/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/17/UOcZOPthwV0rzQ2pIi0m.jpg)
देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को जल्द पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त मिलेगी. Photograph: (Image: pmevents.mygov.in)
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना के तहत देशभर के पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है. यह रकम तीन बराबर किस्तों में 2000-2000 रुपये करके भेजती है. केंद्र सरकार की ओर से योजना की आखिरी किस्त यानी 19 किस्त इस साल फरवरी के महीने में भेजे गए थे. पिछले किस्तों के जारी होने के ट्रेंड की बात करें तो सरकार लगभग 4 महीने के अंतराल पर लाभार्थी किसानों के खाते में भेजती रही है. इस हिसाब से 20वीं किस्त के चार महीने का समय जून में ही हो रहा है यानी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में 2000 रुपये जल्द मिलने वाले हैं.
किसानों के खाते में कब आंएगे 2000 रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से फरवरी 2025 में पीएम किसान योजना की पिछली किस्त जारी थी. उनके आगामी बिहार दौरे में किसानों को फिर से योजना के 2000 रुपये मिलने की उम्मीद है. फिलहाल पीएम मोदी विदेश दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि लौटने के बाद वह बिहार दौरे पर होंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हफ्ते 20 जून को पीएम मोदी बिहार के सीवान जाएंगे. उनके स्वागत के लिए राज्य में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. संभावना है कि पीएम मोदी इस बार सिवान से देशभर के 9.88 करोड़ से ज्यादा किसानों को योजना की 20वीं किस्त का सौगात देंगे.
अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और चाहते हैं कि आपकी किस्त बिना किसी अड़चन के मिले, तो इन चार जरूरी कामों को समय रहते पूरा कर लें, क्योंकि जरा सी लापरवाही आपकी अगली किस्त अटका सकती है.
Also read : PM Kisan: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त अगर हो जाए मिस, तो क्या होगा आगे?
ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य
PM किसान योजना की किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है. जिन लाभार्थियों ने अब तक अपनी e-KYC पूरी नहीं की है, उनकी किस्त रोकी जा सकती है. ई-केवाईसी आप pmkisan.gov.in पर या नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर करा सकते हैं.
भूमि सत्यापन जरूरी (Land Verification)
लाभार्थी किसान के नाम कृषि भूमि दर्ज होनी चाहिए और उसका रिकॉर्ड राज्य सरकार के भू-अभिलेख प्रणाली में अपडेट होना चाहिए. यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान समेत 14 राज्यों में फार्मर रजिस्ट्री के जरिए लैंड वेरीफिकेशन तेजी से किया जा रहा है. पीएम किसान, किसान क्रेडिट कार्ड समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए कुछ राज्यों में फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक फार्मर रजिस्ट्री के बाद 6.1 करोड़ किसानों को यूनिक फार्मर आईडी जारी की जा चुकी है. FY27 तक यह संख्या 11 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य है.
बैंक खाते में आधार का लिंक होना अनिवार्य
पीएम किसान की किस्त सीधे आधार-लिंक्ड बैंक खाते में जाती है. अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या NPCI में मैप नहीं है, तो भुगतान फेल हो सकता है. नजदीकी बैंक शाखा में जाकर स्टेटस चेक करें.
Also read : Farmer Registry: फार्मर रजिस्ट्री कराया? बिना इसके नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा?
पोर्टल पर Beneficiary Status चेक करते रहें
कभी-कभी तकनीकी या दस्तावेजी कारणों से किस्तें अटक जाती हैं. PM Kisan पोर्टल पर जाकर “Beneficiary Status” और “Payment Status” चेक करें ताकि किसी गड़बड़ी की पहचान समय रहते हो सके.
अगर आप समय पर 2,000 रुपये की 20वीं किस्त पाना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए कार्य जल्द से जल्द पूरे कर लें. सरकार की यह योजना किसानों की आय में स्थिरता लाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, और थोड़ी सी जागरूकता से आप इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं.