/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/28/DVUywzeOU5zILa4ZWH2r.jpg)
Aftermath of Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद श्रीनगर में तैनात सुरक्षाकर्मी. (Photo : PTI)
Centre bans 16 Pakistani YouTube channels for spreading false narratives on India : गृह मंत्रालय की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को पाकिस्तान के 16 YouTube चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट और झूठी खबरें फैलाने का आरोप है. यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बदले हालात में उठाया गया है.
इसके अलावा सेना के अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बिना किसी उकसावे के फायरिंग की है. यह लगातार चौथी रात थी जब पाकिस्तान की ओर से सीजफायर यानी संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया, जिससे पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव और बढ़ गया है.
इन पाकिस्तानी चैनलों पर लगी पाबंदी
केंद्र सरकार ने जिन 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर पाबंदी लगाई है, उनमें डॉन न्यूज (Dawn News), एआरवाई न्यूज (ARY News) और जियो न्यूज (Geo News) जैसे चैनल भी शामिल हैं. इन चैनलों की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं. इन सभी चैनलों को मिला कर देखें तो इनका साझा सब्सक्राइबर बेस 63 मिलियन यानी 6.3 करोड़ से ज्यादा है.
#JUSTIN:The Centre has banned 16 Pakistani YouTube channels for disseminating provocative, communally sensitive content, false, misleading narratives against India, its Army & security agencies in the backdrop of the tragic Pahalgam terror incident in J&K.@IndianExpresspic.twitter.com/L0MIzGG19g
— Mahender Singh Manral (@mahendermanral) April 28, 2025
पहलगाम हमलावरों का 4 बार सुराग मिला
सुरक्षा बलों ने पिछले पांच दिनों में अलग-अलग जगहों पर कम से कम चार बार पहलगाम हमलावरों का पता लगाया है. सुरक्षाबल हमलावरों को दक्षिण कश्मीर के जंगलों में घेरने के काफी करीब पहुंचे थे — और एक मौके पर उनके साथ गोलीबारी भी हुई थी. 'द इंडियन एक्सप्रेस' को मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों का पता लगाने में स्थानीय निवासियों से मिली सूचनाएं, खुफिया एजेंसियों की जानकारी और बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे तलाशी अभियानों की मदद ली गई. सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय की सिफारिश पर सोमवार को इन 16 पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है.
CRPF करेगी कश्मीर रेल लिंक की सुरंगों की हिफाजत
केंद्र सरकार ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन (USBRL) की करीब 100 किलोमीटर सुरंगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF को सौंपी है. ये जवान अत्याधुनिक स्वचालित हथियारों और बुलेटप्रूफ जैकेट्स से लैस होंगे. इसके अलावा, सभी सुरंगों में CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि निगरानी व्यवस्था मजबूत हो.
यह फैसला 9 मार्च को हुई एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में लिया गया था. इस मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने की थी और इसमें अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) और रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के प्रमुख, जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक (DGP), और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार शामिल हुए थे. यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) में 26 लोगों की मौत हुई थी.
Also read : भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी बढ़ेगी टेंशन? शेयर बाजार और निवेशकों के लिए होगा बेहद अहम
खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री मोदी का रेल लिंक उद्घाटन टला
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन का एक अहम हिस्सा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 अप्रैल को किया जाना था, खराब मौसम के कारण टाल दिया गया है. यह रेल लिंक कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इसके संचालन से स्थानीय लोगों की आवाजाही और व्यापार को नई गति मिलने की उम्मीद है.
LoC पर पाकिस्तान बार-बार तोड़ रहा सीज़फायर
पिछले चार दिनों से लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना बार-बार सीज़फायर यानी संघर्षविराम को तोड़ रही है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. सेना के अधिकारियों ने कहा कि यह घटनाएं पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही बढ़े तनाव को और भड़का रही हैं.