/financial-express-hindi/media/media_files/U7gGWZkFk8jRrVS7ahdv.jpg)
Paytm Payments Bank CEO resigns: संकट में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. (Photo : Reuters)
Paytm Payments Bank MD and CEO Surinder Chawla resigns: संकट में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी मंगलवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई. चावला ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है, जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से निषेधात्मक कार्रवाई (prohibitory action) का सामना कर रहा है. पेटीएम ब्रांड की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की तरफ से दायर फाइलिंग में कहा गया है कि "पीपीबीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों से और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए 8 अप्रैल, 2024 को अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्हें 26 जून, 2024 को कामकाजी समय की समाप्ति के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा." फाइलिंग के मुताबिक चावला के अंतिम कामकाजी दिन में आपसी सहमति से बदलाव हो सकता है.''
जनवरी 2023 में ही PPBL में शामिल हुए थे चावला
सुरिंदर चावला ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिलने के बाद पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल में शामिल हुए थे. आरबीआई ने साल 31 जनवरी 2024 को की गई बड़ी कार्रवाई में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया. हालांकि बाद में यह डेडलाइन बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई थी. आरबीआई ने कहा था कि उसने यह निर्देश लगातार नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें मिलने के बाद जारी किया है.
PPBL की 49% हिस्सेदारी वन97 कम्युनिकेशंस के पास
इससे भी पहले 11 मार्च, 2022 को आरबीआई ने पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को शामिल करने से रोक दिया था. इन कार्रवाइयों के बाद कंपनी के प्रमोटर विजय शेखर शर्मा ने पिछले महीने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के पार्ट-टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ दिया था और बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन किया गया था. पीपीबीएल के बोर्ड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो रिटायर्ड अधिकारियों को शामिल किया गया.
पीपीबीएल में 49 फीसदी हिस्सेदारी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के पास है. OCL के मुताबिक 1 मार्च, 2024 को कंपनी और पीपीबीएल के बीच लगभग सभी समझौते समाप्त कर दिए गए हैं और पीपीबीएल के बोर्ड को पुनर्गठित करके एक इंडिपेंडेंट चेयरमैन और पांच इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाए गए हैं. इनमें कोई भी व्यक्ति की तरफ से नॉमिनेटेड कंपनी नहीं है. यह जानकारी कंपनी की तरफ से 26 फरवरी 2024 को किए गए एक डिसक्लोजर में दी गई थी.