/financial-express-hindi/media/media_files/kLTji3oehX96jzl6oAdB.jpg)
Subhadra Yojana to Launch : पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को यानी अपने जन्म दिन के अवसर पर सुभद्रा योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं. (PTI)
Subhadra Yojana Details : पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को यानी अपने जन्म दिन के अवसर पर सुभद्रा योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से सुभद्रा योजना के तहत योग्य महिलाओं को 2 किस्त में 10 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. यह आर्थिक सहायता 5 साल तक दी जाएगी, यानी कुल 50 हजार रुपये इसके तहत दिए जाएंगे. सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की खास स्कीम है. पीएम मोदी इस योजना की शुरूआत भुवनेश्वर से करेंगे.
हर साल 10 हजार की सहायता
इस योजना के तहत महिलाओं को साल में दो बार 5-5 हजार रुपया मिलेगा, यानी एक साल में 10 हजार रुपये. यह लाभ 5 साल तक मिलेगा. सुभद्रा योजना के जरिए ओडिशा सरकार महिलाओं को डेबिट कार्ड मुहैया करवाएगी. हर एक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में जो महिलाएं सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगी, उनमें से 100 महिलाओं को सरकार एक्स्ट्रा 500 भी योजना के तहत देगी.
Subhadra Yojana की योग्यता
सुभद्रा योजना के तहत लाभ 21 साल से 60 साल तक की उम्र वाली महिलाओं को मिलेगा. यानी इसमें कम से कम 21 साल और अधिकतम 60 साल की लिमिट है. यानी लाभार्थी का जन्म दिवस 2 जुलाई 1964 से 1 जुलाई 2003 के बीच होना चाहिए. इस तरह से राज्य की एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को यह लाभ मिलेगा. इसमें आवेदन करने वाली महिला को ओडिशा राज्य की निवासी होना चाहिए.
Subhadra Yojana : किसे नहीं मिलेगा फायदा
- किसी भी सरकारी योजना जैसे पेंशन, छात्रवृत्ति आदि के तहत 1,500 रुपये या अधिक मासिक या 18,000 रुपये या अधिक वार्षिक सहायता पाने वाली महिलाएं योग्य नहीं होंगी.
- अगर वह महिला या उसके परिवार का कोई सदस्य संसद या विधानसभा का वर्तमान या पूर्व सदस्य है.
टैक्स देने वाली महिलाएं आवेदन नहीं कर सकती हैं. - किसी भी शहरी स्थानीय निकाय या पंचायती राज संस्था की निर्वाचित जन प्रतिनिधि है तो आवेदन नहीं कर सकती है.
- राज्य या केंद्र सरकार के किसी उपक्रम/बोर्ड/स्थानीय निकाय/संगठन का अस्थायी या स्थायी कर्मचारी या पेंशनर होने पर.
- किसी सरकारी विभाग/उपक्रम/बोर्ड/केंद्र सरकार/राज्य सरकार का चयनित सदस्य होने पर.
अगर महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि और 10 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि हो. - अगर महिला के पास ट्रैक्टर, मिनी ट्रक, छोटे कमर्शियल वाहन या किसी अन्य हल्के वाहन को छोड़कर कोई चार पहिया वाहन है.
आवेदनक फॉर्म यहां है उपलब्ध
इस योजना का फाॅर्म महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों, ब्लॉक ऑफिस, मो-सेवा केंद्रों और जन सेवा केंद्रों में मिलेगा. इसके लिए महिलाओं को कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा. योजना की निगरानी के लिए सरकार 'सुभद्रा सोसाइटी' गठित करेगी, जो महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत काम करेगी.
SIP को दें टॉप अप की ताकत, 15 साल बाद हर साल 25 लाख बढ़ेगी आपकी दौलत, यही है कंपाउंडिंग का जादू
आवेदनक के लिए क्या जरूरी
- आधार कार्ड/आधार
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर उसके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए.
- लाभार्थी के पास डीबीटी बैंक खाता होना चाहिए.
सुभद्रा योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से या ब्लॉक ऑफिस या मो-सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र से फार्म प्राप्त करना होगा. इसके लिए महिलाओं को अलग से कोई पैसे नहीं चुकाने होंगे. फॉर्म भर के संबंधित दस्तावेजों के साथ उसे आंगनबाड़ी केंद्र या ब्लॉक ऑफिस में जमा करवाना होगा.