scorecardresearch

Operation Sindoor: देश के कई एयपोर्ट्स से उड़ानें बंद, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, गुजरात समेत सीमा से सटे इन राज्यों की फ्लाइट प्रभावित

Flights Affected After Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियात के तौर पर उत्तर और पश्चिमी भारत के कई एयरपोर्ट्स से उड़ानों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

Flights Affected After Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियात के तौर पर उत्तर और पश्चिमी भारत के कई एयरपोर्ट्स से उड़ानों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rakesh Gangwal IndiGo stake sale, IndiGo promoter share sale, InterGlobe Aviation block deal

Flights Affected After Operation Sindoor : इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि उनकी कई उड़ानों पर असर पड़ा है. इसलिए एयरपोर्ट जाने से पहले यात्री अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करें. (File Photo : Indian Express)

Many Flights Affected After Operation Sindoor : भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किए जाने के बाद कई भारतीय एयरपोर्ट्स से उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई है. इनकी वजह से बहुत सारी उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा है. जिन एयरपोर्ट्स से उड़ानें बंद की गई हैं, उनमें खासतौर पर ऐसे हवाईअड्डे शामिल हैं, जो भारत-पाकिस्तान सीमा के पास या वायुसेना के अहम ठिकानों के पास हैं. इसके साथ ही कई विदेशी एयरलाइंस ने पाकिस्तान के एयरस्पेस से दूरी बना ली है.

श्रीनगर एयरपोर्ट से कोई सिविल फ्लाइट नहीं

श्रीनगर एयरपोर्ट से बुधवार को कोई भी सिविल फ्लाइट (नागरिक उड़ान) संचालित नहीं होगी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. स्पाइसजेट ने जानकारी दी है कि अमृतसर, जम्मू, लेह और धर्मशाला समेत उत्तर भारत के कुछ हवाईअड्डे अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. उत्तर भारत के जिन एयरपोर्ट से उड़ानें बंद हैं, वे हैं : 

Advertisment
  1. धर्मशाला (Dharamshala -DHM)
  2. लेह (Leh - IXL)
  3. जम्मू (Jammu - IXJ)
  4. श्रीनगर (Srinagar - SXR)
  5. अमृतसर (Amritsar - ATQ)
  6. चंडीगढ़ (Chandigarh)

Also read : India Air Strike, Operation Sindoor Live : भारत की पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक, हाफिज के ठिकाने सहित 9 आतंकी अड्डे तबाह

इंडिगो और एयर इंडिया ने कई फ्लाइट्स रद्द कीं

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है. इसके साथ ही राजस्थान के बीकानेर  की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.

इसी तरह, टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह के अलावा राजस्थान के जोधपुर, पंजाब के अमृतसर, चंडीगढ़, गुजरात के भुज, जामनगर और राजकोट के लिए 7 मई दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया ने अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट कर दिया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से अपनी उड़ानें दोपहर तक के लिए रद्द की हैं.

Also read : Operation Sindoor : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, उम्मीद है यह सब जल्द खत्म होगा, NSA डोभाल ने अमेरिकी NSA मार्को रूबियो को किया ब्रीफ

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से भी पुष्टि

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स पर नजर डालें तो दिल्ली से उत्तर की ओर यानी भारत-पाक सीमा के पास मौजूद इलाकों में किसी भी सिविलियन फ्लाइट की गतिविधि नहीं देखी जा रही है. ये वही इलाके हैं जहां संवेदनशील एयरबेस और एयरपोर्ट्स मौजूद हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट की ट्रैवेल एडवाइजरी 

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक ट्रैवेल एडवाइजरी जारी करके कहा है, "एयरस्पेस से जुड़े हालात में बदलाव का असर दिल्ली एयरपोर्ट की कुछ फ्लाइट्स पर पड़ा है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे फ्लाइट्स से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें या हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें." हालांकि इस एडवाइजरी में प्रभावित एयरलाइंस के बारे में कोई सीधी जानकारी नहीं दी गई है.

इंडिगो ने यात्रियों को दी सलाह

इंडिगो ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा, “एयरस्पेस की स्थिति में बदलाव के कारण हमारी श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करें.”

स्पाइसजेट ने क्या कहा 

स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को अलर्ट किया है कि धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) समेत कई एयरपोर्ट्स बंद कर दिए गए हैं. इसके कारण उड़ानों की रवानगी (Departure), आगमन (Arrival) और दूसरी सर्विसेज पर असर पड़ सकता है.

विदेशी एयरलाइंस पाकिस्तानी एयरस्पेस से हटीं

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान का एयरस्पेस अचानक खाली हो गया. फ्लाइट डेटा से पता चला कि ज्यादातर विदेशी विमान कंपनियों ने पाकिस्तान की हवाई सीमा से दूरी बना ली. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इसी के चलते कुछ अंतरराष्ट्रीय विमान पहले से ही पाकिस्तानी एयरस्पेस से बच रहे थे, और अब बाकी ने भी रास्ता बदल लिया है.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने X ( ट्विटर) पर लिखा, “भारत के ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के तुरंत बाद, पाकिस्तानी एयरस्पेस से अधिकतर उड़ानें बाहर निकल गईं. गैर-पाकिस्तानी विमान या तो पाकिस्तानी एयरपोर्ट्स पर नहीं जा रहे हैं या पाकिस्तानी एयरस्पेस को पार नहीं कर रहे हैं, हालांकि पाकिस्तानी एयरलाइंस की उड़ानें अभी जारी हैं.”

किन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने रास्ता बदला?

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिन विदेशी एयरलाइनों ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से अपनी उड़ानों का रास्ता बदला, उनमें एमिरेट्स (Emirates), कतर एयरवेज (Qatar Airways), तुर्किश एयरलाइंस (Turkish Airlines), फिनएयर (Finnair), साउदिया (Saudia), एयर अरेबिया (Air Arabia) और माहान एयर (Mahan Air) शामिल हैं.

Air India Operation Sindoor flights international-flights Indigo Indigo Airlines Spicejet Spice Jet