/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/03/bsnl-freedom-offer-bsnl-new-plan-2025-08-03-15-37-49.jpg)
बीएसएनएल का फ्रीडम प्लान 1 अगस्त से शुरू होकर पूरे महीने यानी 31 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगा. यानी 31 अगस्त तक ग्राहकों के लिए ये प्लान मौजूद है. (Image: X/@BSNLCorporate)
BSNL Freedom Offer 2025, BSNL New Plan, Digital Azadi Plan: आजादी का जश्न मनाने के लिए BSNL बेहद खास प्लान लेकर आई है. जिसके तहत यूजर पूरे अगस्त महीने में सिर्फ 1 रुपये के खर्च पर 30 दिनों तक फ्री कॉलिंग, डेली 2 GB हाई-स्पीड 4G डेटा, 100 SMS और एक नया 4G सिम कार्ड पूरी तरह मुफ्त हासिल कर सकते हैं. ‘फ्रीडम प्लान’ के नाम से लॉन्च यह लिमिटेड टाइम ऑफर नए ग्राहकों के लिए है और 31 अगस्त तक पूरे भारत में उपलब्ध रहने वाला है.
BSNL फ्रीडम प्लान की खूबियां
अनलिमिटेड कॉल्स: स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों प्रकार की
डेली SMS: 100 मैसेज प्रतिदिन
रोजाना 2 GB 4G डाटा
नया SIM कार्ड, सिर्फ 1 रुपये में
FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) के तहत, डाटा खत्म होने पर गति 40 kbps तक सीमित कर दी जाएगी.
4G नेटवर्क का तेजी हो रहा विस्तार
BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए राबर्ट जे रवि ने अपने एक बयान में कहा - देश के लिए गर्व की बात है कि BSNL का नया 4G नेटवर्क ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन के तहत भारत में ही पूरी तरह से डिजाइन, तैयार और शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि BSNL का नया ‘Freedom Plan’ हर भारतीय को 30 दिनों तक बिल्कुल मुफ्त में BSNL की लोकल 4G सर्विस आजमाने का मौका देता है. उन्हें भरोसा है कि जो भी इस प्लान का इस्तेमाल करेगा, वो BSNL की सर्विस का फर्क जरूर महसूस करेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देशभर में 1 लाख नए 4G टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे गांवों में भी तेज इंटरनेट और डिजिटल सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी.
कैसे करें ऑफर क्लेम
ग्राहकों को अपने नजदीकी BSNL स्टोर, रिटेलर, या Common Service Centre (CSC) पर जाना होगा. जहां नए SIM कार्ड जारी करना, रिचार्ज कराना और बिल भरना संभव है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या डोर-डिलीवरी SIM सेवा से यह ऑफर उपलब्ध होगा. बताया जा रहा है कि फ्रीडम प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यानी, अगर आप BSNL के मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों में शामिल हैं, तो आप इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
Also read : महंगे किराए और खाली जेब से तंग हैं? ये 8 भारतीय शहर देंगे सुकून और बचत भरी जिंदगी!
क्यों खास है फ्रीडम प्लान
अगस्त का महीना हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इसी महीने हम 15 अगस्त को अपनी आजादी की सालगिरह - स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. यह दिन न केवल हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, बल्कि आत्मनिर्भरता, देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को भी मजबूती देता है.
भारत इस साल 15 अगस्त 2025 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. यानी 1947 में आजादी मिलने के बाद से अब तक देश को आजाद हुए 78 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में अब हम आजादी की 79वीं सालगिरह मनाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही है.
इसी क्रम में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 'फ्रीडम ऑफर' के जरिए लोगों को डिजिटल आज़ादी का अनुभव देने की कोशिश की है. सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन की फ्री कॉलिंग, डेली 2GB 4G डेटा, 100 SMS और नया SIM बिल्कुल मुफ्त में मिल रहा है जबकि रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां ये सुविधाएं 349 रुपये, 379 रुपये और 399 रुपये के रिचार्ज प्लान पर ऑफर कर रही हैं.
माना जा रहा है कि सीमित समय के लिए पेश किया गया BSNL फ्रीडम प्लान ‘आजादी का अमृतकाल’ जैसे मिशन को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.