scorecardresearch

PPF Crorepati Plan: पीपीएफ में निवेश आपको बना सकता है करोड़पति, बैंकों के रेट कट ने और बढ़ाई चमक

PPF Crorepati Plan: बैंकों की घटती ब्याज दरों के दौर में अगर आप ऐसा रिस्क-फ्री और टैक्स-फ्री ऑप्शन खोज रहे हैं, जो आपको करोड़पति भी बना सके, तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में निवेश कर सकते हैं.

PPF Crorepati Plan: बैंकों की घटती ब्याज दरों के दौर में अगर आप ऐसा रिस्क-फ्री और टैक्स-फ्री ऑप्शन खोज रहे हैं, जो आपको करोड़पति भी बना सके, तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में निवेश कर सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
PPF, PPF interest rate, ppf calculator, public provident fund, monthly income scheme, long term investment scheme, PPF calculator, टैक्स फ्री स्कीम, पीपीएफ, पब्लिक प्रोविडैंट फंड

PPF एक ऐसी टैक्स-फ्री स्कीम है, जो लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दे सकती है. (AI Generated Image)

PPF Crorepati Plan: बैंकों की घटती ब्याज दरों के इस दौर में अगर आप सोच रहे हैं कि कहां निवेश करें जिससे पैसा सुरक्षित भी रहे और अच्छा रिटर्न भी मिले, तो इसका एक जवाब पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानी PPF भी हो सकता है. जी हां, यही वो सरकारी स्कीम है जो बिना किसी रिस्क के आपको करोड़पति बना सकती है. कुछ अरसा पहले तक इस स्कीम की 7.1% की ब्याज दर कम लगती थी, लेकिन रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट घटाने के बाद बैंकों ने भी जिस तरह से रेट कट साइकल शुरू किया है, उसे देखते हुए पीपीएफ की चमक और बढ़ गई है. 

PPF यानी सबसे सुरक्षित निवेश

PPF पूरी तरह से सरकार द्वारा समर्थित स्कीम है. इसका मतलब है कि आपके निवेश पर कोई मार्केट रिस्क नहीं है. जहां शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहता है, वहीं PPF एक स्टेबल और भरोसेमंद रिटर्न देता है. फिलहाल इस स्कीम पर 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो भले ही ज्यादा न लगे लेकिन इसके टैक्स फ्री रिटर्न और कंपाउंडिंग के बेनिफिट को मिलाकर देखने पर यह काफी मजबूत इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन जाता है.

Advertisment

Also read : Income Tax Filing: इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए क्यों नहीं करें सितंबर का इंतजार, ये हैं 5 बड़े कारण

टैक्स फ्री रिटर्न का जबरदस्त फायदा

PPF की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रिपल ई (EEE) यानी एग्जम्प्ट-एग्जम्प्ट-एग्जम्प्ट (Exempt-Exempt-Exempt) टैक्स स्टेटस है. इसका मतलब ये है कि PPF में 

  • पहला E यानी एग्जम्प्शन ये है कि एक वित्त वर्ष के दौरान 1.5 लाख रुपये तक का निवेश इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स फ्री होता है.

  • दूसरा E इसलिए क्योंकि जमा रकम पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है.

  • तीसरे E का मतलब ये है कि मेच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स-फ्री होती है.

यही बात इसे बैंक एफडी से कहीं ज्यादा फायदेमंद बनाती है, क्योंकि वहां इंटरेस्ट इनकम यानी ब्याज से होने वाली आय पर इनकम टैक्स देना पड़ता है.

Also read : Retirement Planning : इक्विटी, गोल्ड और डेट में बांटकर करें निवेश, तभी बनेगा एक बैलेंस्ड रिटायरमेंट प्लान

PPF में निवेश से कैसे बनेंगे करोड़पति

अगर आप PPF में हर साल 1.50 लाख रुपये जमा करते हैं यानी हर महीने 12,500 रुपये, और इस स्कीम को 15 साल बाद दो बार 5-5 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो कुल 25 साल बाद आपके पास करीब 1.03 करोड़ रुपये का फंड हो सकता है. इसमें से सिर्फ ब्याज से ही आपको 65 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होगा.

