/financial-express-hindi/media/media_files/ETgjq0yL5WCivm20iv5N.jpg)
PM Kisan Samman Nidhi: इस योजना के तहत किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है. (Image: IE File)
PM Modi releases 18th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana; here steps to check beneficiary status: देश भर केकिसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम-किसान की 18वीं किस्त (PM Kisan 18th installment) शनिवार को जारी की. देश में 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) तकनीक के जरिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक वित्तीय सहायता भेजी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 18वीं किस्त जारी की. उन्होंने बताया कि पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त को मिलाकर अबतक इस योजना के तहत किसानों को करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. इससे पहले, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 17वीं किस्त 18 जून, 2024 को जारी की गई थी. सरकार ने 9.3 करोड़ से अधिक किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए थे.
क्या है पीएम किसान योजना?
सरकार ने 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. इस योजना के तहत सभी किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है. इस रकम को सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है. आज पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की है. आपके खाते में पैसे आ गए या नहीं यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें स्टेटस
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे नो योर स्टेटस (Know your status) विकल्प या बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
अब पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें.
eKYC के समय आपने जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कराया था उस पर वेरीफिकेशन के लिए एक ओटीपी मिलेगा.
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को उपयुक्त जगह पर भरें.और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर 18वीं किस्त संबंधी डिटेल नजर आएगा. यानी जब सिस्टम आपकी अनुरोध को प्रोसेस करेगा और पीएम किसान डेटाबेस में आपके विवरण को चेक करेगा, तब आपकी लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.
पीएम किसान ऐप पर भी चेक कर सकते हैं पेमेंट डिटेल
इसके अलावा पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिए पेमेंट डिटेल चेक कर सकते हैं. उसके लिए यहां स्टेप्स बताई गई है.
गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान ऐप डाउनलोड करें.
आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से लॉग-इन करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा, उसे भरें.
अब डैशबोर्ड विकल्प पर क्लिक करें.
बेनिफिशियरी स्टेटस विकल्प पर क्लिक करें और कौन जिस किस्त की डिटेल देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
गेट डिटेल बटन पर क्लिक करें.
नहीं कराया है eKYC, तो इन विकल्पों की लें मदद
अगर आपकी 18वीं किस्त ई-केवाईसी न कराने की वजह से रूक गई है तो इन विकल्पों के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं.
OTP आधारित ई-केवाईसी के लिए इन स्टेप्स की लें मदद
पीएम-किसान योजना के तहत किसानों के लिए तीन प्रकार के ई-केवाईसी उपलब्ध हैं
OTP आधारित ई-केवाईसी (पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध)
बायोमैट्रिक आधारित ई-केवाईसी (कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर उपलब्ध)
फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ई-केवाईसी (पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध, जिसका उपयोग लाखों किसान करते हैं)
ऐसे कराएं बायोमैट्रिक आधारित ई-केवाईसी?
यह तकनीक देश भर के 4 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर और अन्य राज्य सेवा केंद्रों में उपलब्ध कराई गई है, ताकि किसानों को उनकी doorstep/neighborhood पर सेवाएं मिल सकें. नीचे दिए गए कदमों का पालन करें:
अपने आधार कार्ड और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ नजदीकी CSC/SSK पर जाएं.
CSC/SSK ऑपरेटर किसान को आधार आधारित सत्यापन का उपयोग करके बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन में मदद करेगा. ध्यान रहे CSC के जरिए ई-केवाईसी करने के सुविधा शुल्क के नाम पर 15 रुपये देने पड़ेंगे. अपने नजदीकी CSC को इस वेबसाइट locator.csccloud.in पर सर्च कर सकते हैं.
फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के जरिए एसे करें ई-केवाईसी?
किसान घर बैठे अपने मोबाइल पर फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के जरिए ई-केवाईसी भी कर सकते हैं. ई-केवाईसी कराने का ये सबसे आसान तरीका है. इसके लिए यहां स्टेप्स बताए गए हैं.
सबसे पहले Google Play Store से पीएम-किसान मोबाइल ऐप और आधार फेस RD ऐप डाउनलोड करें.
ऐप ओपन करें और अपने पीएम-किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
बेनिफिशियरी स्टेटस पेज पर जाएं.
अगर ई-केवाईसी स्टेटस "NO" है, तो ई-केवाईसी पर क्लिक करें, फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने चेहरे को स्कैन करने की सहमति दें.
अपने चेहरे को सफलतापूर्वक स्कैन करने के बाद, ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी.
ध्यान रहे किसी भी विकल्प के जरिए ई-केवाईसी करने के 24 घंटे बाद ही बेनिफिशियरी स्टेटस से जुड़ा अपडेट चेक नजर आएगा. किसान भाई चाहें तो अपना पेमेंट स्टेटस पीएम-किसान पोर्टल पर KYS मॉड्यूल और किसान-ईमित्र (पीएम-किसान AI चैटबॉट) से भी चेक कर सकते हैं.