/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/04/vande-bharat-ticket-booking-2025-08-04-14-33-08.jpg)
यह नियम फिलहाल दक्षिण रेलवे जोन से संचालित 8 वंदे भारत ट्रेनों पर लागू है. जल्द ही यह सुविधा देश के अन्य रेलवे जोन में भी विस्तार पा सकती है. (Image: X/@SCRailwayIndia)
Now Book Vande Bharat Tickets Just 15 Minutes Before Departure at Enroute Stations: वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब यात्रियों को सफर के लिए पहले से टिकट बुक करने की चिंता नहीं करनी होगी, क्योंकि अब वे अपने स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकते हैं. इस नई सुविधा को लागू करने के लिए रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में अहम बदलाव किए हैं. शुरुआत में यह सुविधा दक्षिण रेलवे (Southern Railway) जोन की 8 वंदे भारत ट्रेनों पर लागू की गई है.
क्या है बदलाव?
अब तक, वंदे भारत ट्रेनों के छूटने के बाद किसी भी ‘इनरूट स्टेशन’ (रास्ते के स्टेशनों) से "करंट टिकट" बुक करना संभव नहीं था. यानी अगर ट्रेन ने एक बार अपने स्टेशन से खुल गई, तो बीच के स्टेशनों से टिकट लेना आसान नहीं होता था. दक्षिण रेलवे से चलने वाली 8 वंदे भारत ट्रेनों में बीच के स्टेशनों से भी ट्रेन छूटने के 15 मिनट पहले तक करंट टिकट बुक किया जा सकता है.
इस सुविधा से क्या लाभ होगा यात्रियों को?
- अंतिम समय पर सफर तय करने वाले यात्रियों को राहत.
- वैकेंट सीट्स का बेहतर उपयोग, जिससे ट्रेन की कुल ऑक्यूपेंसी रेट और बढ़ेगी.
- टिकट ब्लैकिंग और दलालों पर लगाम.
- डिजिटल और ऑन-स्पॉट बुकिंग में तेजी.
किन ट्रेनों पर लागू हुई है यह नई व्यवस्था?
यह नियम वर्तमान में दक्षिण रेलवे से संचालित 8 वंदे भारत ट्रेनों पर लागू है. जल्द ही यह सुविधा देश के अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार पा सकती है. ओरिजिन स्टेशन से खुलने के बाद रूट की बाकी स्टॉपेज यानी बीच के स्टेशनों पर आगमन से सिर्फ 15 मिनट पहले वंदे भारत ट्रेन में टिकट बुकिंग की सुविधा दक्षिण रेलवे द्वारा कुछ में दी गई है. किन-किन वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को फिलहाल टिकट बुक करने की सुविधा मिल रही है, नीचे लिस्ट देखें
- ट्रेन संख्या 20631 मंगलुरु सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20632 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- मंगलुरु सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20627 चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20628 नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20642 कोयंबटूर- बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20646 मंगलुरु सेंट्रल-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20671 मदुरै-बेंगलुरु कैंट. वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20677 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
फिलहाल देश में विभिन्न रूटों पर कुल 144 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें सभी रूटों पर 100 फीसदी से अधिक क्षमता के साथ चल रही हैं. पिछले महीने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 (जून, 2025 तक) में वंदे भारत ट्रेनों की औसत ऑक्यूपेंसी दर क्रमश: 102.01% और 105.03% रही. साफ है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को देशभर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.