/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/TuZj2YF7q4Id7tJLZMYB.jpg)
7th July Muharram Holiday, 7th July public holiday: मुहर्रम पर क्या 7 जुलाई को देश भर में छुट्टी रहेगी? (Image : Freepik)
Muharram Holiday 2025 : When will Banks, School remain closed: इस साल मुहर्रम की तारीख को लेकर लोगों के मन में असमंजस है. कुछ सरकारी कैलेंडर में 6 जुलाई रविवार को मुहर्रम की छुट्टी बताई गई है, वहीं दूसरी ओर, अगर चांद एक दिन बाद दिखाई देता है, तो यह तारीख 7 जुलाई सोमवार को खिसक सकती है. ऐसे में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों की छुट्टी किस दिन होगी, यह तय होना अभी बाकी है. कई राज्यों में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन अंतिम फैसला चांद दिखने पर ही होगा.
Muharram Holiday 2025: क्यों टल सकती है मुहर्रम की तारीख?
मुहर्रम की तारीख इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तय होती है, जो चांद की स्थिति पर निर्भर करता है. इस्लामी नया साल भी इसी दिन से शुरू होता है. 2025 में मुहर्रम की संभावित तारीख 6 जुलाई (रविवार) है, लेकिन अगर चांद देर से दिखा तो यह 7 जुलाई (सोमवार) को भी हो सकती है. यही कारण है कि कई स्कूल और सरकारी संस्थान इस बारे में अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
Muharram Holiday in India : देश के किन राज्यों में हो सकती है छुट्टी?
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मुहर्रम मनाने वालों की आबादी अधिक है, इसलिए यहां मुहर्रम के दिन सरकारी छु्ट्टी घोषित होने की संभावना अधिक है. कुछ राज्यों में जिला स्तर पर भी इस छुट्टी का एलान होता है. ऐसे में अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने स्कूलों या स्थानीय शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Muharram Holiday 2025 : स्कूलों के कैलेंडर में कब है छुट्टी
ज्यादातर स्कूलों में जुलाई की शुरुआत में गर्मी की छुट्टियों के बाद कक्षाएं शुरू हो चुकी होती हैं. उत्तर भारत के स्कूलों में एकेडमिक सेशन शुरू हो चुका है. सीबीएसई (CBSE) ने 2025-26 का एकेडमिक कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया है, जिसमें मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई को बताई गई है, लेकिन उसमें भी यह साफ किया गया है कि छुट्टी की फाइनल तारीख चांद दिखाई देने के बाद ही तय होगी.
Muharram Holiday 2025 : क्या करें पेरेंट्स और छात्र?
मुहर्रम की तारीख तय होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि छुट्टी रविवार को होगी या सोमवार को. चूंकि यह एक गजटेड हॉलिडे है, इसलिए एक बार तारीख तय होने के बाद ज्यादातर संस्थान उस दिन बंद रहेंगे. अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों के स्कूल से मिलने वाले नोटिस पर ध्यान दें और लोकल प्रशासन की ओर से जारी की जाने वाली सूचनाओं का इंतजार करें.
Muharram Holiday 2025 : मुहर्रम का धार्मिक महत्व क्या है?
मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है और इसे बेहद पवित्र माना जाता है. खासतौर पर 10वां दिन जिसे 'आशूरा' कहा जाता है, बहुत अहम होता है. माना जाता है कि इसी दिन 680 ईस्वी में कर्बला की जंग के दौरान पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. शिया मुसलमान इस दिन गहरे शोक और मातम के साथ ताजिया और जुलूस निकालते हैं, जबकि सुन्नी मुस्लिम इस दिन रोजा रखकर इबादत करते हैं. मुहर्रम की तारीख हर साल चांद देखकर तय होती है. इस साल भी 6 या 7 जुलाई में से कौन-सी तारीख सही होगी, इसका फैसला चांद दिखाई देने के बाद हो जाएगा.