scorecardresearch

Low Risk Investment : आर्बिट्राज फंड दिला सकते हैं लो रिस्क में FD जैसा रिटर्न, बाजार के उथल पुथल में बेहतर विकल्प

Volatile Market : शेयर बाजार में सितंबर 2024 के बाद से ही उथल पुथल है. सेंसेक्स और निफ्टी सहित दूसरे इंडेक्स में भी खासी गिरावट आ चुकी है. बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और इसके बारे में कुछ भी अनुमान लगाना एक्सपर्ट के लिए भी मुश्किल हो रहा है.

Volatile Market : शेयर बाजार में सितंबर 2024 के बाद से ही उथल पुथल है. सेंसेक्स और निफ्टी सहित दूसरे इंडेक्स में भी खासी गिरावट आ चुकी है. बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और इसके बारे में कुछ भी अनुमान लगाना एक्सपर्ट के लिए भी मुश्किल हो रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Arbitrage Funds, Low Risk Investment, Arbitrage Funds Return, Safe Investment, Stock Market Volatility, Safe Investment

Arbitrage Funds : आर्बिट्राज फंड उन निवेशकों के लिए लीडर के रूप में उभर रहे हैं, जो लंबी अवधि के निवेश के लिए पैसा लगाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. (Pixabay)

Arbitrage Mutual Fund : शेयर बाजार में सितंबर 2024 के बाद से ही उथल पुथल जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी सहित दूसरे इंडेक्स में भी सितंबर के बाद से खासी गिरावट आ चुकी है. बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और इसके बारे में कुछ भी अनुमान लगाना एक्सपर्ट के लिए भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कितना बेहतर होगा कि अगर आपके द्वारा निवेश की गई पूंजी को बिना जोखिम में डाले, शेयर बाजार की अस्थिरता का फायदा उठाने का कोई तरीका मिल जाए? क्या होगा अगर आप क्रेडिट, डिफॉल्ट या ड्यूरेशन रिस्‍क के बिना डेट म्यूचुअल फंड जैसा रिटर्न हासिल कर सकें? क्या होगा अगर कोई इक्विटी प्रोडक्ट हो जो स्थिर और डेट फंड की तरह रिटर्न देते हुए आपके निवेश को सुरक्षा प्रदान करता हो? 

SIP Returns : एसआईपी में चाहते हैं सॉलिड रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने बताया 7 साल के इंतजार और शादी वाला फॉर्मूला

Advertisment

1 साल में FD जैसा रिटर्न

अगर इस तरह के सवाल निवेश को लेकर आप में इंटरेस्ट जगाते हैं, तो यह भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के सबसे अच्छे रहस्यों में से एक आर्बिट्राज फंड के बारे में जानकारी हासिल करने का समय है. जहां मौजूदा समय में सेविंग्‍स अकाउंट (बचत खातों)  पर 3 से 3.50 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है, वहीं आर्बिट्राज फंड जैसी योजनाओं ने पिछले एक साल में एफडी की तरह या उससे अधिक रिटर्न दिया है. फिलहाल शेयर बाजार में चल रही अस्थिरता के साथ, आर्बिट्राज फंड कैश और फ्यूचर मार्केट (वायदा बाजारों) के बीच प्राइसिंग के मिसमैच होने का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं, जिससे निवेशकों को अपेक्षाकृत रिस्क-फ्री रिटर्न मिलता है.

बड़ौदा बीएनपी परिबा आर्बिट्राज फंड, निप्पनॉन इंडिया आर्बिट्राज फंड, आईसीआईसीआई प्रू इक्विटी आर्बिट्राज फंड, HDFC आर्बिट्राज, एक्सिस आर्बिट्राज, टाटा आर्बिट्राज, कोटक इक्विटी आर्बिट्राज और इन्वेस्को इंडिया आर्बिट्राज फंड जैसी स्कीम ने बीते 1 साल में 7 से 8 फीसदी रिटर्न दिया है.

Baroda BNP Paribas Arbitrage Regular : 7.15%
Nippon India Arbitrage : 7.99%
ICICI Pru Equity Arbitrage : 8%
HDFC Arbitrage : 8%
Axis Arbitrage : 8%
Tata Arbitrage : 8.13%
Invesco India Arbitrage : 8.15%
Kotak Equity Arbitrage : 8.23%

(यहां 1 साल में कम से कम 7% रिटर्न वाले फंड की जानकारी है.)

