/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/03/ai-image-by-gemini-23-2025-10-03-18-08-47.jpg)
ये साइनबोर्ड नेशनल हाईवे के किनारे मौजूद सुविधाओं, विश्राम स्थलों, टोल प्लाजा, ट्रक पार्किंग क्षेत्र, राजमार्ग की शुरुआत-समापन बिंदुओं और अन्य संकेतक स्थलों के पास लगाए जाएंगे. (AI Image: Gemini)
NHAI to install QR code signboards with project specific info of National Highways:नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने शुक्रवार को बताया कि वह राष्ट्रीय राजमार्गों पर QR कोड वाले साइनबोर्ड लगाने जा रही है. इन साइनबोर्ड्स का उद्देश्य यात्रियों को परियोजना से जुड़ी जानकारी और आपातकालीन सहायता तक आसान पहुंच प्रदान करना है. NHAI का कहना है कि यह कदम सड़क सुरक्षा बढ़ाने और उपयोगकर्ता अनुभव सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
साइनबोर्ड पर क्या-क्या आएंगे नजर
एनएचएआई के बयान के अनुसार, इन वर्टिकल QR कोड साइनबोर्ड्स पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या, किलोमीटर निशान, राजमार्ग पर पेट्रोलिंग टीम के फोन नंबर, टोल प्रबंधक और रेजिडेंट इंजीनियर के संपर्क नंबरों के साथ-साथ आपातकालीन हेल्पलाइन 1033 की जानकारी भी दर्ज होगी.
कहां लगेंगे साइनबोर्ड
ये साइनबोर्ड्स राजमार्ग के किनारे मौजूद सुविधाओं, विश्राम स्थलों, टोल प्लाजा, ट्रक पार्किंग क्षेत्र, राजमार्ग की शुरुआत और समापन बिंदुओं तथा अन्य महत्वपूर्ण संकेतक स्थलों के पास लगाए जाएंगे.
सफर में यात्रियों को कैसे मिलेगी मदद
एनएचएआई ने बताया कि QR कोड वाले साइनबोर्ड न केवल आपातकालीन और स्थानीय जानकारी तक आसान पहुंच मुहैया कराएंगे, बल्कि इससे राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रति जागरूकता और सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा. यात्रियों को अब मार्ग पर किसी समस्या या आपात स्थिति में तेजी से मदद मिल सकेगी, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा और भी सुरक्षित और सुविधाजनक बन जाएगी.