scorecardresearch

मारुति सुजुकी, एलपीजी सिलेंडर से लेकर यूपीआई ट्रांजेक्शन, आज हुए कई अहम बदलाव, आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा असर

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से सस्ते हो गए लेकिन मारुति सुजुकी की कई गाड़ियों की कीमतें बढ़ गए हैं. यूपीआई ट्रांजेक्शन को लेकर अहम बदलाव किया गया है. यहां फरवरी में हुए बदलावों के बारे में एक-एक कर डिटेल चेक कर सकते हैं.

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से सस्ते हो गए लेकिन मारुति सुजुकी की कई गाड़ियों की कीमतें बढ़ गए हैं. यूपीआई ट्रांजेक्शन को लेकर अहम बदलाव किया गया है. यहां फरवरी में हुए बदलावों के बारे में एक-एक कर डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
New Changes From Feb 2025

यहां फरवरी में होने वाले बदलावों की डिटेल एक-एक चेक कर सकते हैं. Photograph: (IE/FE File)

New Rules From Feb 2025: आज से फरवरी महीने की शुरूआत हो चुकी है. आज 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा.  लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण के दौरान कई बड़े ऐलान कर सकती हैं. यह घोषणाएं मिडिल क्लास, किसान और अन्य को प्रभावित कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ आज से शुरू हुए नए महीने में कई बड़े बदलाव भी हो रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं. यहां फरवरी में होने वाले बदलावों की डिटेल एक-एक चेक कर सकते हैं.

कॉमर्शियल सिलेंडर के घटे दाम

बजट 2025 से पहले तेल कंपनियों ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. आज 1 फरवरी से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपये तक की कटौती की गई है. कॉमर्शियल सिलेंडर पर नई कीमतें आज से लागू हो चुकी है. हालांकि, 14.4 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisment
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत (रुपये में)
शहरजनवरी 2025फरवरी 2025कितना सस्ता
दिल्ली180417977
कोलकाता191119074
मुंबई175617497
चेन्नई19661959.509.5

इससे पहले दिसंबर 2024 में इंडियन ऑयल (IOC) ने मेट्रो शहरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये तक की कटौती की थी. नए साल की शुरुआत के बाद से यह लगातार दूसरा महीना है जब 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं.

Also read : LPG Price Cut on Budget Day : बजट से पहले मिली खुशखबरी, सस्ता हुआ 19 किलो वाला LPG गैस सिलेंडर, चेक करें नए रेट

मारुति सुजुकी की गाड़ियां हुईं महंगी

आज से मारुति सुजुकी की गाड़ियां महंगी हुई. कंपनी ने अपनी कारों के अलग-अलग मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. मारुति ने पहले ही घोषणा की थी कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों की वजह से 1 फरवरी 2025 से गाड़ियों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. जो कारें आज से महंगी हो गई हैं उनमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, ईको, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं.

UPI ट्रांजेक्शन से जुड़े नियम बदले

UPI ट्रांजेक्शन से नियम आज से बदल गए हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फरवरी 2025 से UPI ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव करने की घोषणा की थी. नए नियम आज से लागू हो रहे हैं. इस बदलाव के तहत, अगर ट्रांजेक्शन आईडी में अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर (अक्षर और अंक) के अलावा कोई और विशेष कैरेक्टर हुआ, तो पेमेंट फेल हो जाएगा. NPCI ने अपने लेटेस्ट सर्कुलर के जरिए कहा था कि 1 फरवरी से सिर्फ अल्फान्यूमेरिक ट्रांजेक्शन आईडी ही मान्य होंगे. अगर आईडी में विशेष कैरेक्टर (जैसे @, #, $) होंगे, तो ऐसे ट्रांजेक्शन ब्लॉक कर दिए जाएंगे.

Also read : Economic Survey 2025 : इस साल 6.4% रहेगी भारत की GDP विकास दर, 4 साल का सबसे कमजोर आंकड़ा

कोटक महिंद्रा बैंक में आज से नए नियम लागू

कोटक महिंद्रा बैंक में आज से फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट में बदल गया है. प्राइवेट बैंक ने अपनी कई बैंकिंग सेवाओं पर नए चार्ज भी लागू किए. अपने ग्राहकों को 1 फरवरी, 2025 से लागू होने वाले नए नियमों की जानकारी कोटक महिंद्रा बैंक ने पहले ही दे दी थी.

Upi Maruti Suzuki Lpg Cylinders Kotak Mahindra Bank