scorecardresearch

नवरात्रि में उज्ज्वला योजना को मिला विस्तार, फ्री में बटेंगे 25 लाख नए गैस कनेक्शन, कौन उठा सकेगा फायदा?

नवरात्रि में पीएम उज्ज्वला योजना को सरकार ने विस्तार दिया है. जिसके तहत देशभर में 25 लाख नए गैस सिलेंडर फ्री में लाभार्थियों को दिए जाएंगे. इसके साथ ही देश में उज्ज्वला लाभा्थियों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी.

नवरात्रि में पीएम उज्ज्वला योजना को सरकार ने विस्तार दिया है. जिसके तहत देशभर में 25 लाख नए गैस सिलेंडर फ्री में लाभार्थियों को दिए जाएंगे. इसके साथ ही देश में उज्ज्वला लाभा्थियों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ujjwala Yojana, PM Ujjwala

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसी सोमवार को पीएम उज्ज्वला योजना के विस्तार की जानकारी दी.(Image: X/)

PM Ujjwala Yojana Expanded with 25 Lakh Free LPG Connection: नवरात्रि में पीएम उज्ज्वला योजना को सरकार ने विस्तार दिया है. जिसके तहत देशभर में 25 लाख नए गैस सिलेंडर फ्री में लाभार्थियों को दिए जाएंगे. इसके साथ ही देश में उज्ज्वला लाभा्थियों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने एक X पोस्ट में कहा - योजना के लाखों लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा, रेगुलेटर मिल सके इसके लिए सरकार हर कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी.

एक्स पर किए पोस्ट में केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि नवरात्र की शुरुआत पर यह कदम साबित करता है कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को देवी दुर्गा के समान सम्मान देते हैं. उज्ज्वला योजना ने रसोई को धुएं से मुक्त करने के साथ करोड़ों महिलाओं की सेहत और जीवन में बदलाव लाया है. पुरी ने कहा कि यह योजना अब देश में एक क्रांति बन चुकी है, जो हर कोने तक पहुंच चुकी है.

Advertisment

पोस्ट में आगे केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मोदी सरकार द्वारा 300 रुपये की सब्सिडी के कारण देशभर में 10.33 करोड़ से ज्यादा परिवारों का एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 553 रुपये में रिफिल होता है, जो दुनिया के अन्य एलपीजी उत्पादक देशों की कीमतों से भी कम है. इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को बधाई दी और कहा कि योजना के विस्तार से नारी सशक्तिकरण को और बल मिलेगा.

Also read : नवरात्रि में उज्ज्वला योजना को मिला विस्तार, फ्री में बटेंगे 25 लाख नए गैस कनेक्शन, कौन उठा सकेगा फायदा?

क्या है पीएम उज्ज्वला योजना?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) भारत सरकार की एक सामाजिक कल्याण योजना है, जिसका उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे (BPL) परिवारों की रसोई को साफ और सुरक्षित ऊर्जा से जोड़ना है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है, ताकि वे पारंपरिक लकड़ी, कोयला या भूसा जलाने वाले चूल्हों के बजाय साफ-सुथरे गैस चूल्हे का इस्तेमाल कर सकें.

उज्ज्वला योजना मई 2016 में शुरू हुई थी. शुरुआत में 8 करोड़ मुफ्त कनेक्शन का लक्ष्य था, जो 2019 में पूरा हुआ. अगस्त 2021 में उज्ज्वला 2.0 शुरू की गई. अब तक देशभर में 10.33 करोड़ से ज्यादा परिवारों को लाभ मिला है. नए फैसले के बाद यह संख्या 10.58 करोड़ हो जाएगी.

Also read : Dadasaheb Phalke: मलयालम एक्टर मोहनलाल को मिला दादा साहेब फाल्के सम्मान, शाहरुख, विक्रांत और रानी मुखर्जी ने भी जीता नेशनल अवार्ड

नए कनेक्शन में सिलेंडर और चूल्हा फ्री

सरकार ने 25 लाख नए फ्री कनेक्शन के लिए 512.5 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. एक कनेक्शन की लागत 2,050 रुपये होगी, जिसमें सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप, इंस्टॉलेशन और गैस बुकलेट शामिल हैं. पहला सिलेंडर और चूल्हा भी मुफ्त मिलेगा, यानी लाभार्थी को एलपीजी कनेक्शन, पहली रीफिल और स्टोव के लिए कोई खर्च नहीं करना होगा.

कौन उठा सकेगा फायदा?

  • लाभ पाने के लिए महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और परिवार में पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  • आवेदन ऑनलाइन या पास के एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास KYC और जरूरी दस्तावेज देकर किया जा सकता है.
  • पूरी प्रक्रिया को टेक्नोलॉजी के जरिए मॉनिटर किया जाता है.
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana