/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/05/mumbai-police-alert-2025-09-05-13-11-38.jpg)
मुंबई में दहशत, 34 ‘मानव बम’ और 400 किलो RDX की धमकी से पुलिस सतर्क Photograph: (Image: IE File)
Mumbai Police on Alert after Threat Message: मुंबई इस वक्त दहशत के साए में है. शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आए एक धमकी भरे मैसेज ने पूरे शहर की नींद उड़ा दी. मैसेज में दावा किया गया कि 34 गाड़ियों में “मानव बम” लगाए गए हैं, जिनमें कुल 400 किलो आरडीएक्स रखा गया है और जल्द ही ऐसा धमाका होगा जो पूरे शहर को हिला देगा. मैसेज भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-जिहादी से जुड़ा बताया और यह भी कहा कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में दाखिल हो चुके हैं.
धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. खास बात यह है कि यह धमकी उस समय आई है जब शहर में अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद जैसे बड़े त्योहारों की तैयारियां चल रही हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मैसेज अक्सर हेल्पलाइन पर मिलते रहते हैं. ज्यादातर मामले या तो मानसिक रूप से परेशान लोगों की हरकत साबित होते हैं या शराब के नशे में भेजे जाते हैं. इसके बावजूद हर बार पुलिस को तय प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई करनी पड़ती है.
अधिकारियों ने बताया कि यदि धमकी में किसी विशेष जगह का जिक्र हो तो तुरंत वहां लोगों को खाली कराया जाता है और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से पूरी जांच की जाती है. मौजूदा मामले में किसी स्थान का जिक्र नहीं है, लेकिन पुलिस उस नंबर को ट्रैक कर रही है. जल्द ही मैसेज भेजने वाले की पहचान की जाएगी और उसके खिलाफ स्थानीय थाने में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू होगी.
Also read : Tax Refund : 2 से 4 घंटे में आ रहा है रिफंड, आपका क्यों हो रहा लेट, क्या करें