/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/30/aadhaar-mobile-update-pixabay-2025-06-30-20-27-18.jpg)
Aadhaar Mobile Update : आधार से लिंक मोबाइल नंबर बदलना है? जानिए क्या है सही तरीका (Image : Pixabay)
Aadhaar mobile number update 2025 : आजकल हर जरूरी सर्विस, चाहे वो बैंकिंग हो, सरकारी सब्सिडी या हेल्थकेयर, आधार से जुड़े मोबाइल पर मिलने वाले OTP वेरिफिकेशन पर निर्भर है. और आपके मोबाइल पर OTP तभी मिलेगा, जब आपका नंबर आधार के साथ सही तरीके से लिंक हो. ऐसे में अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है या पुराना नंबर बंद हो गया है, तो आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना बेहद जरूरी है.
क्या मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है?
क्या मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है? यह सबसे बड़ा सवाल है जो हर कोई पूछता है. तो इसका सीधा जवाब है—नहीं. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जरूरत होती है. इसलिए आप यह काम ऑनलाइन नहीं कर सकते. आपको इसके लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाना होगा या फिर पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं जिससे वहां वेटिंग टाइम कम हो जाए.
Also read : HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट, 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे ये बड़े बदलाव
अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए क्या चाहिए?
अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर हो, चाहे वह आधार से लिंक हो या नहीं. साथ ही उस डिटेल का डॉक्युमेंट भी होना चाहिए जिसे आप अपडेट करवाना चाहते हैं. मोबाइल नंबर के लिए किसी डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती, लेकिन बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी है.
Also read : PPF, SSY, NSC, SCSS की ब्याज दरों में क्या हुआ बदलाव? ये हैं 1 जुलाई से लागू लेटेस्ट रेट
अपॉइंटमेंट बुक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
- नेविगेशन के लिए अपनी भाषा सेलेक्ट करें
- फिर My Aadhaar > Get Aadhaar > Book an Appointment सेक्शन में जाएं.
- अब अपना शहर या पिन कोड दर्ज करें
- ‘Proceed to Book Appointment’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
- OTP जेनरेट करें,
- OTP डालकर नंबर वेरिफाई करें.
यह प्रॉसेस पूरी करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं.
Also read : NSE की निवेशकों को चेतावनी ! इस फ्रॉड वेबसाइट से रहें सावधान, वरना होगा भारी नुकसान
कितने दिनों में अपडेट हो जाएगा नया मोबाइल नंबर?
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होने में आमतौर पर 2 से 4 हफ्ते का समय लगता है. आप इसे UIDAI की वेबसाइट पर जाकर URN नंबर के जरिए ट्रैक भी कर सकते हैं.
फीस कितनी लगेगी?
अगर आप केवल मोबाइल नंबर अपडेट करवा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी. लेकिन अगर आप इसे अपने बायोमेट्रिक डेटा के साथ अपडेट के साथ करवा रहे हैं, तो इसके लिए अलग से कोई फीस नहीं लगेगी.
आधार में मोबाइल या ईमेल कैसे करें वेरिफाई?
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप ‘Verify Email/Mobile Number’ पर क्लिक करें. इसके बाद अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें, फिर सबमिट करें. इससे आप जान सकते हैं कि आधार में कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है और वह वेरिफाइड है या नहीं.
आधार से सही मोबाइल नंबर लिंक होना क्यों जरूरी है?
UIDAI का कहना है कि सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं, सब्सिडी, पेंशन, बीमा, बैंकिंग, टैक्सेशन, शिक्षा, हेल्थकेयर जैसी तमाम जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का सही ढंग से लिंक होना जरूरी है. और यह तभी मुमकिन है जब आपका मोबाइल नंबर आपके आधार डेटाबेस में सही तरीके से दर्ज हो. तो अगर आपने अब तक आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है या पुराना नंबर अब काम नहीं कर रहा, तो जल्द से जल्द आधार सेवा केंद्र जाकर यह जरूरी काम पूरा कर लें.