scorecardresearch

FASTag Annual Pass: फास्टैग एनुअल पास की सुविधा 15 अगस्त से शुरू, एक टोल पर सिर्फ 15 रुपये का खर्च, ऐसे करें एक्टिवेट

FASTag Annual Pass की सुविधा 15 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है. 3,000 रुपये का यह पास एक साल या 200 ट्रिप्स के लिए वैलिड होगा. यानी एक टोल क्रॉस करने की एवरेज कॉस्ट सिर्फ 15 रुपये आएगी.

FASTag Annual Pass की सुविधा 15 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है. 3,000 रुपये का यह पास एक साल या 200 ट्रिप्स के लिए वैलिड होगा. यानी एक टोल क्रॉस करने की एवरेज कॉस्ट सिर्फ 15 रुपये आएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FASTag Annual Pass, FASTag 15 August 2025 launch, FASTag annual pass benefits, FASTag cost per toll, NHAI FASTag pass, FASTag annual fee, FASTag activation process

FASTag एनुअल पास की सुविधा 15 अगस्त 2025 से काम करना शुरू कर देगी. (File Photo : Reuters)

FASTag Annual Pass to Start on 15 August 2025 : फास्टैग एनुअल या सालाना पास की सुविधा इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है. इस सालाना पास के लिए एक साथ 3,000 रुपये देने होंगे, जिसकी वैलिडिटी एक साल या 200 ट्रिप्स के लिए होगी. इनमें से जो भी लिमिट पहले आ जाएगी, एनुअल पास उसी समय तक वैध रहेगा. 3000 रुपये में 200 ट्रिप्स के हिसाब से एक टोल क्रॉसिंग की एवरेज कॉस्ट सिर्फ 15 रुपये आएगी. आइए जानते हैं कि फास्टैग एनुअल पास की सुविधा का फायदा कहां-कहां मिलेगा और आप इस पास को कैसे हासिल कर सकते हैं.

NHAI के हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर काम आएगा पास 

इस एनुअल पास को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से जारी किया जाएगा, जो NHAI के तहत आने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर वैलिड होगा. अगर आप अक्सर नेशनल हाईवे (National Highways) और एक्सप्रेसवे (Expressways) पर अपनी गाड़ी से ट्रैवल करते हैं, तो एनुअल फास्टैग आपके काफी पैसे बचा सकता है. साथ ही इससे टोल पेमेंट की प्रॉसेस भी आसान हो जाएगी.

Advertisment

Independence Day 2025 Delhi Traffic Alert: 15 अगस्त के लिए दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी, किन रास्तों पर रहेगी पाबंदी, क्या हैं अल्टरनेटिव रूट

FASTag एनुअल पास किन गाड़ियों के लिए वैलिड है

फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) उन प्राइवेट वेहिकल्स के लिए है जो अक्सर नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं और टोल टैक्स में बचत करना चाहते हैं. यह पास केवल नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए लागू होगा. यह सुविधा फिलहाल कॉमर्शियल वेहिकल्स के लिए नहीं है.

अच्छी बात ये है कि अगर आपके पास पहले से ही FASTag है, तो आपको एनुअल पास बनवाने के लिए नया FASTag नहीं खरीदना पड़ेगा. आपके मौजूदा FASTag पर ही एनुअल पास एक्टिवेट हो जाएगा. हां, इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी है. मिसाल के तौर पर फास्टैग गाड़ी की विंडशील्ड पर ठीक से लगा होना चाहिए, गाड़ी के वैलिड रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक होना चाहिए और ब्लैकलिस्टेड नहीं होना चाहिए.

Independence Day 2025 : हर घर तिरंगा अभियान में आप भी हो सकते हैं शामिल, करना होगा ये काम

कैसे एक्टिवेट होगा FASTag एनुअल पास

FASTag एनुअल पास को एक्टिवेट करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें : 

  • राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप (Rajmargyatra App) या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अपने FASTag लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, व्हीकल नंबर वगैरह से लॉगिन करें.
  • सिस्टम अपने-आप आपके वाहन और FASTag की एलिजिबिलिटी को वेरिफाई कर लेगा.
  • UPI, नेट बैंकिंग, कार्ड के जरिये 3,000 रुपये का डिजिटल पेमेंट करें.
  • पेमेंट और वेरिफिकेशन के 2 घंटे के भीतर आपका FASTag Annual Pass एक्टिवेट हो जाएगा.
  • SMS या ईमेल के जरिए आपको इसका कन्फर्मेशन भी मिल जाएगा.

ध्यान रखें कि फास्टैग एनुअल पास ट्रांसफरेबल नहीं है. यह सिर्फ उसी गाड़ी के लिए वैलिड होगा, जिस पर FASTag रजिस्टर्ड है.

नंबर 1 लार्ज एंड मिड कैप फंड, 5 साल में 3.7 गुना और 3 साल में डबल किए पैसे, रेटिंग में भी बेस्ट

FASTag एनुअल पास कहां काम नहीं करेगा

FASTag एनुअल पास किसी भी स्टेट हाईवे, राज्यों के तहत आने वाले एक्सप्रेसवे और लोकल अथॉरिटीज द्वारा मैनेज की जाने वाली सड़कों पर वैलिड नहीं होगा. इन सड़कों पर टोल का भुगतान सामान्य FASTag सिस्टम से ही करना होगा

Income Tax Act 2025 : नया इनकम टैक्स कानून पास करते समय हुए 5 बड़े बदलाव, जिनसे मिलेगी टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत

वैलिडिटी खत्म होने के बाद क्या होगा

  • एनुअल पास की 200 ट्रिप्स की लिमिट खत्म होने या 1 साल पूरे होने के बाद आपका सालाना पास सामान्य FASTag में बदल जाएगा.
  • अगर आप एनुअल पास का बेनिफिट जारी रखना चाहते हैं, तो आपको इसे फिर से वेबसाइट या ऐप के जरिए रिन्यू करना होगा.

Nhai Fastag