/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/12/O61BZ9k5Dliq6Gh1W1TP.jpg)
PM Kisan: क्या आज किसानों के खाते में आएंगे पीएम किसान योजना के 2000 रुपये? (AI Generated)
PM Kisan 20th installment: देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की अगली यानी 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज यह किस्त जारी हो सकती है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर जा रहे हैं. उम्मीद है कि इस मौके पर वह बिहार से ही 20वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की अगली किस्त जारी किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक केंद्रीय योजना है, जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. इस योजना के तहत देश के भूमिधारी किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है. यह सहायता 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer - DBT) तकनीक के जरिए भेजी जाती है.
20वीं किस्त कब आएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान की 20वीं किस्त इस महीने के अंत तक किसानों के खातों में पहुंच सकती है. सरकार द्वारा इस पर आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन किसानों को e-KYC पूरा करने की सलाह दी जा रही है ताकि भुगतान में कोई रुकावट न आए.
पीएम किसान योजना का लाभ कैसे लें?
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को स्वयं को रजिस्टर करना अनिवार्य है. इसके दो तरीके हैं. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. इसके अलावा आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं या राज्य सरकार के नोडल अधिकारी से संपर्क करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डाक्युमेंट्स
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक खाता नंबर
IFSC-MICR कोड
नाम और जन्मतिथि
e-KYC क्यों जरूरी है और कैसे करें?
PM-KISAN योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है. यदि आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है, तो किस्त मिलने में देरी हो सकती है.
OTP बेस्ड e-KYC करने का तरीका
वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
'e-KYC' विकल्प पर क्लिक करें
आधार नंबर डालें और ‘सर्च’ करें
आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करें.
फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी
- Google Play Store से दो ऐप डाउनलोड करें: PMKISAN Go - Face Authentication और Aadhaar Face RD App
- PMKISAN Go ऐप को खोलें और अपनी CSC ID या मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें. होम स्क्रीन पर Face Authentication eKYC का विकल्प चुनें.
- लाभार्थी का 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और "Fetch Details" पर क्लिक करें. आधार से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी — पुष्टि करें कि सब कुछ सही है.
- अब “Capture Face” पर क्लिक करें. Aadhaar Face RD ऐप अपने-आप खुल जाएगा. मोबाइल कैमरे के सामने लाभार्थी का चेहरा रखें और स्कैन करें.
- अगर चेहरा सफलतापूर्वक स्कैन हो गया, तो "e-KYC Completed Successfully" का मैसेज आएगा.
- eKYC पूरा होने के बाद 24 घंटे के भीतर PM-KISAN पोर्टल पर लाभार्थी का स्टेटस अपडेट हो जाएगा.
बायोमेट्रिक e-KYC
नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं.
किन्हें नहीं मिलता योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ सभी भूमिधारी किसान परिवारों को मिलता है, लेकिन निम्नलिखित वर्ग इसके पात्र नहीं हैं:
- वर्तमान या पूर्व संवैधानिक पदधारी
- सांसद, विधायक, नगरसेवक आदि चुने हुए जनप्रतिनिधि
- सरकारी कर्मचारी या 10,000 रुपये से ज्यादा पेंशन पाने वाले
- इनकम टैक्स देने वाले लोग
- पेशेवर जैसे डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, सीए और आर्किटेक्ट
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us