/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/01/pm-kisan-20th-installment-8-2025-07-01-10-18-13.jpg)
PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त के पैसों के लिए किसानों को आधार बेस्ड e-KYC, बैंक खाते में आधार लिंकिंग और लैंड रिकॉर्ड वेरीफिकेशन करवाना जरूरी है. (Image: X/@pmkisanofficial)
PM Kisan 20th Installment Expected date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना देशभर किसानों के लिए एक आर्थिक सहारा बन गई है. इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये की वित्तीय मदद देती है, जो तीन बराबर किस्तों 2-2 हजार रुपये की किस्त में दी जाती है. फरवरी 2019 से जारी इस योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं, जिसमें फरवरी 2025 में आखिरी यानी 19वीं किस्त किसानों के खातों में पहुंच चुकी थी, और इसके चार महीने से अधिक समय बीत चुका है. इस बीच किसान 20वीं किस्त की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं.
किसान उम्मीद लगाए बैठे थे कि 20वीं किस्त जून 2025 में जारी कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बाद में यह अनुमान भी लगाया गया कि इसे 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बिहार के मोतिहारी से जारी किया जा सकता है, लेकिन वह दिन भी उस इंतजार को पूरा नहीं कर सका. अब तक सरकार की ओर से इस किस्त को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जिससे किसानों को थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है.
क्या है पीएम किसान योजना?
देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने 2 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना शुरू की. इसके तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल छह हजार रुपये की सहायता मिलती है. यह रकम हर 4 महीने में दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है ताकि उन्हें खेती में मदद मिल सके और आर्थिक रूप से मजबूती मिले.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक ज्यादातार किस्तें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) तकनीक के जरिए किसानों के खातों में भेजी हैं. इस ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद है कि 20वीं किस्त भी पीएम मोदी ही देश के किसी हिस्से से जारी करेंगे.
अगले महीने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं PM मोदी
मीडिया रिपोर्ट के मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को काशी दौरे पर आ सकते हैं, जहां वह करीब 1500 करोड़ रुपये की दो दर्जन से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें फोरलेन सड़कें, आरओबी, स्वास्थ्य, जलकल, नगर निगम और जल निगम से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. संभावित जनसभा के लिए सेवापुरी क्षेत्र में स्थल का चयन किया जा रहा है. कालिका धाम इंटर कॉलेज, महाबोधि बालिका महाविद्यालय सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया गया है. इस दौरे के मद्देनजर प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
पिछली किस्तों पर एक नजर
पिछली 3 किस्तों पर नजर डालें तो 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से जारी की गई थी. उससे पहले 18वीं किस्त महाराष्ट्र के वाशिम और 17वीं किस्त 18 जून 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री ने जारी थी. वहीं, 16वीं किस्त उन्होंने 29 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल से किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की थी. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर चार महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की किस्त मिलती है, लेकिन इस बार 20वीं किस्त में काफी देरी हो रही है.
किसानों को कब मिलेगी 20वीं किस्त?
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल खरीफ सीजन के लिए 17वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 18 जून 2024 को जारी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2025 में संसद के मानसून सत्र के दौरान पीएम मोदी फिर एक बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौर पर हो सकते हैं. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी खरीफ सीजन में पीएम मोदी वाराणसी से ही 20वीं किस्त की राशि जारी कर सकते हैं. हालांकि, इस पर अब तक कृषि मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक तारीख और लोकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है.
किसानों को सावधानी बरतने की नसीहत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं और फर्जी मैसेज को देखते हुए सरकार ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कृषि मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसान केवल आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in और सोशल मीडिया हैंडल @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें. सरकार ने अपने हालिया पोस्ट में किसानों से अपील की है कि वे अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से दूर रहें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई और योजना का लाभ सुरक्षित रह सके.
इससे पहले 9 जुलाई को किए गए पोस्ट में भी मंत्रालय ने किसानों को सलाह दी थी कि वे जल्द से जल्द जरूरी काम पूरे करें. खास तौर पर उन किसानों को, जो पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं. इसके लिए किसानों को अपना e-KYC पूरा करना, आधार को बैंक खाते से लिंक करना, बैंक डिटेल्स सही करना, भूमि रिकॉर्ड से जुड़े मुद्दों को हल करना और pmkisan.gov.in पर स्टेटस चेक करना जरूरी बताया गया है. सरकार का साफ संदेश है कि जो किसान समय पर यह काम नहीं करेंगे, उनकी किस्त अटक सकती है.
PM Kisan: लाभार्थी हैं तो आज कल में निपटा लें ये 6 जरूरी काम
- e-KYC पूरा करें
- आधार को बैंक खाते से लिंक करें
- बैंक डिटेल्स जांचें और सही करें
- भूमि रिकॉर्ड से जुड़े लंबित मामले निपटाएं
- pmkisan.gov.in पर लाभार्थी स्टेटस देखें
- मोबाइल नंबर अपडेट करें ताकि OTP और मैसेज मिल सकें