/financial-express-hindi/media/media_files/PQyayhNH7DRMgXlJVynj.jpg)
Amit Shah on Election : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी बिहार में पहली बार अपने सहयोगी दलों से ज्यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़कर ‘बिग ब्रदर’ की भूमिका निभाने जा रही है. (File Photo : ANI)
Amit Shah on 2024 Lok Sabha Elections : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी बिहार में पहली बार अपने सहयोगी दलों से ज्यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़कर ‘बिग ब्रदर’ यानी बड़े भाई की भूमिका निभाने जा रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि बीजेपी इस बार उत्तर प्रदेश में इस बार 2014 से भी ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की 42 में से 25 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का भरोसा भी जाहिर किया है. अमित शाह ने कहा कि दक्षिण भारतीय राज्यों और पंजाब समेत तमाम राज्यों में बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें जीतने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री ने यह तमाम बातें एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं.
यूपी में एतिहासिक प्रदर्शन का दावा
अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का भरोसा जाहिर करते हुए दावा किया कि आगामी आम चुनाव (General Election 2024) में पार्टी को उत्तर प्रदेश में 2014 से भी अधिक लोकसभा सीटें मिलेंगी. 2014 में बीजेपी ने यूपी की 80 में से 71 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि उसके सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थीं. इसके बाद हुए 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62 और सहयोगी दलों को 2 सीटें मिली थीं. अगर अमित शाह का दावा सच हुआ तो यह उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अब तक का सबसे जबरदस्त प्रदर्शन होगा.
बिहार में ‘बड़े भाई’ की भूमिका
बिहार लोकसभा चुनाव (LS Election 2024) का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है, जब बीजेपी राज्य में अपने सहयोगी दलों के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़कर ‘बड़े भाई’ की भूमिका निभाने जा रही है. बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच हुए सीटों के बंटवारे के अनुसार बीजेपी इस बार राज्य की कुल 40 लोकसभा सीटों में 17 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU)16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इनके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) व राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
वंशवादी दलों को सबक सिखाएगी जनता : अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि देश की जनता इस लोकसभा चुनाव में सभी वंशवादी पार्टियों को सबक सिखाने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच गठजोड़ की संभावना तलाशने के लिए बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि इस बारे में स्थिति अगले दो-तीन दिन में साफ हो जाएगी. ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) के साथ गठजोड़ के लिए जारी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को करना है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी एनडीए में रहे सभी राजनीतिक दलों को साथ लाना चाहती है.
दिलचस्प बात ये है कि अमित शाह एक तरफ देश में सभी वंशवादी-परिवारवादी पार्टियों को जनता द्वारा सबक सिखाए जाने की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल और बीजेडी जैसे दलों से गठजोड़ के प्रयास में लगी है, जिन्हें विपक्ष परिवारवादी दल बताता है. महाराष्ट्र में भी बीजेपी और एनसीपी का अजीत पवार गुट साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. जबकि बीजेपी बरसों तक अजीत परिवार को वंशवादी-परिवारवादी राजनीति का उदाहरण बताती रही है. आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी ने तेलुगु देसम पार्टी (TDP) के साथ हाथ मिलाया है, जिसे वंशवादी राजनीति से जोड़ा जा सकता है.