scorecardresearch

Haryana New CM: नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, रणजीत सिंह चौटाला, कंवर पाल सहित इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

Haryana New CM: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी अब राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्य के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद उन्हें राजभवन में राज्यपाल ने शपथ दिलाई.

Haryana New CM: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी अब राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्य के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद उन्हें राजभवन में राज्यपाल ने शपथ दिलाई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Haryana New CM Nayab Singh Saini

Nayab Singh Saini to be New Haryana CM: हरियाणा के गुरुग्राम में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते नायब सिंह सैनी. (Photo : X/@ANI)

Nayab Singh Saini to be New Haryana CM: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी अब राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. उनकी सरकार में मूलचंद शर्मा, कंवर पाल गुर्जर, रणजीत सिंह चौटाला, जयप्रकाश दलाल को मंत्री बनाया गया है. नायब सिंह सैनी को सूबे की कमान सौंपने के फैसले का एलान बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के थोड़ी ही देर बाद किया गया. उन्होंने सीएम पद की शपथ लेने पर राज्य के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. चंडीगढ़ में बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के इस फैसले का एलान पार्टी के एमएलए कृष्ण लाल मिड्ढा ने किया. ओबीसी नेता नायब सिंह सैनी फिलहाल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. अब चर्चा यह है कि मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी लोकसभा चुनाव लड़ाने वाली है. 

राज्य विधानसभा में क्या है दलों की स्थिति

हरियाणा की 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक हैं. इनके अलावा पार्टी को पांच निर्दलीय विधायकों और हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है. चर्चा यह भी है कि जेजेपी के 10 में से 4-5 विधायक चौटाला का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं. खट्टर के इस्तीफा देने से पहले 10 विधायकों वाली जेजेपी सरकार से समर्थन वापस ले चुकी थी. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला खट्टर सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहे. लेकिन बीजेपी ने जब जेजेपी को लोकसभा चुनाव में हरियाणा की एक भी सीट देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. यह खबर आने के कुछ ही देर बाद मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. हरियाणा विधानसभा में एक विधायक इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के भी हैं, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि नए हालात में वे किसके साथ हैं. 

Advertisment

Also read : CAA Online Portal: सीएए के तहत आने वालों को मिलेगी नागरिकता, नया पोर्टल लॉन्च, मोबाइल ऐप भी जल्द, देखिए डिटेल

2019 लोकसभा चुनाव में 3.83 लाख वोट से जीते थे सैनी

कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी को पिछले साल अक्टूबर में हरियाणा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. नायब सिंह सैनी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता निर्मल सिंह को 3.83 लाख से ज्यादा मतों से हराकर शानदार जीत हासिल की थी. सैनी 2014 में पहली बार विधायक चुने गए थे, जिसके बाद वे खट्टर सरकार में मंत्री भी रहे. उन्हें मनोहर लाल खट्टर का विश्वासपात्र माना जाता है. हरियाणा की आबादी में सैनी जाति की हिस्सेदारी लगभग 8 प्रतिशत है, जिसकी कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, हिसार और रेवाड़ी जिलों में पर्याप्त उपस्थिति है. माना जा रहा है कि सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की वजह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लाभ हो सकता है. नायब सैनी 1996 से हरियाणा में बीजेपी के संगठनात्मक कामों से जुड़े रहे हैं. 2000 तक उन्होंने राज्य महासचिव के साथ मिलकर काम किया. 2002 में वे अंबाला में भाजपा की युवा इकाई के जिला महासचिव बनाए गए. 2005 में उन्हें पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया. 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि जेजेपी ने आप के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था.

Nayab Singh Saini Haryana