scorecardresearch

Delhi heat: क्या दिल्ली में वाकई 52.9 डिग्री पर पहुंचा पारा? मौसम विभाग कर रहा है जांच

Delhi Temperature at 52.9: दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो देश में अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. मौसम विभाग ने अब इस रिकॉर्ड तोड़ तापमान की जांच करने की बात कही है.

Delhi Temperature at 52.9: दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो देश में अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. मौसम विभाग ने अब इस रिकॉर्ड तोड़ तापमान की जांच करने की बात कही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi Heatwave, Delhi sizzles, Delhi Temperature, 49.9 degree Celsius, Mungeshpur weather station, Met dept, Mungeshpur, data sensors, दिल्ली में गर्मी, दिल्ली में पारा 52 डिग्री के पार, मुंगेशपुर, दिल्ली में लू, दिल्ली हीटवेव

Delhi @52.9 Degrees : दिल्ली में गर्मी का पारा बुधवार को क्या वाकई 52 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है? मौसम विभाग अब इसकी जांच कर रहा है. (Photo : AP)

Delhi Heatwave | Delhi Weather : Is It Really 52.9 Degrees In Delhi : दिल्ली में गर्मी का पारा क्या वाकई 52 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है? यह सवाल अब दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में उठ रहा है. वजह है दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को दर्ज किया गया 52.9 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान, जो भारत में अब तक किसी भी जगह पर दर्ज किया गया सबसे ऊंचा तापमान है. गर्मी के इस रिकॉर्डतोड़ आंकड़े के सामने आने से मौसम विभाग भी इतना चौंक गया है कि उसने अपने वैज्ञानिकों को इस आंकड़े की प्रामाणिकता की जांच करने को कहा है.

सफदरजंग सेंटर में भी 80 साल का सबसे ऊंचा तापमान

दिल्ली के सफदरजंग सेंटर में भी बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 80 साल का सबसे ऊंचा स्तर है. यह 1944 के बाद से स्टेशन द्वारा दर्ज किया गया सबसे ऊंचा तापमान था, जो साल के इस समय में अपेक्षित औसत तापमान की तुलना में 6 डिग्री अधिक था. लेकिन यह तापमान भी हरियाणा की सीमा से लगे दिल्ली के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित मुंगेशपुर के सेंटर में दर्ज 52.9 डिग्री तापमान से काफी कम था. मौसम विभाग का सफदरजंग सेंटर ही पूरी राजधानी के लिए मौसम का मार्कर माना जाता है. इसके अलावा बुधवार को नजफगढ़ स्टेशन पर 49.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि पूसा रोड पर 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Advertisment

Also read : PAN Aadhaar Linking: ज्यादा टैक्स नहीं भरना चाहते तो 31 मई तक लिंक करें अपना आधार-पैन, आयकर विभाग ने जारी किया रिमाइंडर

आईएमडी कर रहा डेटा और सेंसर की जांच 

भारतीय मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, "दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान शहर के विभिन्न हिस्सों में 45.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 49.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मुंगेशपुर में अन्य स्टेशनों की तुलना में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ऐसा स्थानीय कारणों या सेंसर में एरर की वजह से भी हो सकता है. आईएमडी इस रीडिंग के डेटा और सेंसर की जांच कर रहा है." आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को मौसम केंद्र पर डेटा की पुष्टि करने के लिए आईएमडी की एक टीम भेजी गई थी. मुंगेशपुर की रीडिंग को बाद में शहर के मौसम बुलेटिन से हटा लिया गया था, लेकिन देर शाम के अपडेट बुलेटिन में इसे फिर से बहाल कर दिया गया.

आईएमडी दिल्ली में 20 मौसम केंद्र चलाता है, जिनमें से 15 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (AWS) हैं, जिनमें मुंगेशपुर भी शामिल है. मुंगेशपुर के पास का दूसरा सबसे करीबी वेदर स्टेशन नरेला में करीब 16 किलोमीर दूर है, जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को मुंगेशपुर और नरेला दोनों ने 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था.

Also read : पीएम मोदी का दावा, फिल्म बनने से पहले महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता था, कांग्रेस का तीखा पलटवार

मुंगेशपुर में दर्ज हैं 2022 से अब तक के आंकड़े 

मुंगेशपुर में मौजूद ऑटोमैटिक स्टेशन से अलग सफदरजंग एक मैनुअल सेंटर है, जहां हर तीन घंटे में मैन्युअल रूप से ऑब्जर्वेशन लिए जाते हैं.  ऑटोमैटिक मौसम स्टेशन, देश भर में स्थापित IMD के 800 स्टेशनों के नेटवर्क का बड़ा हिस्सा हैं, जहां इंसानी दखल के बिना मौसम के पैरामीटर्स रिकॉर्ड करके भेजे जाते हैं. मुंगेशपुर मौसम केंद्र में 2022 से अब तक के आंकड़े उपलब्ध हैं और 52.9 डिग्री सेल्सियस यहां दर्ज किया गया अब तक का सबसे ऊंचा तापमान है.

Also read : पिछले 4 चुनावी साल में बाजार का मिजाज, नतीजों के बाद पहले और बाद कैसा रहा निफ्टी 50 का हाल?

लगातार चौथे दिन लू की स्थिति दर्ज

बुधवार को सफदरजंग मौसम विज्ञान केंद्र में लगातार चौथा दिन हीटवेव यानी लू की स्थिति में रहा. आईएमडी लू की स्थिति तब मानता है, जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे अधिक होता है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछली बार इससे ज्यादा अधिकतम तापमान 29 मई 1944 को 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Delhi Weather Delhi Heatwave