scorecardresearch

Economic Survey 2025 : इस साल 6.4% रहेगी भारत की GDP विकास दर, 4 साल का सबसे कमजोर आंकड़ा

आर्थिक सर्वेक्षण 2025 : देश की GDP विकास दर 2025-26 में 6.3% से 6.8% रहने का अनुमान है, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष में इसके 6.4% रहने के आसार हैं.

आर्थिक सर्वेक्षण 2025 : देश की GDP विकास दर 2025-26 में 6.3% से 6.8% रहने का अनुमान है, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष में इसके 6.4% रहने के आसार हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
India GDP growth, Economic Survey 2025, India GDP forecast, GDP growth projection, India's economy growth, India economic outlook, GDP growth rate in India

Economic Survey 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. (Photo: PTI)

India GDP Growth Rate Economic Survey 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की जीडीपी विकास दर 6.3% से 6.8% के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.4% रहने का अनुमान लगाया गया है.  जीडीपी विकास दर का यह अनुमानित आंकड़ा पिछले 4 साल में सबसे कम है.

अगले वित्त वर्ष में 6.3% से 6.8% रहेगी GDP विकास दर

शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास दर अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.3% से 6.8% के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.

Advertisment

Also read : SBI MF Best Return Scheme: एसबीआई म्यूचुअल फंड की 'डबल बेनिफिट' स्कीम, 1 लाख का लंपसम बना 1.32 करोड़, 5000 की SIP से जमा हुए 50 लाख रुपये

मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन और उनकी टीम द्वारा तैयार आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है, "घरेलू अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारक मजबूत बने हुए हैं, जिसमें मजबूत बाहरी खाता, संतुलित फिस्कल कन्सॉलिडेशन और स्टेबल पर्सनल कंजम्पशन शामिल हैं. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में भारत की जीडीपी विकास दर 6.3% से 6.8% के बीच रहेगी."

Also read : Rupee Hits Record Low: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, क्या अब RBI करेगा गिरावट रोकने के उपाय?

चार साल में सबसे धीमी ग्रोथ रेट

सर्वेक्षण में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की GDP विकास दर 6.4% रहने का अनुमान है, जो कि पिछले चार वर्षों में सबसे कम होगी. इसका प्रमुख कारण मैन्युफैक्चरिंग (मैन्युफैक्चरिंग) और निवेश की धीमी गति बताई गई है. यह दर पिछले साल के आर्थिक सर्वेक्षण द्वारा अनुमानित 6.5% से 7% और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6.6% के अनुमान से भी कम है.

Also read : Budget 2025 : बजट दर बजट कैसा रहा सब्सिडी का रुझान, क्या बता रहे हैं 10 साल के आंकड़े

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, "राष्ट्रीय खातों के पहले अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में भारत की वास्तविक GDP 6.4% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. इस वृद्धि को वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कृषि और सेवा क्षेत्र का समर्थन मिला, जिसमें ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिला, जिसका श्रेय रिकॉर्ड खरीफ उत्पादन और अनुकूल कृषि परिस्थितियों को जाता है."

Also read : SBI MF के बेस्ट इक्विटी फंड, 3 साल में दिया 30% तक सालाना रिटर्न, क्या आपने किया है निवेश?

ग्लोबल डिमांड में कमजोरी का दबाव

सर्वेक्षण में आगे कहा गया है कि "ग्लोबल डिमांड में कमजोरी और घरेलू मौसमी परिस्थितियों के कारण मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र पर दबाव रहा. हालांकि, पर्सनल कंजम्पशन स्थिर बनी रही, जिससे घरेलू मांग को मजबूती मिली. इसके अलावा, वित्तीय अनुशासन, सेवा व्यापार अधिशेष और स्वस्थ प्रेषण वृद्धि के कारण मजबूत बाहरी संतुलन ने भी मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिरता में योगदान दिया. इन सभी कारकों ने बाहरी अनिश्चितताओं के बीच निरंतर वृद्धि का ठोस आधार प्रदान किया है."

GDP of India Economic Survey India GDP Growth Forecast Budget 2025 India GDP Growth Gdp Growth Gdp