/financial-express-hindi/media/media_files/bMQSP2Yy1Fgqck17o6Iv.jpg)
TMC MP suspended: संसद की सुरक्षा में भारी लापरवारी पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा कर रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पहले तो सदन से बाहर निकाल दिया और फिर सरकार के प्रस्ताव पर उन्हें मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. (Photo: PTI)
Parliament security breach, ruckus inside Lok Sabha and Rajya Sabha: संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई भारी चूक के मसले पर संसद के दोनों सदनों में आज भी जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी दलों के सांसदों ने इसे बेहद गंभीर घटना बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में विस्तृत बयान देने और संसद के दोनों सदनों में चर्चा कराए जाने की मांग उठाई. इसी मांग को लेकर राज्य सभा में हंगामा कर रहे तृणमूल कांग्रेस (TMC) के तेज तर्रार सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क उठे और उन्हें सदन से फौरन बाहर चले जाने को कहा. इसके कुछ ही देर बाद डेरेक ओ ब्रायन को मौजूदा सत्र खत्म होने तक के लिए सदन से सस्पेंड भी कर दिया गया. टीएमसी सांसद के निलंबन के बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा और भी तेज कर दिया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
खरगे के कमरे में विपक्षी सांसदों की बैठक
इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) के घटक दलों के सांसदों ने संसद की सुरक्षा में चूक के मसले पर गुरुवार को एक बैठक की. जिसके बाद विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा कराने और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बयान देने की मांग उठाई. इसके अलावा विपक्ष ने लोकसभा में कूदने वाले शख्स को पास दिलाने वाले बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कमरे में हुई इस बैठक में जयराम रमेश, डीएमके सांसद टी आर बालू, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन, शिवसेना (UBT) के संजय राउत, आरजेडी के मनोज झा समेत कई विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया. विपक्ष की बैठक के बाद खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा,, ‘‘हालात की गंभीरता और संसद एवं सांसदों की सुरक्षा पर इसके नकारात्मक असर को देखते हुए हम विपक्ष और ‘इंडिया’ के घटक दलों की ओर से मांग करते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री इस गंभीर मसले पर बयान दें, जिसके बाद सुरक्षा के तत्काल उठाए जाने वाले सुधारात्मक उपायों पर चर्चा की जाए.”
In view of the gravity of the situation adversely impacting upon the security of the institution of Parliament and the Parliamentarians, on behalf of the opposition and INDIA parties, we demand that a statement Union Home Minister on this serious matter be followed by a… pic.twitter.com/OBvEOxk2zP
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 14, 2023
BJP सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, “INDIA की पार्टियां मांग कर रही हैं: 1. कल संसद में हुई बेहद गंभीर और ख़तरनाक सुरक्षा चूक पर दोनों सदनों में गृह मंत्री विस्तृत बयान दें और उसके बाद इसपर चर्चा हो. 2. घुसपैठ करने वालों को विजिटर पास दिलवाने वाले BJP सांसद प्रताप सिम्हा के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई हो. मोदी सरकार द्वारा इन पूरी तरह से वैध और उचित मांगों को मानने से इंकार करने के कारण आज सुबह लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई.”
लोकसभा, राज्यसभा में कार्य स्थगन के नोटिस
खरगे समेत कांग्रेस के बहुत से सांसदों ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने के लिए लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कार्य स्थगन का नोटिस (Adjournment Notice) दिया था. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में यह नोटिस दिया, जबकि सैयद नासिर हुसैन और जेबी माथेर ने राज्य सभा में नियम 267 के तहत चर्चा के लिए ऐस ही नोटिस दिया था. कुछ विपक्षी पार्टियां संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर इस मामले में दखल देने की मांग करने पर भी विचार कर रहे हैं.
हमले की धमकी के बावजूद सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे?
संसद की सुरक्षा में भारी चूक की घटना बुधवार को ऐसे दिन हुई, जब 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले (Parliament-Attack) की 23वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई थी. चिंता की बात यह है कि ऐसा तब हुआ जब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) ने कुछ ही दिन पहले धमकी दी थी कि आतंकी हमले की बरसी के दिन या उससे पहले भारतीय संसद पर फिर से हमला किया जाएगा. ऐसी खुली धमकी के बावजूद बरसी वाले दिन सुरक्षा के इंतजामों में बरती गई भारी लापरवाही किसी बड़ी वारदात की वजह बन सकती थी.
संसद पर हमले की बरसी के दिन चौंकाने वाली घटना
कल यानी बुधवार 13 दिसंबर 2023 को हुई इस वारदात में दो युवक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विजिटर्स गैलरी से सदन के भीतर कूद गए और एक ‘कैन’ के जरिये सदन के भीतर रंगीन धुआं फैला दिया. इन दोनों को सांसदों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पकड़ा, जबकि यह काम सुरक्षा कर्मियों का था. थोड़ी ही देर बाद संसद के बाहर भी कैन के जरिए पीले और लाल रंग का धुआं छोड़कर प्रदर्शन कर रहे एक युवक और एक महिला को संसद के बाहर भी पकड़ा गया. लोकसभा के भीतर कूदने वाले दोनों युवकों के नाम सागर शर्मा और मनोरंजन डी. हैं, जबकि संसद के बाहर गिरफ्तार किए गए युवक का नाम अमोल शिंदे और महिला का नाम नीलम है. सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के सिलसिले में दो और लोगों - ललित झा और विक्की शर्मा की तलाश कर रही हैं. पता चला है कि यह सभी 6 लोग घटना से कुछ दिन पहले गुरुग्राम के एक घर में एक साथ रुके थे.