scorecardresearch

Man ki Baat: पीएम पद की शपथ लेने के बाद PM मोदी ने की पहली मन की बात, 111 वें एपिसोड की ये है 10 बड़ी बात

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मतदाताओं ने संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में अपना अटूट विश्वास दोहराया है.

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मतदाताओं ने संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में अपना अटूट विश्वास दोहराया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Narendra modi

लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित नेहरू की बराबरी की.

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 30 जनवरी को पहली मन की बात की. पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बताया. उन्होंने कहा कि इस बार के आम चुनाव में 65 करोड़ लोगों ने अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल किया. मतदाताओं ने संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में अपना अटूट विश्वास दोहराया. मतदाताओं के इस भरोसे के लिए पीएम मोदी उनके प्रति आधार भी प्रकट किया. आकाशवाणी’ के मंथली कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 111वीं कड़ी में पीएम मोदी ने ओलंपिक से लेकर मां की याद तक जिक्र किया. लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी किन-किन बातों का जिक्र किया आइए उसके बारे में जानते हैं.

मन की बात कार्यक्रम के 111वीं कड़ी में पीएम मोदी ने कही ये बात

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक का भी जिक्र किया और उम्मीद जताई की भारतीय दल इसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने लोगों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए ‘चीयर4भारत’ (CHEER4BHARAT) हैशटैग का इस्तेमाल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘इस हैशटैग के जरिए हमें अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना है...तो इस गति को बनाए रखिए...आपकी ये गति...भारत का जादू दुनिया को दिखाने में मदद करेगी.

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ, जिसमें 65 करोड़ लोगों ने मत डाले हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग और मतदान की प्रक्रिया से जुड़े हर शख्स को बधाई दी.

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर इस साल आरंभ किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र किया और कहा कि इसके तहत पेड़ लगाने का अभियान तेजी से चल रहा है.

Also read : जुलाई में लागू होंगे SBI Card, HDFC Bank, ICICI Bank, Citibank सहित इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर नए नियम, फुल डिटेल

पीएम मोदी ने कहा आज हर कोई अपनी मां के लिए पेड़ लगा रहा है. चाहे वह अमीर हो या गरीब, चाहे वह कामकाजी महिलाएं हों या घरेलू. एक पेड़ मां के नाम अभियान ने सभी लोगों को मां के प्रति स्नेह जताने का समान अवसर दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां के नाम पेड़ लगाने के अभियान से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी.

प्रधानमंत्री ने 30 जून को मनाये जाने वाले ‘हूल दिवस’ पर देशवासियों को बधाई दी और कहा देश के आदिवासी भाई-बहन इसे धूमधाम से मनाते हैं.

उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानियों सिदो-कान्हू को याद करते हुए कहा कि इनका बलिदान आज भी देशवासियों को प्रेरित करता है. मन की बात कार्यक्रम के दौरान दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित संथाली भाषा में एक गीत के कुछ अंश की रिकॉर्डिंग भी लोगों को सुनायी.

Also read :मोबाइल रिचार्ज से लेकर बैंक खाते तक, जुलाई में होंगे कई बड़े बदलाव

मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद ‘मन की बात’ की यह पहली कड़ी है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम की पिछली कड़ी का प्रसारण 25 फरवरी को हुआ था.

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर इस कार्यक्रम का प्रसारण स्थगित कर दिया गया था.

प्रधानमंत्री ने इसके 110वें संस्करण में कहा था कि अगली बार जब वह इस कार्यक्रम के जरिए लोगों से रुबरु होंगे तो नयी ऊर्जा और नयी जानकारी के साथ मिलेंगे.

Narendra Modi