scorecardresearch

NFO Alert: HDFC म्यूचुअल फंड के लेटेस्ट एनएफओ की क्या है खूबी, किन्हें करना चाहिए निवेश?

NFO Alert: HDFC Nifty Large Midcap 250 Index Fund में सब्सक्रिप्शन 20 सितंबर से खुल रहा है और 4 अक्टूबर तक जारी रहेगा. क्या आपको इसमें करना चाहिए निवेश?

NFO Alert: HDFC Nifty Large Midcap 250 Index Fund में सब्सक्रिप्शन 20 सितंबर से खुल रहा है और 4 अक्टूबर तक जारी रहेगा. क्या आपको इसमें करना चाहिए निवेश?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Aditya Birla Sun Life NFO, Target Maturity Fund, NBFC-HFC bonds, AAA-rated bonds, NFO subscription, mutual fund investment, आदित्य बिरला सनलाइफ NFO

HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है. (Image : )

NFO Alert: HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund : देश के रिटेल इनवेस्टर्स को इक्विटी मार्केट में निवेश करने के नए मौकों की तलाश हमेशा रहती है. HDFC म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर (NFO) ऐसा ही एक नया अवसर मुहैया कराने का वादा कर रहा है. HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स (Nifty LargeMidcap 250 Index) को ट्रैक करती है. यह फंड निवेशकों को भारत की ग्रोथ स्टोरी से जुड़ी बड़ी और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करने का मौका देता है. यह फंड किन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, इस पर आगे बात करेंगे, लेकिन पहले देखते हैं इस NFO की बड़ी बातें.

HDFC MF के नए NFO की खास बातें 

  • फंड का नाम: HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund
  • कैटेगरी: इक्विटी - इंडेक्स
  • बेंचमार्क: Nifty LargeMidcap 250 Index (TRI)
  • ओपनिंग डेट: 20 सितंबर, 2024
  • क्लोजिंग डेट: 4 अक्टूबर, 2024
  • न्यूनतम निवेश : 100 रुपये
  • रिस्क लेवल: बहुत अधिक (Very High)
  • फंड मैनेजर: नीरमन मोराखिया और अरुण अग्रवाल
Advertisment

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड के रिटायरमेंट प्लान ने 5 साल में दिया बेस्ट रिटर्न, 10 हजार की SIP से ऐसे बना 16 लाख का फंड

HDFC MF NFO का उद्देश्य

HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड का उद्देश्य निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक करना है, जिसमें निवेशकों को बड़ी और मिडकैप कंपनियों का संतुलित पोर्टफोलियो मिलता है. इस इंडेक्स में NSE पर लिस्टेड टॉप 100 लार्जकैप और 150 मिडकैप कंपनियां शामिल होंगी. लार्ज और मिडकैप, दोनों कंपनियों में निवेश की वजह से इस फंड में निवेशकों को स्थिरता और ग्रोथ का संतुलन मिलेगा. यह इंडेक्स फंड भारत की 250 प्रमुख कंपनियों को कवर करता है, जो विभिन्न सेक्टर्स से हैं, जिससे निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी हिस्सों में हिस्सेदारी करके देश की आर्थिक तरक्की का फायदा उठाया जा सके.

Also read : LIC MF NFO: एलआईसी म्यूचुअल फंड एनएफओ के दौरान मिलेगी ऑटो स्विच की सुविधा, निवेशकों को क्या होगा फायदा?

इस फंड में क्यों कर सकते हैं निवेश

1.डायवर्सिफिकेशन (Diversification):  इस फंड के जरिए निवेशक 250 लार्ज और मिडकैप कंपनियों में निवेश कर सकते हैं, जिससे न सिर्फ जोखिम को कम करने में मदद मिलती है, बल्कि ग्रोथ का मौका भी मिलता है.

 2.ब्रॉड मार्केट रिप्रेजेंटेशन: HDFC निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड में निवेश करके निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख और उभरते सेक्टर्स में हिस्सेदारी ले सकते हैं.

3.कम लागत (Cost Efficiency):  यह एक इंडेक्स फंड है, जिसके कारण इसका एक्सपेंस रेशियो काफी कम रहने की उम्मीद है. जिससे इसमें निवेश करना दूसरे एक्टिवली मैनेज्ड फंड्स की तुलना में निवेशकों के लिए किफायती रहेगा.

4.आसानी से निवेश (Ease of Investment): इंडेक्स फंड होने की वजह से इस स्कीम में निवेश करना और इसके प्रदर्शन को ट्रैक करना आसान है. इसमें बार-बार मॉनिटरिंग या एक्टिव मैनेजमेंट की जरूरत नहीं पड़ती.

Also read : Mutual Fund Toppers : इक्विटी फंड के 14 चैम्पियन ! 5 साल में इन स्कीम ने अपनी कैटेगरी में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

इस फंड में किसे करना चाहिए निवेश?

HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund में निवेश के बारे में उन निवेशकों को विचार करना चाहिए जो:

  • अपने निवेश पर लंबी अवधि में ग्रोथ चाहते हैं और इसके लिए लार्ज एंड मिडकैप कंपनियों में संतुलित निवेश करने में दिलचस्पी रखते हैं.
  • यह उन निवेशकों के लिए सही विकल्प है जो कम लागत वाली पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी पर भरोसा करते हैं, जहां फंड मैनेजर के एक्टिव इन्वॉल्वमेंट की जरूरत न हो.
  • वे निवेशक जो एक ऐसे डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करना चाहते हैं, जिसमें लार्ज-कैप कंपनियों की स्थिरता और मिडकैप कंपनियों की ग्रोथ दोनों का फायदा मिल सके.

Also read : SBI Contra Fund ने 5 साल में दिया 32% से ज्यादा सालाना रिटर्न, कैसा है पोर्टफोलियो, किनके लिए सही है ये स्कीम?

रिस्क को ध्यान में रखकर लें फैसला

HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो भारत की ग्रोथ स्टोरी का फायदा उठाना चाहते हैं. लार्ज और मिडकैप कंपनियों के संतुलित पोर्टफोलियो में निवेश के कारण यह स्कीम लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकती है. लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इस फंड को वेरी हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है. लिहाजा, इसमें उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए जो लंबी अवधि में ग्रोथ के लिए यह रिस्क लेने को तैयार हैं. यानी इस फंड में निवेश से पहले निवेशकों को अपने आर्थिक लक्ष्यों (Financial Goals) के साथ ही साथ अपनी रिस्क उठाने की क्षमता (Risk Tolerance) को भी ध्यान में रखना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है,किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है.निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Nfo HDFC Mutual Fund Mutual Fund Hdfc