scorecardresearch

ELI Scheme : 2 साल में 3.5 करोड़ जॉब देने वाली योजना कैबिनेट में मंजूर, पहली नौकरी में मिलेगा 15,000 रुपये तक फायदा

ELI Scheme : केंद्रीय कैबिनेट ने 1.07 लाख करोड़ रुपये की ईएलआई स्कीम को मंजूरी दे दी है. 2 साल में 3.5 करोड़ जॉब देने के लक्ष्य के साथ पेश की गई इस योजना में पहली नौकरी पाने वालों को 15 हजार तक का फायदा मिलेगाा.

ELI Scheme : केंद्रीय कैबिनेट ने 1.07 लाख करोड़ रुपये की ईएलआई स्कीम को मंजूरी दे दी है. 2 साल में 3.5 करोड़ जॉब देने के लक्ष्य के साथ पेश की गई इस योजना में पहली नौकरी पाने वालों को 15 हजार तक का फायदा मिलेगाा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Cabinet approves 𝐄𝐋𝐈 𝐒𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞, ELI Scheme 2025, Employment Linked Incentive Scheme

Cabinet approves ELI Scheme: केंद्रीय कैबिनेट में ईएलआई स्कीम मंजूर किए जाने की जानकारी देते केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव. (Photo : PTI)

Cabinet approves ELI Scheme : देश में रोजगार को बढ़ावा देने और युवाओं को नौकरी के बेहतर अवसर देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने 1.07 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली एंप्लायमेंट लिंक्ड इनसेंटिव (Employment Linked Incentive - ELI) Scheme को हरी झंडी दी है. इस योजना के जरिए अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य है. खास बात यह है कि पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा, वहीं कंपनियों को भी नए कर्मचारियों को रखने पर इंसेटिव दिया जाएगा.

क्या है ELI Scheme?

ELI यानी एंप्लायमेंट लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम का मकसद है देश में अधिक से अधिक रोजगार के मौके तैयार करना, युवाओं की नौकरी पाने की क्षमता (employability) को बढ़ाना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा देना. यह योजना सभी सेक्टर्स में लागू होगी, लेकिन खास फोकस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर रहेगा. इस योजना को दो हिस्सों में बांटा गया है:

Advertisment

Also read : SGB Redemption: सोने पर 240% एब्सोल्यूट रिटर्न, ब्याज की कमाई अलग से! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Part A - पहली बार नौकरी करने वालों के लिए

स्कीम के पहले हिस्से में सरकार पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को EPF वेज के रूप में अधिकतम 15,000 रुपये तक की मदद देगी. यह रकम दो किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त 6 महीने की जॉब के बाद मिलेगी, जबकि दूसरी किस्त 12 महीने की सर्विस पूरी होने पर दी जाएगी. सरकार का अनुमान है कि इसका फायदा करीब 1.92 करोड़ युवाओं को मिल सकता है.

Also read : ITR Filing : फॉर्म 16 नहीं मिला तो न हों परेशान, इन डॉक्युमेंट्स की मदद से भी भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न

Part B - एंप्लॉयर्स के लिए

योजना के दूसरे हिस्से के तहत सरकार ऐसे एंप्लॉयर्स (Employers) को प्रोत्साहन देगी जो नए कर्मचारियों को कम से कम 6 महीने के लिए नौकरी पर रखते हैं. ऐसे हर नए कर्मचारी को नौकरी देने पर उन्हें हर महीने 3,000 रुपये तक की मदद दी जाएगी. यह मदद 2 साल तक मिलेगी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए यह मदद तीसरे और चौथे साल तक भी बढ़ाई जा सकती है.

Also read : SBI म्यूचुअल फंड का नया AI पावर्ड टूल लॉन्च, WhatsApp के जरिये निवेशकों की मदद करेगा ‘स्मार्ट असिस्ट’

ELI स्कीम पर कितना होगा खर्च 

इस योजना पर कुल मिलाकर 1.07 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इसमें से 99,446 करोड़ रुपये की रकम अगले दो सालों में खर्च की जाएगी ताकि नई नौकरियों को बढ़ावा दिया जा सके.

कब से लागू होगी ELI स्कीम

ELI स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ उन्हीं नौकरियों पर लागू होंगे जो 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच दी जाएंगी.

Also read : Mutual Fund Investing: निवेश के लिए खोज रहे हैं सही म्यूचुअल फंड? ये 10 बातें भूले तो हो जाएगी गलती

ELI स्कीम से किन्हें होगा फायदा

इस स्कीम के तहत उन नौजवानों को फायदा मिलेगा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये तक है. इससे न केवल युवाओं को आर्थिक मदद मिलेगी बल्कि कंपनियों को भी नए लोगों को नौकरी देने के लिए बढ़ावा मिलेगा.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर खास जोर

इस योजना में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर खास जोर दिया जा रहा है. इसमें कर्मचारियों को ज्यादा समय तक बनाए रखने के लिए अतिरिक्त इंसेंटिव दिए जाएंगे. इससे फैक्ट्रियों, प्रोडक्शन यूनिट्स और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

Lalit Modi Employment Epf