scorecardresearch

ICICI प्रू म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्ट स्कीम, हर साल 17 से 19% की दर से बढ़ा रही हैं पैसा, 10 साल में 5 गुना हुई दौलत

ICICI Prudential Asset Management Company : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड देश की टॉप एसेट अंडर मैनेजमेंट कंपनियों में है. इक्विटी‍ सेग्‍मेंट में यह फंड हाउस अलग अलग कैटेगरी की 95 स्‍कीम ऑफर कर रहा है.

ICICI Prudential Asset Management Company : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड देश की टॉप एसेट अंडर मैनेजमेंट कंपनियों में है. इक्विटी‍ सेग्‍मेंट में यह फंड हाउस अलग अलग कैटेगरी की 95 स्‍कीम ऑफर कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Petronet LNG, Buy Petronet LNG, Motilal Oswal on Petronet LNG, High Return, stock market investment, Buy Petronet LNG Stock, PLNG

High Return : 10 साल का रिटर्न देखें तो फंड हाउस की कई स्‍कीम ने लम्‍प सम और SIP पर 15% सालाना से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. (Pixabay)

ICICI Pru Mutual Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड देश की टॉप एसेट अंडर मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है. इक्विटी‍ सेग्‍मेंट में यह फंड हाउस अलग अलग कैटेगरी की 95 स्‍कीम ऑफर कर रहा है. एएमसी का कुल एसेट अंडर मनेजमेंट 10 लाख करोड़ रुपये के आस पास है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) की स्‍कीम का प्रदर्श्‍न भी रिटर्न चार्ट पर मजबूत नजर आता है. बीते 10 साल का रिटर्न देखें तो फंड हाउस की कई स्‍कीम हैं, जिनमें लम्‍प सम और एसआईपी दोनों तरह के निवेश पर 15 फीसदी सालाना से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. हमने यहां फंड हाउस के टॉप 5 परफॉर्मर चुने हैं, जिन्‍होंने 10 साल में निवेशकों का पैसा 4.5 से 5.5 गुना बढ़ा दिया. 

Also Read : Return : 1 लाख जिन्होंने किया था निवेश, उन्हें मिल गए 20 लाख, ICICI प्रू म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने किया कमाल

ICICI Prudential Technology Fund 

Advertisment

10 साल का लम्‍प सम पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.86%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 5,59,970 रुपये (5.6 लाख)

10 साल का SIP पर एनुअलाइज्‍ड  रिटर्न : 20.69%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 42,27,213 रुपये 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 14,590 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.96% है. इस फंड में लम्‍प सम के लिए कमि से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है.

Also Read : ITR 2025 : समय से चाहते हैं रिफंड? इनकम टैक्स पोर्टल पर मोबाइल, ईमेल, बैंक खाता अपडेट करने पर तुरंत करें ये काम 

ICICI Prudential Infrastructure Fund

10 साल का लम्‍प सम पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.13%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 4,86,051 रुपये (4.86 लाख)

10 साल का SIP पर एनुअलाइज्‍ड  रिटर्न : 22.21%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 46,19,004 रुपये 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 8,043 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.14% है. इस फंड में लम्‍प सम के लिए कम से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है.  

Also Read : LIC म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना तक बढ़ाई दौलत, दे रही हैं 12 से 16% सालाना रिटर्न

ICICI Prudential Thematic Advantage Fund (FOF) 

10 साल का लम्‍प सम पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 4,80,683 रुपये (4.81 लाख)

10 साल का SIP पर एनुअलाइज्‍ड  रिटर्न : 19.09%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 38,48,220 रुपये

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल थीमैटिक एडवांटेज फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 4,158 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.30% है. इस फंड में लम्‍प सम के लिए कम से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 1,000 रुपये है.

Also Read : Highest Return : 20 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न वाला मिडकैप फंड, 5,000 रुपये की SIP को बनाया पूरे 1 करोड़, लम्‍प सम पर 32 गुना मुनाफा

ICICI Prudential Smallcap Fund

10 साल का लम्‍प सम पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 16.71%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 4,68,900 रुपये (4.69 लाख)

10 साल का SIP पर एनुअलाइज्‍ड  रिटर्न : 20.13%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 40,90,868 रुपये

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्‍मॉलकैप फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 8,566 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.73% है. इस फंड में लम्‍प सम के लिए कम से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है.

Also Read : SWP Income : 5,000 मंथली एसआईपी से हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये, 22 साल का पूरा कैलकुलेशन

ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund

10 साल का लम्‍प सम पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 16.66%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 4,66,895 रुपये (4.67 लाख)

10 साल का SIP पर एनुअलाइज्‍ड  रिटर्न : 19.11%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
अपफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में SIP की वैल्‍यू : 38,53,608 रुपये

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 22,857 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.77% है. इस फंड में लम्‍प सम के लिए कम से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है.

(source : value research)

(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्‍कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

ICICI Prudential Mutual Fund