scorecardresearch

Namo Bharat: पीएम मोदी ने नमो भारत रैपिड रेल को दिखाई हरी झंडी, वंदे भारत आधारित देश के पहले मेट्रो टेन की खासियत

Ahmedabad Bhuj Vande Metro: देश के पहले वंदे मेट्रो का नाम उद्घाटन से कुछ घंटे पहले बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' रखा गया. अपने तरह का ये अनोखा ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच 360 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी.

Ahmedabad Bhuj Vande Metro: देश के पहले वंदे मेट्रो का नाम उद्घाटन से कुछ घंटे पहले बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' रखा गया. अपने तरह का ये अनोखा ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच 360 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vande Metro PIB

Bhuj Ahmedabad Vande Metro: नमो भारत रैपिड रेल 6 घंटे से कम समय में भुज से अहमदाबाद के बीच 359 किमी तय करेगी. (Image: PIB)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से भुज के बीच चलेगी. कवच, ऑटो अलार्म, वैक्युम इवैक्युएशन टॉयलेट जैसी तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस रैपिड रेल में 12 कोच हैं. इसमें 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. अपने तरह की देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल वंदे भारत एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर तैयार की गई है.

आज उद्घाटन से पहले रेल मंत्रालय ने अहमदाबाद-भुज नमो भारत रैपिड रेल के नाम में बदलाव किया था. पहले रैपिड रेल का नाम वंदे मेट्रो रखा गया था. जिसे बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया. अहमदाबाद से भुज के बीच चलने वाली ये ट्रेन 360 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी.

Advertisment

Also read : Subhadra Yojana : महिलाओं को 10 हजार रुपये मिलेगा सालाना, पीएम मोदी 17 सितंबर को करेंगे स्कीम की शुरूआत, फुल डिटेल

Bhuj Ahmedabad Vande Metro: टाइमिंग और किराया 

नमो भारत रैपिड रेल के चलने से अहमदाबाद से भुज के बीच की दूरी को 6 घंटे से कम समय में तय किया जा सकेगा. कल यानी 17 सितंबर पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर आम लोगों के लिए यह ट्रेन अहमदाबाद से खुल जाएगी. नमो भारत रैपिड रेल अहमदाबाद से भुज के बीच 359 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. इस रूट पर चलने के दौरान ये ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी.

यह भुज से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर छूटेगी और सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी. यात्री 500 रुपये से कम में अहमदाबाद से भुज के बीच सफर कर सकेंगे. रेलवे ने रैपिड रेल का किराया 455 रुपये तय किया है.

रैपिड रेल का उद्देश्य 'इंटरसिटी कनेक्टिविटी' को बढ़ाना है. रेल मंत्रालय के अनुसार, जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वहीं नमो भारत ट्रेन अहमदाबाद को उसके आसपास के शहरों से जोड़ेगी. रैपिड रेल में कई नई सुविधाएं हैं. आइए जानते हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस के समान प्लेटफॉर्म पर विकसित, वंदे मेट्रो ट्रेन एक स्व-चालित ट्रेन सेट है जिसे कम दूरी वाले शहरों के बीच सफर के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटे है. जबकि वंदे मेट्रो ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटे होगी. वहीं अहमदाबाद से भुज के बीच कल से शुरू हो रही वंदे मेट्रो की अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

क्या है नमो भारत रैपिड रेल की खासियत

नमो भारत रैपिड रेल यानी वंदे मेट्रो अहमदाबाद और भुज के बीच 360 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. यह ट्रेन कुल 9 स्टेशनों पर रुकेगी. नमो भारत रैपिड रेल अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

ट्रेन में 12 एसी कोच होंगे जिनमें सेंट्रली कंट्रोल्ड ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, मॉड्यूलर इंटीरियर, एलईडी लाइटिंग, वैक्यूम तकनीक से लैस टॉयलेट, रूट मैप इंडिटेकटर, पैनोरमिक विंडो, सीसीटीवी, फोन चार्जिंग प्वाइंट्स और धुआं / आग जैसे हालात में ऑटो अलर्ट और एयरोसोल बेस्ड आग बुझाने के लिए सिस्टम होंगे.

Also read : HDFC MF NFO: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के लेटेस्ट एनएफओ की क्या है खूबी, किन्हें करना चाहिए निवेश?

रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया कि नमो भारत रैपिड रेल में धुआ-आग जैसे हालात में ऑटो अलार्म, आग पर काबू पाने के लिए एयरोसोल आधारित सिस्टम के अलावा टक्कर से बचने के लिए कवच जैसी एडवांस सेफ्टी फीचर और इमरजेंसी लाइट्स से लैस होगी.

मंत्रालय के अनुसार, सबअर्बन ट्रेनों की तुलना में वंदे मेट्रो के कोचेज माडर्न और  इजेक्टर बेस्ड वैक्यूम निकासी शौचालय (ejector-based vacuum evacuation toilets) देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि इन ट्रेन को 3 से 4 घंटे की आरामदायक सफर के लिए डिजाइन किया गया है. वंदे ट्रेन 150 किमी के दायरे में आने वाले सभी शहरों को कनेक्ट करेगी और इन इलाकों में बसे लोगों के ट्रेन सफर को आसान बनाएगी.

अपने गृह राज्य यात्रा के दौरान पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेनों का भी उद्घाटन करेंगे जो कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापत्तनम सहित मार्गों पर संचालित होंगी. पीएमओ की विज्ञप्ति के अनुसार, पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी.

Railways Railway Ministry Indian Railways Western Railway