/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/WMagehFd7tZY9na5ctnx.jpg)
High Return : 10 साल का रिटर्न देखें तो फंड हाउस की कई स्कीम ने लम्प सम और SIP पर 15% सालाना से ज्यादा रिटर्न दिया है. (Pixabay)
ICICI Pru Mutual Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड देश की टॉप एसेट अंडर मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है. इक्विटी सेग्मेंट में यह फंड हाउस अलग अलग कैटेगरी की 95 स्कीम ऑफर कर रहा है. एएमसी का कुल एसेट अंडर मनेजमेंट 10 लाख करोड़ रुपये के आस पास है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) की स्कीम का प्रदर्श्न भी रिटर्न चार्ट पर मजबूत नजर आता है. बीते 10 साल का रिटर्न देखें तो फंड हाउस की कई स्कीम हैं, जिनमें लम्प सम और एसआईपी दोनों तरह के निवेश पर 15 फीसदी सालाना से ज्यादा रिटर्न मिला है. हमने यहां फंड हाउस के टॉप 5 परफॉर्मर चुने हैं, जिन्होंने 10 साल में निवेशकों का पैसा 4.5 से 5.5 गुना बढ़ा दिया.
ICICI Prudential Technology Fund
10 साल का लम्प सम पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.86%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 5,59,970 रुपये (5.6 लाख)
10 साल का SIP पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.69%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्यू : 42,27,213 रुपये
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 14,590 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.96% है. इस फंड में लम्प सम के लिए कमि से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है.
ICICI Prudential Infrastructure Fund
10 साल का लम्प सम पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.13%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 4,86,051 रुपये (4.86 लाख)
10 साल का SIP पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.21%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्यू : 46,19,004 रुपये
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 8,043 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.14% है. इस फंड में लम्प सम के लिए कम से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है.
ICICI Prudential Thematic Advantage Fund (FOF)
10 साल का लम्प सम पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 4,80,683 रुपये (4.81 लाख)
10 साल का SIP पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.09%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्यू : 38,48,220 रुपये
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल थीमैटिक एडवांटेज फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 4,158 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.30% है. इस फंड में लम्प सम के लिए कम से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 1,000 रुपये है.
ICICI Prudential Smallcap Fund
10 साल का लम्प सम पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.71%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 4,68,900 रुपये (4.69 लाख)
10 साल का SIP पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.13%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्यू : 40,90,868 रुपये
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 8,566 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.73% है. इस फंड में लम्प सम के लिए कम से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है.
Also Read : SWP Income : 5,000 मंथली एसआईपी से हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये, 22 साल का पूरा कैलकुलेशन
ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund
10 साल का लम्प सम पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.66%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 4,66,895 रुपये (4.67 लाख)
10 साल का SIP पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.11%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में SIP की वैल्यू : 38,53,608 रुपये
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 22,857 करोड़ रुपये है. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.77% है. इस फंड में लम्प सम के लिए कम से कम 5,000 रुपये जरूरी है. जबकि मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है.
(source : value research)
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)