/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/10/nobel-peace-2025-10-10-13-21-46.jpg)
Nobel Peace Prize 2025 Soon: अब से कुछ ही देर में, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे, ओस्लो, नॉर्वे में 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा की जाएगी. (Image: X/@IsraeliPM)
Nobel Peace Prize Announcement soon: क्या इस बार ट्रंप को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार ? बीते कई हफ्तों से नोबेल शांति पुरस्कार 2025 को लेकर चल रही चर्चाओं का आज अंत होने वाला है. भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे, नार्वे के ओस्लो स्थित नोबेल शांति पुरस्कार चयन समिति विजेता की घोषणा करेगी. इस साल कुल 338 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 244 व्यक्ति और 94 संगठन शामिल हैं. व्यक्तियों की इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी है.
ट्रंप को हाल ही में मॉल्टा के विदेश मंत्री इयान बोरग ने नामांकित किया था. बोरग ने ट्रंप के अर्मीनिया और अज़रबैजान के बीच शांति समझौते, यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास, और इजराइल-हमास संघर्ष में मध्यस्थता की भूमिका को सराहा.
ट्रंप के हालिया पहल के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नोबेल शांति पुरष्कार की दावेदारी के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है और उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के योग्य बताया है. नेतन्याहू ने ट्रंप की इज़राइल-हमास संघर्ष में मध्यस्थता और वैश्विक शांति प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके योगदान को नोबेल शांति पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया जाना चाहिए.ट
नोबेल शांति पुरस्कार 2025 के लिए ट्रंप की उम्मीदवारी को लेकर रूस के समर्थन की बात भी सामने आ रही है. क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के हवाले से स्थानीय समाचार एजेंसी टीएएसएस ने शुक्रवार को बताया कि रूस नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उम्मीदवारी को सपोर्ट करने वाला है. वहीं इस पुरष्कार पर नजर रखने वालों का मानना है कि ट्रंप के जीतने की संभावना बहुत कम है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने ट्रंप के यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों की सराहना की है. इसके अलावा, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यदि ट्रंप सीजफायर लाने में सफल रहते हैं, तो कीव उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करेगा.
कौन करता है नोबेल प्राइज का ऐलान
विजेता का चयन नॉर्वेजियन नोबेल समिति करती है, जिसमें 5 सदस्य होते हैं. ये सदस्य नॉर्वे की संसद द्वारा नियुक्त किए जाते हैं. इस साल समिति में मानवाधिकार अधिवक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री, विदेश नीति विशेषज्ञ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.
कहां लाइव देख सकेंगे अनाउंसमेंट
नोबेल की घोषणा नॉर्वेजियन नोबेल संस्थान में नॉर्वेजियन नोबेल समिति के अध्यक्ष जॉर्ज वाटने फ्राइडनेस करेंगे. आप इसे नोबेल के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं.
क्या ट्रम्प सचमुच जीत सकते हैं?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने या गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष को समाप्त करने में असर डाल सकते हैं, तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार का गंभीर दावेदार माना जा सकता है. खासकर अब जबकि हाल ही में हमास और इजरायल के बीच समझौता हुआ है, यह संभावना बढ़ गई है.
Also read : NPS के फंड्स में क्या हुआ बदलाव, नए सिस्टम में मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न?
विजेता को क्या मिलेगा
विजेता को नोबेल पदक मिलेगा, जिस पर अल्फ्रेड नोबेल की तस्वीर होगी. इसके अलावा 11 मिलियन स्वीडिश क्राउन की नकद राशि भी दी जाएगी. इस पुरस्कार का मकसद उन लोगों या संस्थाओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने दुनिया में भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने में सबसे अहम काम किया है.
पिछली बार किसे मिला था ये प्रतिष्ठित सम्मान
गौरतलब है कि 2024 का नोबेल शांति पुरस्कार जापानी संगठन निहोन हिडानक्यो (Nihon Hidankyo) को दिया गया था. यह संगठन हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु बम हमलों में जीवित बचे लोगों का प्रतिनिधित्व करता है और उन्होंने परमाणु हथियार से मुक्त दुनिया के लिए अपने प्रयासों के लिए यह सम्मान प्राप्त किया.