/financial-express-hindi/media/media_files/KK1FYmoFyEAyUTLU0oWe.jpg)
Mutual Fund AUM : एयूएम एक प्रमुख मीट्रिक है जिसका उपयोग किसी फंड या पोर्टफोलियो के साइज और प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जाता है. (Pixabay)
Best 10 Mutual Funds Returns : एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) किसी विशेष म्यूचुअल फंड का कुल कम्युलेटिव निवेश राशि है, जो किसी एसेट और कैपिटल की वैल्यू को मिलाकर उस म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा होल्ड किए जा रहे ओवरआल मार्केट वैल्यू को दिखाता है. कह सकते हैं कि एयूएम एक प्रमुख मीट्रिक है जिसका उपयोग किसी फंड या पोर्टफोलियो के साइज और उसके प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जाता है. अगर किसी फंड का एयूएम अधिक है तो इसका मतलब है कि उसमें भारी संख्या में निवेशक पैसे लगा रहे हैं. ऐसे फंड में आमतौर पर बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है. इसलिए, हाई एयूएम किसी फंड की ओर से बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्लो, क्वालिटी और मैनेजमेंट का संकेत देते हैं. हमने यहां AUM के आधार पर टॉप 10 फंड अैर उनके रिटर्न के बारे में जानकारी दी है.
ICICI Prudential Bluechip Fund
कुल AUM : 64,962.98 करोड़ रुपये
कैटेगरी : लार्जकैप
बेंचमार्क : NIFTY 100 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.24%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 31,33,193 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 4,18,731 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 14.15%
SBI Bluechip Fund
कुल AUM : 52,119.84 करोड़ रुपये
कैटेगरी : लार्जकैप
बेंचमार्क : BSE 100 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 29,31,118 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.20%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 4,20,910 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 14.31%
Mirae Asset Large Cap Fund
कुल AUM : 41,338.87 करोड़ रुपये
कैटेगरी : लार्जकैप
बेंचमार्क : NIFTY 100 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.18%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 29,59,695 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.67%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 4,28,753 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 14.15%
Parag Parikh Flexi Cap Fund
कुल AUM : 81,571.39 करोड़ रुपये
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.18%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 38,76,249 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.39%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 5,98,013 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 15.26%
HDFC Flexi Cap Fund
कुल AUM : 65,140.24 करोड़ रुपये
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.08%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 36,53,349 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.61%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 4,64,898 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 15.26%
Kotak Flexicap Fund
कुल AUM : 52,960.20 करोड़ रुपये
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.04%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 30,99,744 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.60%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 4,64,500 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 15.26%
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
कुल AUM : 76,471.40 करोड़ रुपये
कैटेगरी : मिडकैप
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.78%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 42,27,055 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.56%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 6,48,683 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 20.34%
Kotak Emerging Equity Fund
कुल AUM : 51,673.36 करोड़ रुपये
कैटेगरी : मिडकैप
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 42,79,368 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.75%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 7,15,632 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 20.34%
Nippon India Small Cap Fund
कुल AUM : 61,458.95 करोड़ रुपये
कैटेगरी : स्मॉलकैप
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 28.37%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 54,21,516 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.53%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 8,96,891 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 17.58%
ICICI Prudential Value Discovery Fund
कुल AUM : 50,268.41 करोड़ रुपये
कैटेगरी : वैल्यू
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 Total Return Index
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.27%
10 हजार मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 36,90,587 रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.56%
10 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 5,04,192 रुपये
10 साल में बेंचमार्क का रिटर्न : 15.26%
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)