scorecardresearch

NFO: कोटक म्यूचुअल फंड की नई स्‍कीम, टेक्‍नोलॉजी सेक्टर से रिटर्न हासिल करने का बेहतरीन मौका

Indian IT Sector: क्लाउड, एआई, फिनटेक, साइबर सुरक्षा, या इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट जैसी नए जमाने की सेवाओं में पेशकश का विस्तार करने वाली कंपनियों के साथ भारतीय कंपनियां नए तकनीकी माहौल में मजबूत स्थिति में हैं.

Indian IT Sector: क्लाउड, एआई, फिनटेक, साइबर सुरक्षा, या इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट जैसी नए जमाने की सेवाओं में पेशकश का विस्तार करने वाली कंपनियों के साथ भारतीय कंपनियां नए तकनीकी माहौल में मजबूत स्थिति में हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Kotak Mahindra AMC New Fund Offer

New Fund Offer: कोटक टेक्नोलॉजी फंड में निवेशक कम से कम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. (Pixabay)

Kotak Technology Fund: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC) ने अपनी नई स्‍कीम कोटक टेक्नोलॉजी फंड (Kotak Technology Fund) के लॉन्च की घोषणा की है. यह टेक्‍नोलॉजी और टेक्नोलॉजी से जुड़े सेक्टर में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो निवेशकों को डायनमिक और तेजी से ग्रोथ कर रहे  टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. क्लाउड, एआई, फिनटेक, साइबर सुरक्षा, या इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट- ER&D) जैसी नए जमाने की सेवाओं में अपनी पेशकश का विस्तार करने वाली कंपनियों के साथ भारतीय कंपनियां नए तकनीकी माहौल में अच्छी व मजबूत स्थिति में हैं. डेटा क्रांति में भारत का नेतृत्व पर्याप्त बाजार अवसर प्रदान करता है.

Oldest Mutual Funds: सबसे पुरानी 4 म्यूचुअल फंड स्कीम, निवेशकों को 375 गुना तक दे चुकी हैं रिटर्न

100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

Advertisment

कोटक टेक्नोलॉजी फंड के लिए नया फंड ऑफर (New Fund Offer) 12 फरवरी 2024 को खुल रहा है और 26 फरवरी 2024 को बंद होगा. निवेशक इसमें (mutual funds) कम से कम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और इसके बाद स्‍कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इसके अलावा, निवेशकों के पास 100 रुपये से शुरू होने वाली और उसके बाद कितनी भी राशि से सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) के माध्यम से निवेश करने का भी विकल्प है. 

Power of SIP: हर महीने 5000 रु SIP करने वाले बने करोड़पति, ये हैं 20 साल में बेस्‍ट रिटर्न वाली 5 स्कीम

आईटी खर्च में बढ़ोतरी

आंकड़ों से यह पता चलता है कि ग्‍लोबल स्‍तर पर आईटी एक्‍सपेंस में बढ़ोतरी पिछले दशक और उससे भी अधिक समय में स्‍ट्रक्‍चरल रूप से मजबूत रही है. इस दौरान आईटी सर्विसेज पर खर्च लगातार बढ़ रहा है. ग्‍लोबल स्तर पर टॉप 10 आईटी सर्विसेज कंपनियों में से 8 भारतीय हैं (सोर्स: एनएसई/बीएसई/मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज). कोटक टेक्नोलॉजी फंड का टारगेट महत्वपूर्ण ग्रोथ क्षमता दिखाने वाली इन गतिशीलता का लाभ उठाना है. 

पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम, हर महीने कमा सकते हैं 20050 रुपये

टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर में बढ़ रहा है निवेश

केएमएएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि टेक्‍नोलॉजी में निवेश करना अब सिर्फ विकल्प ही नहीं, बल्कि तेजी से विकसित हो रहे वैश्विक माहौल में आगे रहने का एक तरीका बन गया है. टेक्नोलॉजी भारत की ग्रोथ स्‍टोरी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कोटक टेक्नोलॉजी फंड टेक्नोलॉजी सेक्टर के बढ़ते महत्व के अनुरूप है और निवेशकों को टेक्नोलॉजी सेक्टर के ग्रोथ की क्षमता में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है. आकर्षक वैल्‍युएशन पर ग्रोथ दिखाने वाली कंपनियों पर फोकस के साथ, यह टेक्‍नोलॉजी फंड बॉटम-अप स्टॉक चुनने की स्‍ट्रैटेजी अपनाता है, जो बिना किसी मार्केट कैप के बंधन के इन-हाउस रिसर्च द्वारा समर्थित है.

Small Savings: आरडी में मंथली जमा करते हैं 10 हजार, स्कीम पूरी होने पर देख लें फायदा

मजबूत कैश फ्लो

कोटक टेक्नोलॉजी फंड की फंड मैनेजर और केएमएएमसी में हेड-इक्विटी रिसर्च, शिबानी कुरियन ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद भी, भारतीय आईटी कंपनियों ने मार्जिन प्रदर्शन, आरओई प्रोफाइल में ग्रोथ और हाई डिविडेंड भुगतान के साथ मजबूत कैश फ्लो (नकदी प्रवाह) प्रदान किया है (सोर्स: केएमएएमसी इंटरनल रिसर्च). हमारा लक्ष्य कोटक टेक्नोलॉजी फंड के साथ लंबी अवधि में अपने निवेशकों के लिए वैल्‍यू क्रिएशन को बढ़ावा देकर इसे कुशलतापूर्वक नेविगेट करना है.

एक्‍सपर्ट से सलाह लेकर निवेश करें

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने एक नोट में कहा कि पिछला प्रदर्शन भविष्य के परिणाम का संकेत नहीं है. निवेशकों को उत्पाद की उपयुक्तता निर्धारित करने के लिए अपने फाइनेंशियल एडवाइजर और टैक्स एडवाइजर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है. कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड किसी रिटर्न की गारंटी या वादा नहीं करती है. पोर्टफोलियो और इसकी संरचना बाजार की स्थितियों के आधार पर परिवर्तन के अधीन है. योजना की विस्तृत विशेषताओं के लिए, कृपया योजना सूचना दस्तावेज (एसआईडी) देखें.

Kotak Technology Fund New Fund Offer mutual funds