/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/18/amrit-bharat-pti-2025-07-18-16-58-57.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी ने चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें अब पटना से दिल्ली, मोतिहारी से दिल्ली, दरभंगा से लखनऊ, और भागलपुर होकर मालदा टाउन से लखनऊ के बीच चलेंगी. (Image: PTI, X/@RailMinIndia)
रेलवे ने बिहार और दिल्ली के बीच सफर करने वालों को बड़ी सौगात दी है. अब पटना से नई दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है, जो खास तौर पर लो इनकम और मिडिल क्लास के यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है. यह ट्रेन हर दिन चलेगी और तेज व सुविधाजनक यात्रा का विकल्प बनेगी.
पटना से दिल्ली 16 घंटे में, रोजाना चलेगी ट्रेन
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से शुरू होकर यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाएगी. ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्र नगर से दिल्ली और 22362 दिल्ली से पटना के बीच चलेगी. यह ट्रेन 998 किमी की दूरी को 16 घंटे 20 मिनट में तय करेगी और इसकी अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा होगी.
Also read : EPFO: ईपीएफओ के बदलेंगे नियम? 10 साल की नौकरी के बाद निकाल सकेंगे पूरा फंड
8 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस अमृत भारत एक्सप्रेस का रूट यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है. यह ट्रेन पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद जैसे कुल 8 स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे कई जिलों को सीधे दिल्ली से जोड़ा गया है.
यात्रा का समय और शेड्यूल
राजेंद्र नगर से नई दिल्ली: शाम 7:45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी
नई दिल्ली से राजेंद्र नगर: शाम 7:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी
दोनों दिशाओं में यह ट्रेन हर दिन चलेगी, जिससे डेली पैसेंजर्स को कोई दिक्कत नहीं होगी.
क्लास और किराया – जेब पर हल्का सफर
इस ट्रेन में केवल Sleeper और General क्लास कोच होंगे.
स्लीपर क्लास का किराया मात्र 720 रुपये रखा गया है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिहाज से किफायती है.
जनरल क्लास का किराया और भी कम होगा, जो अभी रेलवे द्वारा तय किया जाएगा.
क्यों खास है अमृत भारत एक्सप्रेस?
यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए है, जिन्हें किफायती, सुरक्षित और रोजाना चलने वाला विकल्प चाहिए. तेज़ स्पीड, सीमित स्टॉपेज और नियमित संचालन इसे आम यात्रियों की पहली पसंद बना सकता है. पहले से दरभंगा-आनंद विहार के बीच चल रही अमृत भारत एक्सप्रेस की तरह, यह ट्रेन भी पूर्वी भारत को राजधानी से बेहतर तरीके से जोड़ने का काम करेगी.