अगर आपकी इनकम लिमिटेड है और आप हर महीने सिर्फ 4,585 रुपये ही जमा कर सकते हैं, तब भी आप PPF में निवेश जारी रखें तो करीब 35 साल में आप 1 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं. यानी नौकरी के शुरुआती दौर में शुरू करें और रिटायरमेंट तक निवेश बनाए रखें, तो आपका करोड़पति बनना लगभग पक्का है.

Also read : CGHS New Rules 2025: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के नए नियमों की 10 बड़ी बातें, सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी है जानकारी

बैंकों के रेट कट ने बढ़ाया PPF का महत्व

रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले लगातार तीन पॉलिसी रिव्यू में रेपो रेट यानी नीतिगत ब्याज दर में कटौती की है. जून 2025 के मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू में हुई कटौती के बाद रेपो रेट अब घटकर 5.5% रह गया है, जो अगस्त 2022 के बाद सबसे निचला स्तर है. इससे बैंक एफडी और सेविंग अकाउंट्स की ब्याज दरों में भी बड़ी गिरावट आई है. ऐसे में 7.1% की दर से टैक्स फ्री इंटरेस्ट देने वाला PPF एक बेहतरीन विकल्प बन गया है. खास तौर पर ऐसे निवेशकों के लिए अपनी पूंजी पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.

Also read : बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए कैसे जुटाएं फंड? SIP, SSY और PPF में क्या है सबसे बेहतर तरीका

PPF से कैसे बढ़ाएं अपना रिटर्न

PPF से ज्यादा फायदा उठाने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं:

  • हर महीने की 5 तारीख से पहले निवेश करें ताकि पूरे महीने का ब्याज मिल सके.

  • 15 साल की मेच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाते रहें.

  • लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखें. क्योंकि आपके पैसों को बढ़ने के लिए जितना ज्यादा वक्त मिलेगा, कंपाउंडिंग का फायदा भी उतना ही अधिक मिलेगा.

Also read : Retirement Planning : इक्विटी, गोल्ड और डेट में बांटकर करें निवेश, तभी बनेगा एक बैलेंस्ड रिटायरमेंट प्लान

PPF के इन नियमों को भी जान लें

PPF का पूरा फायदा उठाने के लिए इस स्कीम से जुड़े नियमों को जानना भी जरूरी है. एक व्यक्ति सिर्फ एक ही PPF अकाउंट खोल सकता है. हालांकि माता-पिता अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खोल सकते हैं. ये खाता पोस्ट ऑफिस या बैंकों में भी खोला जा सकता है. पीपीएफ अकाउंट को जारी रखने के लिए साल में कम से कम 500 रुपये जमा करने होते हैं, जबकि डिपॉजिट की मैक्सिमम लिमिट एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये है.

अगर किसी साल आप मिनिमम अमाउंट जमा नहीं करते, तो खाता डिफॉल्ट हो सकता है. लेकिन इसे दोबारा चालू किया जा सकता है, जिसके लिए मिनिमम सब्सक्रिप्शन अमाउंट के साथ कुछ लेट फीस देनी होती है.

कुल मिलाकर देखें, तो PPF एक ऐसी जो लॉन्ग टर्म के लिए रेगुलर इनवेस्टमेंट करने वालों को बिना किसी रिस्क के करोड़पति बना सकती है. आज के दौर में जब बैंक एफडी और दूसरी सेविंग स्कीम्स कम ब्याज दे रही हैं, PPF अपनी टैक्स फ्री कमाई और कंपाउंडिंग की ताकत के कारण और भी चमकदार ऑप्शन बन गया है.

Ppf PPF Calculator PPF Interest Rate Public Provident Fund Crorepati Scheme