SIP Losers : एसआईपी के जरिए 1 साल में निवेश किया 1.20 लाख, वैल्‍यू हो गई 1 लाख से कम, सबसे ज्यादा घाटे वाली 6 स्‍कीम

रिस्क-फ्री रिटर्न, टैक्स-एफिशिएंट भी

आर्बिट्राज फंड हायर, अपेक्षाकृत रिस्क-फ्री रिटर्न प्रदान करते हैं, विशेष रूप से 22 फीसदी और 33 फीसदी कर ब्रैकेट में निवेशकों के लिए फायदेमंद होते हैं. ये फंड उसी रियायती टैक्स रेट के लिए योग्य हैं, जो इक्विटी फंड पर लागू होती है. यानी, शॉर्ट टर्म गेन्स के लिए 20 फीसदी और बिना इंडेक्सेशन के लॉन्ग टर्म गेन्स के लिए 12.5 फीसदी - जो इन्हें टैक्स-एफिशिएंट निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है. ये फंड आपके लिए सही हैं या नहीं इसका फैसला करने से पहले ये समझना जरूरी है कि आर्बिट्राज फंड कैसे काम करते हैं और पिछले 1 साल में इनकी टॉप स्कीम्स ने कैसा प्रदर्शन किया है.

Smart SIP : होमलोन EMI के साथ 15% एसआईपी का फॉर्मूला, क्या लोन खत्म होते ही रिकवर हो जाएगा ब्याज की पूरा पैसा? 

ट्रेड शुरू करने का अच्छा अवसर

फंड मैनेजर्स का कहना है कि शेयर बाजारों में हाई वोलैटिलिटी (अस्थिरता) आर्बिट्राज फंड मैनेजर्स के लिए प्रॉफिट पर ट्रेड शुरू करने के अवसर पैदा करती है. एक चौथाई से अधिक समय से बाजार ऐसे चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसके साक ही आर्बिट्राज फंड उन निवेशकों के लिए लीडर के रूप में उभर रहे हैं, जो लंबी अवधि के निवेश के लिए पैसा लगाने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

आर्बिट्राज फंड क्यों हासिल कर रहे हैं लोकप्रियता?

टैक्स-एडजस्टेड रिटर्न की पेशकश करने वाले आर्बिट्राज फंड टैक्स-सेवी निवेशकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गए हैं. इस बढ़ते इंटरेस्ट ने कैटेगरी के एसेट अंडर मैनेजमेंट को 2 ट्रिलियन रुपये तक पहुंचा दिया है, जो अप्रैल 2023 से लगभग तीन गुना है. दिसंबर 2024 एएमएफआई रिपोर्ट के अनुसार, कैटेगरी में कुल 5.73 लाख इन्वेस्टर फोलियो के साथ 31 आर्बिट्राज स्कीम हैं.

इस ग्रोथ को स्टॉक फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट में बढ़ोतरी और आर्बिट्राज फंड के टैक्स बेनेफिट से सपोर्ट मिला है. एफआईआई की लगातार इक्विटी की बिकवाली ने कैश और फ्यूचर मार्केट के बीच अंतर को भी बढ़ा दिया है, जिससे आर्बिट्राज फंड के लिए अधिक अवसर पैदा हुए हैं. 

SIP ka King : एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड की चैंपियन स्‍कीम, रोज 150 रुपये बचाकर एसआईपी करने वालों को मिला 3.5 करोड़ 

लिक्विडिटी और पहुंच में आसानी

निवेशक 15 दिनों के बाद जीरो एग्जिट लोड के साथ आर्बिट्राज फंड से अपना निवेश भुना सकते हैं. निवेश को भुनाने पर मिलने वाली रकम अगले कारोबारी दिन बैंक खातों में जमा की जाती है, जिससे सुविधा और लिक्विडिटी दोनों मिलती है. फाइनेंशियल प्लानर्स का कहना है कि आइडल बैंक बैलेंस के विकल्प की तलाश करने वालों के लिए, अस्थिर बाजारों में आर्बिट्राज फंड एक मुनाफे वाला विकल्प हो सकता है. 

(डिस्क्लेमर: किसी भी म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के आंकड़े भविष्य में उतने ही रिटर्न की गारंटी नहीं देते. यहां हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

risk free investment mutual funds