/financial-express-hindi/media/media_files/sLzyzuaGwaZVUTiCzJNd.jpg)
MPPSC Examinations postponed: आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने अपनी दो अहम परीक्षाएं टालने का एलान किया है. (Image : Pixabay)
Two MPPSC Examinations postponed: आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने अपनी दो अहम परीक्षाएं टालने का फैसला किया है. बुधवार को कमीशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मध्य प्रदेश में होने वाली स्टेट सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन (State Service Preliminary Examination) 2024 और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन (State Forest Service Examination) 2024 को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया गया है.
लोकसभा चुनाव के कारण 28 अप्रैल को नहीं होंगी परीक्षाएं
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Madhya Pradesh Public Service Commission) के अधिकारी के मुताबिक राज्य में स्टेट सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षा और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा अब 28 अप्रैल 2024 को नहीं होंगी. अब ये परीक्षाएं देश भर में लोकसभा आमचुनावों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 23 जून 2024 को कराई जाएंगी. परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब इनके एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीखें भी बदल जाएंगी. अब इन दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्रतियोगियों को अपने एडमिट कार्ड देर से मिलेंगे. ये एडमिट कार्ड अब मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की वेबसाइट के माध्यम से 12 जून 2024 से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
मध्य प्रदेश में 4 चरणों में होने हैं लोकसभा चुनाव
दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाओं के कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के कारण हुए इस बदलाव का असर लाखों छात्रों पर पड़ेगा. देश की सभी लोकसभा सीटों के लिए आम चुनावों का एलान हो चुका है. लोकसभा के लिए होने वाले आगामी आम चुनाव (General Election 2024) में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे दौर का 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे दौर का 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है. वोटों की गिनती 4 जून को शुरू होगी. मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों के तहत - 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोट डाले जाने हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया आज यानी बुधवार 20 मार्च से शुरू भी हो चुकी है.