scorecardresearch

EPFO: ईपीएफओ के बदलेंगे नियम? 10 साल की नौकरी के बाद निकाल सकेंगे पूरा फंड

EPF की पूरी निकासी अभी सिर्फ रिटायरमेंट या दो महीने की बेरोजगारी पर ही संभव है, लेकिन 35-40 की उम्र में करियर बदलने वालों के लिए ये नियम परेशानी का कारण बनता है.

EPF की पूरी निकासी अभी सिर्फ रिटायरमेंट या दो महीने की बेरोजगारी पर ही संभव है, लेकिन 35-40 की उम्र में करियर बदलने वालों के लिए ये नियम परेशानी का कारण बनता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
EPFO Fund Withdrawl

जिन कर्मचारियों की नौकरी को 10 साल पूरे हो गए हैं, उन्हें एक बार में EPF खाते से पूरा या आंशिक पैसा निकालने की अनुमति देने पर EPFO विचार कर रही है. (AI Image)

सरकार जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) से पैसा निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO ने एक प्रस्ताव रखा है कि जिन लोगों की नौकरी को 10 साल पूरे हो गए हैं, वे अपने खाते से पूरा या कुछ हिस्सा पैसा एक बार में निकाल सकें.

अगर ये प्रस्ताव लागू होता है, तो इससे 7 करोड़ से ज्यादा प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले EPFO सदस्य राहत की सांस ले सकेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार अब इस दिशा में सोच रही है कि नौकरी के 10 साल पूरे होने पर पैसा निकालना आसान कर दिया जाए.

Advertisment

Also read : PM Kisan : आज किसानों को मिलेगी 2,000 रुपये की 20वीं किस्त? पीएम मोदी करने वाले हैं कई बड़े एलान

जल्दी रिटायर होने वालों के लिए बड़ी राहत

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ये बदलाव खासतौर पर उन लोगों की मदद करेगा जो 58 साल की उम्र तक इंतजार नहीं करना चाहते और जल्दी रिटायर होना चाहते हैं या मजबूरी में नौकरी छोड़नी पड़ती है. ऐसे में उन्हें अपने PF (Provident Fund) का पैसा निकालने के लिए रिटायरमेंट तक रुकना नहीं पड़ेगा.

EPF पैसा निकालने के नियम बदलना क्यों जरूरी है?

फिलहाल के नियमों के मुताबिक, आप अपना पूरा PF तभी निकाल सकते हैं जब आप 58 साल की उम्र में रिटायर हों या नौकरी छोड़ने के बाद दो महीने तक बेरोजगार रहें. लेकिन कई लोग 35-40 की उम्र में करियर बदलना चाहते हैं या किसी कारणवश नियमित नौकरी नहीं कर सकते.

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह बदलाव बहुत अहम हो सकता है क्योंकि बहुत से PF सदस्य रिटायरमेंट की उम्र तक एक ही फॉर्मल नौकरी में टिके नहीं रहते. यानी ऐसे लाखों लोग हैं जो 58 साल तक नौकरी नहीं कर पाते, उनके लिए यह नियम वरदान साबित हो सकता है.

Also read : ICICI प्रू म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्ट स्कीम, हर साल 17 से 19% की दर से बढ़ा रही हैं पैसा, 10 साल में 5 गुना हुई दौलत

EPFO में पिछले कुछ सालों में हुए बड़े बदलाव

1. UPI से झटपट निकासी

अब ₹1 लाख तक की रकम आप अपने PF अकाउंट से UPI या ATM के जरिए तुरंत निकाल सकते हैं. इससे इमरजेंसी में मदद मिलती है.

2. Auto-settlement की सीमा बढ़ी

पहले ₹1 लाख तक के दावे ऑटोमैटिक प्रोसेस होते थे, अब ये सीमा ₹5 लाख कर दी गई है. इससे छोटे दावों में फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं.

3. दस्तावेजों की संख्या कम हुई

PF क्लेम के लिए जरूरी दस्तावेजों की संख्या 27 से घटाकर 18 कर दी गई है. इससे 3-4 दिनों में प्रक्रिया पूरी हो रही है.

4. घर खरीदने के लिए निकासी

अगर आपकी नौकरी को 3 साल हो गए हैं, तो आप PF का 90% हिस्सा घर के डाउन पेमेंट या EMI के लिए निकाल सकते हैं.

5. EPFO 3.0

अब EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 आने वाला है, जिसमें UPI पेमेंट, मोबाइल ऐप, ATM कार्ड से निकासी और ऑनलाइन सर्विस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

6. CPPS (Centralised Pension Payment System)

अब पेंशनधारी देश के किसी भी बैंक शाखा से पेंशन ले सकते हैं. ये सुविधा दिसंबर 2024 तक पूरे देश में लागू हो जाएगी.

किन्हें होगा इस प्रस्ताव से फायदा?

वे लोग जिन्होंने 10 साल या उससे ज्यादा नौकरी की है, लेकिन अब नियमित नौकरी नहीं करना चाहते या खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं. युवा जो जल्दी रिटायरमेंट या फ्रीलांसिंग, स्टार्टअप, या आगे की पढ़ाई की योजना बना रहे हैं. महिलाएं जो शादी, मातृत्व या पारिवारिक कारणों से नौकरी छोड़ती हैं.

Epfo