/financial-express-hindi/media/media_files/v4vxIeo0tDfWLkyEKWX9.jpg)
Parliament security breach: बुधवार 13 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे दो युवक दर्शक दीर्धा से अचानक लोकसभा के भीतर कूद गए और पीले रंग की गैस से भरे कैन खोल दिए. (Photo : PTI)
Parliament security breach, who are intruders: संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई बड़ी चूक के बाद पूरे वाकये में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 22 साल पहले संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी वाले दिन देश भर में सनसनी फैलाने वाली इस घटना से जुड़े इन चारों लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों का आपसी कनेक्शन क्या है और संसद पर हमले की बरसी वाले दिन ही ऐसी हरकत को अंजाम देने के पीछे उनका असली मकसद क्या था.
मनोरंजन, सागर, अमोल और नीलम गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए दो युवक बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे लोकसभा के भीतर विजिटल गैलरी से सदन में कूद गए. दोनों युवक अपने साथ कुछ कैनिस्टर या छोटे कैन लेकर गए थे, जिनसे रंगीन गैस निकल रही थी. सबसे पहले कुछ सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों युवकों को पकड़ा. बाद में संसद के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. इन दोनों युवकों के पास मिले विजिटर्स पास के हिसाब से उनके नाम मनोरंजन डी और सागर शर्मा हैं. मनोरंजन डी और सागर जिस वक्त सदन के भीतर घुसकर सनसनी मचा रहे थे, संसद के बाहर भी एक युवक और एक महिला कुछ कैनिस्टर्स से रंगीन गैस हवा में छोड़कर प्रदर्शन कर रहे थे. इन दोनों को भी पुलिस ने जल्द ही हिरासत में ले लिया.
पुलिस को ललित और विक्रम की तलाश
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पुलिस इस मामले में दो और लोगों - ललित और विक्रम की तलाश भी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक सभी 6 लोग एक-दूसरे से परिचित हैं और गुरुग्राम के एक घर में एक साथ रह रहे थे. पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से कोई मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस उनके मोबाइल फोन की तलाश कर रही है.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है कर्नाटक का रहने वाला मनोरंजन
कर्नाटक के मैसूरु के रहने वाले मनोरंज के पिता देवराजे गौड़ा ने मीडिया से कहा कि उनका बेटा ईमानदार लड़का है और हमेशा देश और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की ख्वाहिश रखता रहा है. लेकिन अगर उसने कुछ भी गलत किया है, तो वो उसका बचाव नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "अगर उसने गलत किया है तो उसे फांसी पर लटका दो." उन्होंने कहा कि अगर उसने संसद पर हमला किया है, तो यह बिलकुल गलत है. गौड़ा ने बताया कि उनका बेटे ने 2016 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की थी, जिसके बाद उसने दिल्ली और बेंगलुरू की कुछ कंपनियों में नौकरी भी की, लेकिन पिछले कुछ अरसे से वो खेती कर रहा था. गौड़ा ने यह भी कहा कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मनोरंजन और सागर शर्मा को संसद के विजिटर पास प्रताप सिम्हा के जरिए मिले थे.
#WATCH | Mysuru, Karnataka | Devraj, father of Manoranjan who caused a security breach inside the Lok Sabha today, says, "This is wrong, nobody should do anything like that..." pic.twitter.com/EaCMxos6uB
— ANI (@ANI) December 13, 2023
NET क्वॉलिफाइड नीलम के पास कई ऊंची डिग्रियां
संसद के बाहर से गिरफ्तार की गई 42 साल की महिला का नाम नीलम है, जो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. पुलिस जिस वक्त नीलम को गिरफ्तार करके ले जा रही थी, वो तानाशाही नहीं चलेगी, महिलाओं पर अत्याचार नहीं चलेगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय भीम-जय भारत जैसे नारे लगा रही थी. हरियाणा के जींद में नीलम के भाई ने मीडिया से कहा कि उनकी बड़ी बहन नीलम काफी पढ़ी लिखी है. उसके पास बीए, एमए, बीएड, एमएड, एम फिल की डिग्री है. इसके अलावा उसने CTET और NET भी क्वॉलिफाई किया है. फिर भी नौकरी नहीं मिलने की वजह से वो काफी परेशान रहती है. नीलम के भाई ने यह भी कहा कि उनकी बहन ने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है और किसानों के आंदोलन में भी हिस्सा ले चुकी है. लेकिन वो हिसार में रहकर नौकरी के लिए परीक्षाएं देने की तैयारी करती है. वो दिल्ली कब गई इस बारे में परिवार को पता नहीं है. उन्हें टीवी पर खबर देखकर पता चला कि दिल्ली में नीलम को गिरफ्तार किया गया है.
#WATCH | Jind, Haryana | Younger brother of one of the accused - Neelam - who was caught from outside the Parliament, says, "...We didn't even know that she went to Delhi. All we knew was that she was in Hisar for her studies...She had visited us the day before yesterday and… pic.twitter.com/tTtYm3tXfP
— ANI (@ANI) December 13, 2023
अमोल शिंदे लातूर और सागर शर्मा लखनऊ का निवासी
संसद के बाहर से गिरफ्तार दूसरे युवक का नाम अमोल शिंदे बताया जा रहा है. 25 साल का शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. जबकि सागर शर्मा उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है. समाचार एजेंसी के मुताबिक जांच एजेंसियां छानबीन के लिए लखनऊ में उसके घर तक पहुंच चुकी हैं. अमोल शिंदे और सागर शर्मा के बारे में ज्यादा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
संसद की सुरक्षा में सेंध से उठे गंभीर सवाल
मनोरंजन और सागर शर्मा ने लोकसभा (Lok-Sabha) के भीतर घुसकर कैनिस्टर से जो पीली गैस छोड़ी उससे किसी को नुकसान होने की कोई खबर अब तक नहीं आई है, लेकिन इस घटना की वजह से कई गंभीर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं. सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि आखिर दोनों युवक संसद के कड़े सुरक्षा घेरे को पार करके सदन के भीतर तक कैनिस्टर ले जाने में सफल कैसे हो गए? सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर इन युवकों के पास मौजूद कैन में कोई जहरीली गैस भरी होती या उसमें कोई विस्फोटक होता तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था. सबसे गंभीर सवाल तो यह है कि जब एक खालिस्तानी आतंकी ने हाल ही में 13 दिसंबर 2001 के हमले (Parliament-Attack) की याद दिलाते हुए संसद को फिर से निशाना बनाने की धमकी दी थी, तो भला सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती गई? लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सुरक्षा में हुई इस चूक को गंभीरता से लेते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसके साथ ही उन्होंने संसद में विजिटर पास जारी करने पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश भी दिया है. उम्मीद है इस मामले की जांच में सुरक्षा से जुड़ी तमाम खामियों का पता चलेगा, जिन्हें दूर करके देश की संसद को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सकेगा.