scorecardresearch

PM Kisan : आज किसानों को मिलेगी 2,000 रुपये की 20वीं किस्त? पीएम मोदी करने वाले हैं कई बड़े एलान

क्या आज पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि आएगी? जानिए कैसे करें अपना स्टेटस और बेनिफिशियरी लिस्ट ऑनलाइन चेक.

क्या आज पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि आएगी? जानिए कैसे करें अपना स्टेटस और बेनिफिशियरी लिस्ट ऑनलाइन चेक.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 20th Installment 15  AI Generated Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर होंगे. Photograph: (AI Image)

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को लेकर देशभर के किसानों की नजरें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गतिविधि पर टिकी हैं, क्योंकि 18 जुलाई का दिन दो बड़े राज्यों - बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए विकास और उम्मीदों की सौगात लेकर आया है. आज सुबह 11:30 बजे पीएम मोदी बिहार पहुंचेंगे, जहां वे 7200 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे, सड़क, मछली पालन, ग्रामीण विकास और आईटी सेक्टर से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे वे पश्चिम बंगाल में होंगे, जहां 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण प्रस्तावित है.

बिहार को आज मिलेगा 7200 करोड़ का सौगात

रेलवे परियोजनाएं

समस्तीपुर-बछवाड़ा सेक्शन में स्वचालित सिग्नलिंग सिस्टम का उद्घाटन

दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन का दोहरीकरण

पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेन रखरखाव डिपो की आधारशिला

भटनी-छपरा रेल लाइन पर सिग्नलिंग और कर्षण प्रणाली का आधुनिकीकरण

दरभंगा-नरकटियागंज रेल दोहरीकरण परियोजना (लागत ₹4,080 करोड़)

चार नई अमृत भारत ट्रेनें हरी झंडी: राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली, मोतिहारी-दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ, मालदा टाउन-लखनऊ

सड़क परियोजनाएं

आरा बाईपास (एनएच-319) की आधारशिला

एनएच-319 पर परारिया-मोहनिया 4-लेन सेक्शन का उद्घाटन

एनएच-333C पर सरवन-चकाई 2-लेन पक्की सड़क का निर्माण

आईटी और स्टार्टअप

दरभंगा में नया सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI)

पटना में STPI इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन

IT/ITES और स्टार्टअप्स को बढ़ावा

मत्स्य पालन (PMMSY)

हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट्स, सजावटी मछली पालन, चारा मिलों की परियोजनाएं

रोजगार, उत्पादन और उद्यमिता को बढ़ावा

ग्रामीण विकास

61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये

Advertisment

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश और 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये की राशि

पंश्चिम बंगाल को मिलेगी 5400 करोड़ की सौगात

तेल और गैस क्षेत्र

बांकुड़ा और पुरुलिया में 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला

घरेलू PNG, वाणिज्यिक गैस कनेक्शन, CNG स्टेशन और रोज़गार सृजन

दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन (132 किमी) का राष्ट्र को समर्पण

1,190 करोड़ रुपये लागत, PM ऊर्जा गंगा परियोजना का हिस्सा

बर्धमान, हुगली, नादिया जिलों को मिलेगा लाभ

बिजली और पर्यावरण

दुर्गापुर और रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट्स में FGD प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली का उद्घाटन

लागत 1,457 करोड़ रुपये

स्वच्छ ऊर्जा और स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा

रेल परियोजनाएं

पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन (36 किमी) दोहरीकरण कार्य का उद्घाटन

लागत 390 करोड़ रुपये

झारखंड और बंगाल के औद्योगिक क्षेत्रों (जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद) से बेहतर रेल कनेक्टिविटी

सड़क और पुल

तोपसी और पांडबेश्वर में 380 करोड़ रुपये की लागत से बने आरओबी (ओवरब्रिज) का उद्घाटन

रेलवे क्रॉसिंग से बचाव और संपर्क बेहतर होगा

PIB की प्रेस रीलिज के अनुसार, ये दौरे केवल विकास की दृष्टि से ही अहम नहीं हैं, बल्कि किसानों को मिलने वाली PM-Kisan योजना की अगली किस्त की घोषणा को लेकर भी बेहद प्रतीक्षित हैं. देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसान लाभार्थी आज इस उम्मीद में हैं कि उनके खाते में 2000 रुपये की राहत राशि जल्द ट्रांसफर की जाएगी. पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी से 2000 रुपये की किस्त जारी कर सकते हैं. हालांकि अगली यानी 20वीं किस्त को लेकर प्रेस रीलिज और कृषि मंत्रालय की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Also read : SCSS में हाई रिटर्न के साथ रेगुलर इनकम, पैरेंट्स के नाम अकाउंट खोलकर हर साल कमाएं 2,40,600 रुपये

अगर आप भी इस योजना से जुड़े हुए हैं और चाहते हैं कि आपके बैंक खाते में 2000 रुपये की यह किस्त सीधे ट्रांसफर हो, तो आपको कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपकी ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है. सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है और इसके बिना किसी भी लाभार्थी को किस्त जारी नहीं की जाएगी.

इसके अलावा आपका बैंक खाता आधार से लिंक और लैंड रिकार्ड वेरीफिकेशन होना चाहिए, और योजना के पोर्टल पर दर्ज नाम, खाता संख्या और मोबाइल नंबर में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यदि इनमें कोई गलती पाई जाती है, तो आपकी किस्त अटक सकती है.

बहुत से किसान यह मान लेते हैं कि वे अभी भी PM-Kisan योजना के लाभार्थी हैं, लेकिन कई बार उनका नाम लिस्ट से हट चुका होता है या अपडेट अधूरा होता है. ऐसी स्थिति में उन्हें अगली किस्त नहीं मिलती, और वे बिना चेक किए इंतजार करते रहते हैं. इसलिए, हर किसान को यह जरूर चेक करना चाहिए कि उनका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं.

PM Kisan Beneficiary List : ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर नजर आ रहे 'Farmers Corner' सेक्शन में जाएं.
  • 'Beneficiary List' पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरें.
  • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और गांव की लिस्ट में अपना नाम देखें.

Also read : ICICI प्रू म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्ट स्कीम, हर साल 17 से 19% की दर से बढ़ा रही हैं पैसा, 10 साल में 5 गुना हुई दौलत

PM Kisan Beneficiary list: एंट्री लिस्ट नाम नहीं है, तो ये काम

पीएम किसान की आधिकारिक गाइडलाइन के अनुसार, कोई भी किसान जिसका नाम लाभार्थी लिस्ट में शामिल नहीं है, वह अपने क्षेत्र की जिला स्तरीय शिकायत निवारण निगरानी समिति से संपर्क कर सकता है. इन समितियों का गठन विशेष रूप से नाम छूटने या गलत एंट्री से संबंधित मुद्दों को संभालने के लिए किया गया है. इसके अलावा अन्य किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें 20वीं किस्त का स्टेटस

  • सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको “Beneficiary Status” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब जो नया पेज खुलेगा, वहां आपको तीन ऑप्शन में से कोई एक जानकारी भरनी होगी: आधार नंबर, मोबाइल नंबर या पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरें और फिर “Get Data” बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर पूरी जानकारी दिखेगी: आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, अब तक कितनी किस्तें मिल चुकी हैं, किस्त की राशि, तारीख, और स्थिति
Pm Kisan PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi