. (ANI)

Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि यह बदलते भारत की तस्वीर है. उन्होंने इसे भारत के संकल्प, साहस और वैश्विक मंच पर बढ़ती ताकत का प्रतीक बताया. मोदी ने जोर देकर कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और उसे जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उनका यह संदेश देश की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय चेतना की दिशा में एक नए युग की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है.

रविवार को अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम में पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की वैश्विक छवि और बढ़ती सैन्य ताकत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि नए भारत के संकल्प, साहस और आत्मविश्वास की तस्वीर है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यह कार्रवाई दुनिया के लिए संदेश है कि भारत अब हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने न सिर्फ सुरक्षा बलों की बहादुरी को दिखाया, बल्कि यह भी साबित किया कि भारत आत्मनिर्भर सैन्य शक्ति बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisment

Also read : IPO Next Week: इस हफ्ते लीला पैलेस होटल्स, एजिस वोपैक टर्मिनल्स समेत इन 4 कंपनियों के खुलेंगे आईपीओ, 6600 करोड़ जुटाने का प्लान

प्रधानमंत्री ने यह भी साझा किया कि ऑपरेशन के बाद देशभर में देशभक्ति की लहर दौड़ गई. बच्चों ने चित्र बनाए, युवाओं ने कविताएं लिखीं, और कई शहरों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. कुछ परिवारों ने अपने नवजात शिशुओं का नाम भी ‘सिंदूर’ रख दिया, जो देश की भावना को दर्शाता है.

पीएम मोदी ने मन की बात में की ये 10 बड़ी बातें

  • ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, बल्कि बदलते भारत की ताकत की झलक है.
  • पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और गुस्से की लहर है.
  • यह ऑपरेशन वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की निर्णायक भूमिका को दिखाता है.
  • भारतीय सेना के सटीक और असाधारण हमले देश की सैन्य शक्ति का प्रमाण हैं.
  • ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया पर देशभक्ति की कविताएं, चित्र और तिरंगा यात्राएं शुरू हुईं.
  • कई बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया, जो देश के गर्व और गर्जना का प्रतीक है.
  • ऑपरेशन की सफलता भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं की ताकत से संभव हुई.
  • ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मिली नई ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूती.
  • इंजीनियरों, तकनीशियनों और सामान्य नागरिकों के योगदान की प्रधानमंत्री ने सराहना की.
  • बीकानेर और अन्य शहरों में बच्चों की चित्रकारी, कविताएं और समाज की जागरूकता, देशभक्ति का उदाहरण बनी.

Also read : Warren Buffett: बफेट की वसीयत से सीखिए, अगली पीढ़ी को सिर्फ अमीर नहीं, जिम्मेदार कैसे बनाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत की सामूहिक चेतना और आत्मबल का परिणाम है कि हम आज आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने यह भी दोहराया कि आने वाले समय में देश हर मोर्चे पर और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा.

Narendra Modi