scorecardresearch

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान में खत्म होने वाला है 20वीं किस्त का इंतजार, इस डेट के पहले दुरुस्त कर लें सभी दस्तावेज

PM Kisan: जिन किसानों ने अभी तक अपने आवश्यक दस्तावेज़ या विवरण सही नहीं किए हैं, या जिनका ई-केवाईसी लंबित है, वे PM किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होने से पहले अपनी जानकारी अवश्य अपडेट करवा लें.

PM Kisan: जिन किसानों ने अभी तक अपने आवश्यक दस्तावेज़ या विवरण सही नहीं किए हैं, या जिनका ई-केवाईसी लंबित है, वे PM किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होने से पहले अपनी जानकारी अवश्य अपडेट करवा लें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 20th Installment 9

PM Kisan: देशभर के करोड़ों किसानों को राहत देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार अब खत्म होने वाला है. Photograph: (Image: X/@pmkisanofficial)

PM Kisan 20th Installment Expected Date: देशभर के करोड़ों किसानों को राहत देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार अब खत्म होने वाला है. खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की तीसरे सप्ताह में बिहार दौरे के दौरान देशभर के 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खातों में अगली किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही हैं कि 18 जुलाई को मोतिहारी (बिहार) से पीएम मोदी किस्त जारी करेंगे. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपने दस्तावेज पूरे नहीं किए हैं या जिनका ई-केवाईसी लंबित है, उनके लिए यह आखिरी मौका है कि वे समय रहते अपनी जानकारी अपडेट करवा लें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन उनके जुलाई के तीसरे हफ्ते में बिहार दौरे की तैयारी जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोतिहारी में पीएम मोदी की सभा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस दौरे के दौरान महिलाओं और लड़कियों को बड़ी सौगात देने के साथ कई योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन प्रस्तावित है, लेकिन सबसे अहम कार्यक्रम पीएम किसान योजना की अगली किस्त से जुड़ा हो सकता है. पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे में यह ऐलान संभव है.

Advertisment

Also read : Gold Vs Dollar: सोने की कीमत को कैसे प्रभावित करता है डॉलर? समझिए पूरी डिटेल

पीएम किसान योजना: 20वीं किस्त की तैयारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है. फरवरी 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक किसानों को 19 किस्तों में करीब 3.68 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है और अगली यानी 20वीं किस्त जुलाई के तीसरे हफ्ते में आने की संभावना है. आखिरी यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को ट्रांसफर की थी. सरकार योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए राशि भेजती है.

इन दस्तावेजों की जांच जरूरी

अगर आप चाहते हैं कि अगली किस्त आपके खाते में समय पर आए, तो इन बातों का ध्यान रखें:

ई-केवाईसी (e-KYC)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किस्त का लाभ पाने के लिए आधार बेस्ड e-KYC कराना अनिवार्य है. भारत सरकार ने साफ कहा है कि बिना e-KYC के किसानों को अगली किस्त की राशि नहीं दी जाएगी. जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे खुद आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर या पीएम किसान ऐप के जरिए OTP बेस्ड ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते या फिर अपने नजदीकी CSC केंद्र से भी करवा सकते हैं.

बैंक खाते से आधार सीडिंग

सरकार योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए राशि भेजती है. ऐसे में बैंक खाते से आधार का लिंक होना जरूरी है और खाता एक्टिव होना चाहिए.

लाभार्थी स्थिति जांचें

PM-KISAN पोर्टल पर जाकर "Beneficiary Status" में अपना आधार या मोबाइल नंबर डालकर यह जांचें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं.

भूमि रिकॉर्ड वेरीफाई करा लें

पीएम किसान योजना में पात्रता जांच के लिए कई राज्यों में भूमि रिकॉर्ड (भू-अभिलेख) का उपयोग किया जा रहा है. यदि आपके नाम पर कृषि योग्य भूमि रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है. इसलिए सुनिश्चित करें कि जमीन आपके नाम पर दर्ज हो और भूमि रिकॉर्ड अपडेट हो.

Also read : Toll Charges Cut : वाहन चालकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, पुलों-सुरंगों वाले नेशनल हाईवे पर अब 50% तक कम देना होगा टोल

कैसे करें e-KYC और लाभार्थी स्थिति की जांच

ई-केवाईसी करने के लिए:

वेबसाइट पर जाएं: pmkisan.gov.in

"e-KYC" ऑप्शन पर क्लिक करें

आधार नंबर डालें और OTP वेरीफिकेशन करें

लाभार्थी स्थिति देखने के लिए:

वेबसाइट खोलें

"Know Your Status" सेक्शन में जाकर आधार या मोबाइल नंबर डालें

सबमिट करते ही आपकी किस्त की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी

किस्त नहीं आई तो कहां करें शिकायत?

अगर आपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ और ई-केवाईसी अपडेट कर दिए हैं, फिर भी पिछली किस्त नहीं मिली है या आगामी किस्त को लेकर कोई संदेह है, तो आप PM-KISAN हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं, या ईमेल pmkisan-ict@gov.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना को पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल बनाया गया है, ताकि किसानों को लाभ बिना किसी बाधा के सीधे उनके बैंक खातों में मिल सके. योजना के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सभी भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किए जाते हैं, जिससे बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह समाप्त हो गई है.

e-KYC प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया है, जिसमें किसानों के आधार कार्ड और बैंक खाते की लिंकिंग जरूरी है. यह प्रक्रिया अब दो तरीकों से की जा सकती है - आधार आधारित OTP और बायोमेट्रिक सत्यापन. इसके अतिरिक्त, फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा से अब बुजुर्ग किसानों के लिए e-KYC कराना और भी सरल हो गया है.

PM-KISAN पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी भुगतान स्थिति, आवेदन की स्थिति और अन्य जरूरी जानकारियाँ आसानी से देख सकते हैं.

यह योजना किसानों के सपनों को साकार करने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है.

PM Kisan Samman Nidhi Pm Kisan PM Kisan Yojana