/financial-express-hindi/media/media_files/plESPUWD9RdP8BUZFhKD.jpg)
जिन बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर कल से शुरू हो रहे जुलाई महीने के दौरान नए नियम लागू होने वाले हैं उनके डिटेल चेक कर सकते हैं. (Image: freepik)
कई प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने ग्राहकों के लिए उपलब्ध क्रेडिट कार्ड सेवाओं में अहम बदलाव किए हैं. जिनमें क्रेडिट रिवॉर्ड पॉइंट्स, रिवॉर्ड पॉइंट बेनिफिट, कार्ड्स डीवैल्यूएशन से लेकर चार्ज तक शामिल हैं. क्रेडिट कार्ड सेवाओं को लेकर किए गए ये बदलाव जुलाई महीने के दौरान लागू होंगे. अगर आप एक क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो यहां प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर लागू हो रहे नए नियमों के बारे में जान सकते हैं.
जुलाई में क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम के अलावा, पेटीएम पेमेंट बैंक वॉलेट सहित कई बदलाव होने वाले हैं. आइए नजर डालते हैं जुलाई में प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर लागू होने वाले नए नियमों के बारे में.
SBI Card पर लागू होंगे ये नियम
एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि 1 जुलाई, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर सरकारी से जुड़े पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स बंद कर दिया जाएगा. एसबीआई कार्ड वेबसाइट के मुताबिक जुलाई में उसके 22 एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स पर सरकार से जुड़े पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स लागू नहीं होंगे. जिन एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स पर 15 जुलाई 2024 से यह नया नियम लागू होने वाला है उनकी लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
इन कार्ड पर 15 जुलाई से नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट
Air India SBI Platinum Card
Air India SBI Signature Card
Central SBI Select+ Card
Chennai Metro SBI Card
Club Vistara SBI Card
Club Vistara SBI Card PRIME
Delhi Metro SBI Card
Etihad Guest SBI Card
Etihad Guest SBI Premier Card
Fabindia SBI Card
Fabindia SBI Card SELECT
IRCTC SBI Card
IRCTC SBI Card Premier
Mumbai Metro SBI Card
Nature’s Basket SBI Card
Nature’s Basket SBI Card ELITE
OLA Money SBI Card
Paytm SBI Card
Paytm SBI Card SELECT
Reliance SBI Card
Reliance SBI Card PRIME
Yatra SBI Card
Also read : मोबाइल रिचार्ज से लेकर बैंक खाते तक, जुलाई में होंगे कई बड़े बदलाव
कल से बदल जाएंगे ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के सर्विस चार्ज (ICICI Bank credit card service changes)
आईसीआईसीआई बैंक ने पहली जुलाई 2024 से विभिन्न क्रेडिट कार्ड सेवाओं में बदलाव की घोषणा की है. जिनमें एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी शामिल है. सिर्फ एक को छोड़कर बाकी सभी क्रेडिट कार्ड के लिए रिप्लेसमेंट फीस में बदलाव किए गए हैं. कल से नए कार्ड पर 100 रुपये की बजाया 200 रुपये देने होंगे. इसके अलावा भी कुछ क्रेडिट कार्ड सेवाओं में बदलाव नजर आएंगे. जिनका ब्योरा नीचे दिया गया है.
चेक या कैश पिक अप पर लगने वाले 100 के चार्ज को बंद कर दिया जाएगा.
300 रुपये की न्यूनतम लागत के साथ ड्राफ्ट वैल्यू अमाउंट के 3 फीसदी की कटौती बंद कर दी जाएगी.
चार्ज स्लिप रिक्वेस्ट पर लगने वाले 100 रुपये के चार्ज खत्म हो जाएगा.
साथ ही, चेक वैल्यू का 1 फीसदी जो न्यूनतम 100 रुपये लिया जाता रहा वह कल बंद कर दिया जाएगा.
डुप्लीकेट स्टेटमेंट के लिए लगने वाले 100 रुपये चार्ज को बंद कर दिया जाएगा.
SBI Card और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के और भी कुछ प्रमुख बैंकों के कार्ड पर नए नियम लागू होने हैं. हालांकि यह बदलाव जुलाई की बजाय अगस्त में नजर आएंगे. अगस्त से जिन कार्डों पर नए नियम लागू होने हैं उन सभी के डिटेल यहां देख सकते हैं.
Citibank क्रडिट कार्ड कब पर लागू होंगे नए नियम
एक्सिस बैंक ने सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सूचित किया कि सभी संबंधों, जिसमें क्रेडिट कार्ड खाते भी शामिल हैं, का माइग्रेशन 15 जुलाई 2024 तक पूरा हो जाएगा. एक्सिस बैंक ने सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को एक ईमेल सूचना भेजी कि सभी संबंधों, जिसमें कार्ड भी शामिल है, का माइग्रेशन 15 जुलाई 2024 तक पूरा हो जाएगा. इसमें यह भी कहा गया कि सिटी-ब्रांडेड कार्ड तब तक बिना किसी रुकावट के काम करते रहेंगे जब तक कि वे माइग्रेशन के कुछ महीनों (साल के अंत तक) में अपने नए एक्सिस बैंक कार्ड हासिल नहीं कर लेते. माइग्रेशन की तारीख तक इकट्ठा हुए प्वाइंट्स कभी भी खत्म नहीं होंगे. हालांकि, माइग्रेशन के बाद मिले प्वाइंट तीन साल बाद एक्सपायर हो जाएंगे. मिसाल के लिए अगर आपको कार्ड के इस्तेमाल पर 10 अगस्त 2024 तक प्वाइंट मिले हैं तो वे 10 अगस्त 2027 के बाद एक्सपायर होंगे
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर अगस्त में लागू होंगे नए नियम (HDFC Bank credit card new rules)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने वाला है. बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर द्वारा क्रेड (CRED), पेटीएम (Paytm), मोबिक्विक (Mobikwik), फ्रीचार्ज (Freecharge) थर्ड पार्टी ऐप के जरिए करते हैं तो ट्रांजैक्शन शुल्क के रूप में 1 फीसदी चार्ज देना होगा. यह चार्ज प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 3,000 रुपये तक हो सकता है. एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक क्रेडिट कार्ड सेवाओं पर नए नियमों 1 अगस्त 2024 से लागू होंगे.
टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ये है नियम (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card)
आने वाले दिनों में टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card) यूजर को पेमेंट पर लाभ मिलेंगे. 1 अगस्त 2024 को नए नियम लागू होंगे. नए नियम के लागू होने पर पात्र ग्राहकों को UPI लेनदेन पर 0.50 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे. इसके अगर अगर कोई कार्ड यूजर आप लेनदेन के लिए Tata Neu UPI ID का इस्तेमाल करता है, तो उसे अलग से 1 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलेंगे. बताया जा रहा है कि टाटा न्यू ऐप पर 1 न्यूकॉइन्स की वैल्यू 1 रुपये होती है.
जुलाई महीना नई सरकार के पहले आम बजट की वजह से भी खास है. करदाताओं के लिहाज से भी जुलाई महीना अहम है. आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 (असेसमेंट ईयर-AY 2024-25) के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2024 तय की है. ऐसे में टैक्सपेयर्स के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. आखिरी वक्त में होने वाले हड़बड़ी से बचने के लिए आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. अगर आप 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाते हैं, तो भी आप 31 दिसंबर, 2024 तक लेट फाइन के साथ बीलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us