/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/12/KEeMHFqRP0fMNTYpYXv7.jpg)
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त के अलावा सीएम मोहन यादव पेंशन, रसोई गैस और संबल योजना से जुड़ी कुल 530 करोड़ की राशि भी जबलपुर के बरगी से जारी करेंगे. (Image: X/@JansamparkMP)
Ladli Bahna Yojana 25th Installment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के बरगी से लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त सिंगल क्लिक से जारी करेंगे. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) तकनीक के जरिए राज्य की लगभग 1.24 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,551.44 करोड़ की राशि भेजी जाएगी. अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए सीएम यादव ने यह जानकारी सोमवार की दी.
पेंशन, रसोई गैस और संबल योजना की राशि भी होगी जारी
लाड़ली बहनों को योजना की 25वीं किस्त जारी करने के साथ ही सीएम मोहन यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (CM Social Security Kalyani Scheme) के तहत 341 करोड़, गैस सिलेंडर रिफिल योजना (Gas Cylinder Refill Yojana) के लिए 39.14 करोड़ और मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना (Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana) के अंतर्गत 150 करोड़ की अप्रूव्ड राशि भी ट्रांसफर करेंगे. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार का बड़ा कदम है.
आज जबलपुर के बरगी से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त सहित विभिन्न योजनाओं का हितलाभ हितग्राहियों के खाते में सीधे अंतरित करूंगा।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 16, 2025
प्रदेश की हर नारी सशक्त हो और समाज का हर वर्ग समर्थ हो, यही तो हमारी सरकार का प्रण है... pic.twitter.com/W71p17CdYw
लाड़ली बहनों को आज मिलेगा पैसा
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों (Ladli Behna Yojana) को आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी करेगी. इससे पहले 24वीं किस्त के रूप में 15 मई 2025 को 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1,551.89 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक कुल 28,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 24 किस्तों में सीधे लाड़ली बहनों के खातों में भेजी जा चुकी है.
मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री व तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 28 जनवरी 2023 को राज्यभर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू किये जाने की घोषणा की गई. योजना की शुरुआत में लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाते थे, जिसे मोहन यादव के नेतृत्व वाली मौजूदा राज्य सरकार ने बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया.
सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के खाते में भी भेजेंगे 341 करोड़
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के बरगी से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 341 करोड़ की राशि भी जारी करेंगे. सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य की 18 साल से ऊपर की विधवा महिलाओं (कल्याणी) को हर महीने 600 रुपये की पेंशन सहायता दी जाती है. यह योजना साल 2018 से शुरू हुई है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और बेसहारा महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने में सहयोग प्रदान करना है.
गैस सिलेंडर रिफिल योजना के भी मिलेंगे पैसे
सीएम आज गैस सिलेंडर रिफिल योजना के तहत 39.14 करोड़ का राशि लाभार्थियों को जारी करेंगें. मध्यप्रदेश सरकार ने 1 सितंबर 2023 से गैस सिलेंडर रिफिल योजना शुरू की है, जिसके तहत उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है. यह सुविधा केवल उन्हीं महिलाओं को दी जाएगी जिनका नाम दोनों योजनाओं में दर्ज है और जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है. यह पहल रसोई खर्च कम करने और महिलाओं को आर्थिक राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
संबल योजना के लाभार्थियों को भी मिलेंगे पैसे
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव जनकल्याण संबल योजना के लाभार्थियों के खातों में भी 150 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो 4 लाख रुपये, और सामान्य मौत पर 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. अगर कोई व्यक्ति पूरी तरह अपंग हो जाए तो 2 लाख रुपये, और आंशिक अपंगता होने पर 1 लाख रुपये की मदद दी जाती है. अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) के लिए 5 हजार रुपये की सहायता भी दी जाती है.