scorecardresearch

Pahalgam Attack: एलओसी पर फिर से फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

J-K Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच यह पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार दूसरे दिन एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर फाइरिंग की गई.

J-K Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच यह पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार दूसरे दिन एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर फाइरिंग की गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pakistan Army resorts to ‘unprovoked firing’ along LoC for second time in 2 days, Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले वाली जगह पर इंडियन आर्मी के जवान. Photograph: ((Image: PTI))

Pakistan Army resorts to ‘unprovoked firing’ along LoC for second time in 2 days: पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हई है. इसी बीच शनिवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के एलओसी (LoC) यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग की. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. सूत्रों के हवाल से समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी.

यह दूसरी बार है जब भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग हुई है, जो कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हो रही है, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. पाकिस्तान सेना ने गुरुवार रात भी नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय ठिकानों पर फायरिंग की थी. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पाकिस्तान को लेकर सरकार सख्त

Advertisment

जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने शुक्रवार को पाकिस्तान को लेकर सख्त बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कई सख्त निर्देश दिए हैं, जिन्हें तुरंत लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम यह तय करेंगे कि भारत से एक बूंद पानी भी पाकिस्तान न जाए." इस बयान को पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है. इसके अलावा अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर यह निर्देश दिया कि 1 मई की डेडलाइन के बाद कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में नहीं रहना चाहिए.

Also read : Gold: ट्रंप ने सोने की कीमत बढ़ाई, क्या अब वही इसमें नरमी ला सकते हैं?

धमाके से ढहाए गए दो संदिग्धों के घर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद, दो संदिग्धों के घरों को साउथ कश्मीर में रात के समय धमाके से गिरा दिया गया. आतंकी हमले के एक संदिग्ध आसिफ अहमद शेख का घर त्राल के मोंगहाम इलाके में (Mongaham in south Kashmir’s Tral) और दूसरे संदिग्ध आदिल अहमद ठोकर का घर बिजबेहड़ा के गुर्रे गांव में (Gurre village in south Kashmir’s Bijbehara) ढहा दिया गया. फिलहाल पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Also read : Maruti Suzuki की नई SUV, Hyundai Alcazar की बढ़ा सकती है मुश्किल

आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र ने की कड़ी निंदा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) ने जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. परिषद ने कहा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इस घृणित आतंकवादी कृत्य के आयोजकों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. सुरक्षा परिषद के 15 देशों ने जम्मू और कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए. सिक्योरिटी काउंसिल के बयान में कहा गया कि सदस्यों ने इस घृणित आतंकवादी कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और समर्थकों को जिम्मेदार ठहराने की आवश्यकता को रेखांकित किया और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की बात की." उन्होंने यह भी कहा, "सभी देशों को इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों के तहत सभी संबंधित प्राधिकरणों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया."

Pahalgam Attack