/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/pm-kisan-20th-installment-14-ai-image-2025-07-15-10-33-09.jpg)
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त इस हफ्ते जारी किए जाने की उम्मीद है. (AI Image)
PM Kisan 20th Installment Date: अगर आप पीएम किसान योजना (PM-KISAN) के लाभार्थी हैं, तो अलर्ट रहने का समय आ गया है क्योंकि योजना की 20वीं किस्त की संभावित तारीख बेहद करीब है, और उससे पहले कुछ जरूरी औपचारिकताओं को 17 जुलाई 2025 तक पूरा करना बेहद जरूरी है. क्योंकि इसके बाद सरकार कभी भी किसानों के खाते में 2,000 रुपये की अगली किस्त ट्रांसफर कर सकती है.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह बिहार के दौरे पर रहेंगे. खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री 18 जुलाई को मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं. इस किस्त के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.
हालांकि अब तक केंद्र सरकार या कृषि मंत्रालय की ओर से न तो किस्त की तारीख की आधिकारिक पुष्टि की गई है और न ही आयोजन स्थल की. लेकिन आगामी बिहार चुनावी को देखते हुए अटकलें तेज हैं कि इस हफ्ते ही अगली किस्त किसानों को जारी की जा सकती है. बता दें कि प्रधानमंत्री अक्सर किसानों को किस्त जारी करने के लिए किसी विशेष मौके या सार्वजनिक मंच का उपयोग करते हैं. ऐसे में किसानों को सलाह है कि अगर उन्होंने अब तक ई-केवाईसी, बैंक खाते से आधार लिंकिंग और लैंड वेरीफिकेशन जैसे जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं, तो 17 जुलाई तक इन्हें निपटा लें. तय प्रक्रिया पूरी न करने पर किसानों को किस्त का लाभ समय पर नहीं मिल सकेगा.
सरकार की 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर' प्रणाली के तहत किस्त सीधे पात्र किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि किसान की बैंक डिटेल्स, आधार लिंकिंग और पात्रता संबंधी सभी जानकारी सही-सही अपलोड हो.
सरकार ने किसानों से की ये 6 अपडेट पूरी करने की अपील
सभी पात्र किसानों को सरकारी योजना का लाभ मिले, इसके लिए हाल ही में कृषि मंत्रालय की ओर से एक अलर्ट जारी की गई है. अलर्ट में बताया गया है कि अगर किसान चाहते हैं कि उनके खाते में समय पर और बिना अड़चन 2000 रुपये ट्रांसफर हो, तो उन्हें ई-केवाईसी, लैंड वेरीफिकेशन और बैंक खाते से आधार लिंकिंग जैसे कुछ जरूरी निपटा लेनी चाहिए. लेटेस्ट अलर्ट के बाद माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की तारीख करीब है. ऐसे में आने वाली किस्तों के लिए जिन किसानों के जरूरी काम अधूरे हैं, वे आज कल में निपटा लें.
ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें
बिना ई-केवाईसी के कोई भी किसान किस्त का लाभ नहीं ले पाएगा. यह प्रक्रिया पोर्टल या सीएससी सेंटर के माध्यम से की जा सकती है.
आधार और बैंक खाता लिंक करें
योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आधार नंबर आपके बैंक खाते से सही तरीके से जुड़ा हो.
बैंक खाता विवरण की जांच करें
IFSC कोड, खाता संख्या या नाम में गलती होने पर किस्त अटक सकती है.
भूमि रिकॉर्ड से जुड़ी समस्याएं हल करें
राज्य पोर्टल या CSC केंद्र पर जाकर भूमि रिकॉर्ड अपडेट कराना जरूरी है.
लाभार्थी सूची में नाम जांचें
पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Beneficiary Status’ सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर स्थिति चेक करें.
मोबाइल नंबर अपडेट करें
OTP और किस्त संबंधी अलर्ट्स पाने के लिए मोबाइल नंबर सही होना अनिवार्य है.
किसानों को कब मिलेगी योजना की 20वीं किस्त
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. फरवरी 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक किसानों को कुल 19 किस्तों में करीब 3.68 लाख करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.
आखिरी यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को ट्रांसफर की थी. योजना की अगली यानी 20वीं किस्त इस हफ्ते जारी किए जाने की उम्मीद है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना, फार्मर रजिस्ट्री, लैंड वेरीफिकेशन (land seeding) जैसे जरूरी कामों को समय रहते पूरी कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें अगली किस्त का लाभ मिल सके.