/financial-express-hindi/media/media_files/rzMVCP9foPc1BO10V4wH.jpg)
Credit card for Shopper: के जरिए शॉपिंग करना बेहद आसान है. इससे यूजर को कई फायदे भी मिल जाते हैं. (Image : freepik)
Best Cashback Credit card list: देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस सीजन में शॉपिंग हर किसी के लिए खास होता है. अगर आप दशहरा, दिवाली की हर शॉपिंग पर कैशबैक जैसे बेनिफिट पाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए सही क्रेडिट कार्ड का चयन करना जरूरी है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन फीचर वाले क्रेडिट कार्ड की जानकारी देंगे, जो इस फेस्टिव सीजन की शॉपिंग के लिए किए गए हर खर्च पर कैशबैक जैसे कई बेनिफिट देंगे. आइए एक नजर डालते हैं बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड, उनकी खूबियों और एन्युअल चार्ज पर.
YES Bank Paisabazaar PaisaSave Credit Card
मेंबरशिप चार्ज - शून्य
एन्युअल चार्ज - 499 रुपये (एक साल में 1.2 लाख से अधिक खर्च पर माफ भी हो जाता है)
PaisaSave क्रेडिट कार्ड शॉपिंग करने के शौकिनों के लिए एक बेहतर विकल्प है.
इस क्रेडिट कार्ड के जरिए Amazon, Myntra, Flipkart, Nykaa, Swiggy, Zomato, Tata Cliq, Ajio जैसे तमाम ऑनलाइन स्टोर से शॉपिंग करने पर 3% कैशबैक मिलेगा.
अगर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर मंथली कैशबैक लिमिट 5,000 रुपये तक हो जाता है, तो उसके बाद भी ऑनलाइन स्टोर से शॉपिंग पर 1.5% कैशबैक मिलेगा.
इसके अलावा सभी ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी पर अनलिमिटेड 1.5% कैशबैक हासिल कर सकेंगे.
बता दें कि 1 कैशबैक का वैल्यू 1 रुपये के बराबर है. इस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से शॉपिंग पर मिले कैशबैक को यूजर YES Rewardz प्लेटफार्म के जरिए रिडीम कर सकेंगे. रिडिमप्शन के लिए कोई चार्ज नहीं कटता है.
इसके लिए कोई मेंबरशिप चार्ज यानी ज्वॉइनिंग चार्ज नहीं है. एन्युअल चार्ज की बात करें तो पहले साल को छोड़कर दूसरे साल में एंट्री पर कार्ड के इस्तेमाल को जारी रखने के लिए 499 रुपये रिनुअल चार्ज चुकाना होगा.
सभी पेट्रोल पंप पर इस कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदने पर 1% सरचार्ज माफ है.
यूजर वर्चुअल YES BANK रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करके इसकी उपयोगिता बढ़ाया जा सकता है, इससे यूजर आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं.
Axis Bank ACE Credit Card
इस लिस्ट में अगला नाम Axis Bank ACE Credit Card का है.
एन्युअल चार्ज - 499 रुपये
बिल पेमेंट और रिचार्ज पर Google Pay के जरिए 5% कैशबैक मिलेगा.
Swiggy, Zomato और Ola जैसे प्लेटफार्म पर कार्ड के इस्तेमाल करके यूजर 4% कैशबैक हासिल कर सकेंगे.
बाकी खर्चों पर 1.5% कैशबैक मिलेगा.
अगर आप पिछली तिमाही में 50,000 रुपये खर्च करते हैं, तो साल में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक 4 बार फ्री में एक्सेस कर सकेंगे.
Flipkart Axis Bank Credit Card
एन्युअल चार्ज - 500 रुपये
Flipkart और Cleartrip पर 5% कैशबैक मिलेगा.
Cult.fit, PVR, Swiggy और Uber पर 4% कैशबैक मिलेगा.
अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक मिलेगा.
वेलकम ऑफर के तहत 500 रुपये का Flipkart वाउचर मिलेगा और पहले Swiggy ऑर्डर पर 100 रुपये तक की छूट मिलेगी.
पिछले 3 महीनों में 50,000 रुपये खर्च करने पर हर साल के लिए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में 4 बार विजिट मिलेंगी.
Myntra Kotak Credit Card
एन्युअल चार्ज - 500 रुपये
Myntra पर खरीदारी पर 7.5% तक छूट मिलेगी.
Swiggy, Swiggy Instamart, PVR, Cleartrip और Urban Company जैसे प्लेटफार्म पर 5% कैशबैक मिलेगा.
अन्य खर्चों पर अनलिमिटेड 1.25% कैशबैक मिलेगा.
Myntra Insider मेंबरशिप मुफ्त मिलेगी.
कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर 500 रुपये या उससे ज्यादा की पहली ट्रांजेक्शन पूरी करने पर 500 रुपये वैल्यू वाला Myntra वाउचर मिलेगा.
हर तिमाही में 50,000 रुपये खर्च करने पर 2 मुफ्त PVR टिकट मिलेंगी.
हर तिमाही में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में 1 मुफ्त विजिट मिलेगी.
Also read : Mutual Fund Megastar: 81,000 करोड़ के निवेश वाली स्कीम ! ये इक्विटी फंड क्यों बना इनवेस्टर्स का फेवरिट? कैसा है रिटर्न का रिकॉर्ड
Cashback SBI Card
एन्युअल चार्ज - 999 रुपये
फेस्टिव सीजन में SBI Card उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो हर खरीदारी पर कैशबैक पाना चाहते हैं है.
इस कार्ड से यूजर ऑनलाइन स्टोर से हर खर्च पर 5% कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
वहीं ऑफलाइन स्टोर से शॉपिंग पर 1% कैशबैक मिलेगा.
इसके अलावा देशभर में किसी भी पेट्रोल पंप से कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदने पर 1% सरचार्ज नहीं माफ हो जाएगा.
HDFC Bank Millennia Credit Card
एन्युअल चार्ज- 1000 रुपये
HDFC का यह कार्ड उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो हर खरीदारी पर कैशबैक पाना चाहते हैं.
इस कार्ड के माध्यम से Amazon, Cult.fit, BookMyShow, Sony LIV, Flipkart, Myntra, Swiggy, Tata CLiQ, Zomato, Uber जैसे प्लेटफार्म से शॉपिंग करके यूजर 5% कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
बाकी प्लेटफार्म से शॉपिंग करने पर 1% कैशबैक मिलेगा.
अगर आप एक तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करते हैं, तो 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर या डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एक्सेस 1 बार मिलेगा.
ज्वॉइनिंग और रिन्यूअल फीस के भुगतान पर 1,000 कैशपॉइंट्स मिलेंगे.
Amazon Pay ICICI Credit Card
एन्युअल चार्ज - शून्य
प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन पर 5% कैशबैक मिलेगा.
नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन पर 3% कैशबैक मिलेगा.
Amazon Pay मर्चेंट्स को पेमेंट पर 2% कैशबैक मिलेगा.
अन्य खर्चों पर 1% कैशबैक मिलेगा.
3 महीने का मुफ्त Amazon Prime मेंबरशिप मिलेगा.
कार्ड के एक्टिव होने पर लगभग 2,000 रुपये वैल्यू के बराबर फायदा होगा.
अपने खर्चों को समझकर चुनें क्रेडिट कार्ड
फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करना केवल खुशियों का ही नहीं, बल्कि सही वित्तीय योजना का भी मामला है. सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करके आप न सिर्फ अपने खर्चों को मैनेज कर सकते हैं, बल्कि विभिन्न कैशबैक के जरिए अतिरिक्त बेनिफिट भी उठा सकते हैं. अपने व्यक्तिगत खर्चों और जरूरतों के अनुसार सही कार्ड का चुनाव करें और इस फेस्टिव सीजन का पूरा आनंद लें.
(नोट: कैशबैक क्रेडिट कार्ड की यह लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा (1 अक्टूबर को) तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. लिस्ट में शामिल किसी खास क्रेडिट का समर्थन फाइनेंशियल एक्सप्रेस नहीं करता है. पाठकों को नसीहत है कि वे अपने विवेक के आधार पर उपयुक्त कार्ड का चयन करें, क्योंकि किसी भी प्रकार के नुकसान की जिम्मेदारी पूरी तरह से उनकी होगी. साथ ही ये भी ध्यान रखें कि विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के कार्ड सर्विस चार्ज और बेनिफिट में बदलाव हो सकते हैं, ऐसे में आपको संबंधित क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों से लेटेस्ट चार्जेस की पुष्टि कर लेनी चाहिए.)