/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/04/pm-kisan-6-2025-07-04-11-54-09.jpg)
इस महीने के तीसरे हफ्ते में किसानों को योजना की 20वीं किस्त मिल सकती है. Photograph: (X/@KPGBJP)
PM Kisan 20th Installment Big Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. देशभर के 9.88 करोड़ से अधिक किसानों को जल्द हीं योजना की 20वीं किस्त मिलने की संभावना है. फरवरी 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक किसानों को 19 किस्तों में करीब 3.68 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. अब किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब आ सकती है 20वीं किस्त?
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर होंगे. इस दौरान मोतीहारी से वह योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पिछले साल की तहत इस बार भी अप्रैल-जुलाई वाली किस्त में कुछ देरी हो रही है, लेकिन जुलाई महीने के तीसरे हफ्ते में योजना की अगली किस्त जारी होने की उम्मीद है.
क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार हर पात्र किसान को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में यानी 2000-2000 रुपये करके सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है. आमतौर पर हर वित्त वर्ष में पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च तक यानी 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में सरकार की ओर से ट्रांसफर किए जाते हैं.
योजना की आखिरी किस्त यानी 19वीं किस्त पीएम मोदी ने बिहार से भागलपुर से 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को भेजी थी. उम्मीद है कि 20वीं किस्त की रकम भी बिहार के मोतीहारी से भेजी जाएगी. फिलहाल पीएम मोदी 2 से 9 जुलाई के बीच पांच देशों की यात्रा पर हैं. ऐसी संभावना है कि उनकी वापसी के बाद ही प्रधानमंत्री किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की जाएगी.
कौन पात्र है और कौन नहीं?
इस योजना का लाभ उन भूमिधारक किसानों को मिलता है जिनके पास खेती योग्य जमीन है. हालांकि, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल्स, और 10,000 रुपये या उससे अधिक मासिक पेंशन पाने वाले लोग इस योजना के पात्र नहीं हैं.
किन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे
जिन भी किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है उनकी 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) असर पड़ सकता है. जिन किसानों ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन्हें जल्द से जल्द नजदीकी CSE केंद्र पर जाकर या अपने मोबाइल से ही ई-केवाईसी करवा लेनी चाहिए.
मोबाइल से e-KYC कैसे करें?
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद e-KYC विकल्प पर क्लिक करें.
अब आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
फिर आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें.
OTP सफलतापूर्वक वेरीफाई होते ही आपकी e-KYC पूरी हो जाएगी.
अगर खाते में किस्त नहीं आई तो क्या करें?
योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर “Beneficiary Status” चेक करें.
टोल-फ्री नंबर 155261 या 011-23381092 पर कॉल करें.
सरकारी ‘किसान हेल्प ऐप’ डाउनलोड करके शिकायत, स्टेटस और अलर्ट्स की जानकारी पाएं.