scorecardresearch

PM Kisan: पीएम किसान किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है? कब आएंगे पैसे और किसे मिलेगा लाभ?

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना के तहत 9.8 करोड़ लाभार्थी किसानों को इस साल फरवरी में 19वीं किस्त भेजी गई थी. अब देशभर के करोड़ों लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना के तहत 9.8 करोड़ लाभार्थी किसानों को इस साल फरवरी में 19वीं किस्त भेजी गई थी. अब देशभर के करोड़ों लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
rbi, small farmers, farm debt, guarantee free debt, guarantee free debt limit increase, modi government, rbi mpc, mpc, Monetary Policy Committee, rbi circular, pm kisan, rbi kisan,

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त लाभार्थी किसानों को कब मिलेगी? इस बार आपका नाम लिस्ट में है या नहीं यहां डिटेल देखें. (Image: FE File)

PM Kisan 20th Installment Date:पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को सानाना 6000 रुपये वित्तीय सहायता मिलती है. केंद्र सरकार अबतक लाभार्थी किसानों के खाते में 19 किस्तें भेज चुकी है. योजना की अगली किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. पीएम किसान योजना के तहत दिसंबर-मार्च की किस्त यानी 19वीं किस्त इस साल 24 फरवरी को सरकार ने जारी की थी. अब बारी है अप्रैल-जुलाई किस्त की, जिसे लेकर देशभर के करोड़ों किसानों के बीच उत्सुकता बनी हुई है. सभी जानना चाहते हैं कि अगली किस्त कब तक उनके खातों में आएगी. पिछले छह सालों में इसी अवधि के दौरान किस तारीख को पैसे ट्रांसफर हुए और इस बार क्या है संभावित तारीख? साथ ही किन किसानों को लाभ मिलेगा और किन्हें नहीं, इसका पूरा ब्योरा यहां जानिए.

PM Kisan: पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम-किसान एक सरकारी स्कीम है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में कृषि योग्य भूमि वाले किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया था. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है. सरकार हर वित्त वर्ष में तीन बराबर किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके योजना के लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में भेजती है.

Advertisment

Also read : SEBI : इन्वेस्टमेंट में माहिर बनाएगा बीएसई निवेश मित्र, स्टॉक और म्यूचुअल फंड मार्केट के लिए मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

PM किसान की अगली किस्त कब? बीते सालों के ट्रेंड से मिल रहे संकेत

अगर पिछले 6 सालों के ट्रेंड पर नजर डालें, तो पीएम किसान योजना की अप्रैल-जुलाई किस्त अधिकतर मामलों में मई महीने में किसानों के खाते में भेजी गई है. हालांकि, अब मई का आखिरी हफ्ता चल रहा है और जून की शुरुआत करीब है. सरकार ने पहले भी दो बार जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में किसानों को किस्त भेजी है, जबकि सिर्फ एक बार जुलाई में भुगतान किया गया है.

पहली से लेकर 19वीं किस्त तक, कब-कब किसानों के खाते में आए पैसे

किस्त संख्या

तारीख

इनस्टॉलमेंट पीरियड

लाभार्थी किसानों की संख्या

ट्रांसफर रकम (करोड़ में)

पहली किस्त

24 फरवरी 2019

दिसंबर, 2018 - मार्च, 2019

3,16,21,382

6,324.28

दूसरी किस्त

2 मई 2019

अप्रैल, 2019 - जुलाई, 2019

6,00,34,808

13,272.00

तीसरी किस्त

1 नवंबर 2019

अगस्त, 2019 - नवंबर, 2019

7,65,99,962

17,526.92

चौथी किस्त

4 अप्रैल 2020

दिसंबर, 2019 - मार्च, 2020

8,20,91,433

17,942.95

पाचवीं किस्त25 जून 2020

अप्रैल, 2020 - जुलाई, 2020

9,26,93,902

20,989.46

6वीं किस्त

9 अगस्त 2020

अगस्त, 2020 - नवंबर, 2020

9,72,27,173

20,476.24

7वीं किस्त

25 दिसंबर 2020

दिसंबर, 2020 - मार्च, 2021

9,84,75,226

20,474.95

8वीं किस्त

14 मई 2021

अप्रैल, 2021 - जुलाई, 2021

9,99,15,224

22,415.06

9वीं किस्त

9 अगस्त 2021

अगस्त, 2021- नवंबर, 2021

10,34,45,600

22,395.43

10वीं किस्त

1 जनवरी 2022

दिसंबर, 2021- मार्च, 2022

10,41,67,787

22,343.30

11वीं किस्त

31 मई 2022

अप्रैल, 2022 - जुलाई, 2022

10,48,43,465

22,617.98

12वीं किस्त

17 अक्टूबर 2022

अगस्त, 2022 - नवंबर, 2022

8,57,37,576

18,041.35

13वीं किस्त

27 फरवरी 2023

दिसंबर, 2022 - मार्च, 2023

8,12,37,172

17,650.07

14वीं किस्त

27 जुलाई 2023

अप्रैल, 2023 - जुलाई, 2023

8,56,78,805

19,203.74

15वीं किस्त

15 नवंबर 2023

अगस्त, 2023 - नवंबर, 2023

8,12,16,535

19,596.74

16वीं किस्त

28 फरवरी 2024

दिसंबर, 2023 - मार्च, 2024

9,04,30,715

23,088.88

17वीं किस्त

18 जून 2024

अप्रैल, 2024 - जुलाई, 2024

9,38,01,342

21,056.75

18वीं किस्त

5 अक्टूबर 2024

अगस्त, 2024 - नवंबर, 2024

9,59,26,746

20,665.51

19वीं किस्त

24 फरवरी 2025

दिसंबर, 2024 - मार्च, 2025

9,88,42,900

22,270.45

Also read : 5 लाख रुपये निवेश से हर महीने कमाएं 1 लाख, पहले लम्प सम और बाद में SWP का आजमाया हुआ फॉर्मूला

ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी जून के तीसरे या चौथे हफ्ते में किसानों के खातों में पैसे आने की संभावना है. सरकार की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिर भी, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी काम समय पर पूरे करने होंगे:

सरकार ने सभी पात्र किसानों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपनी eKYC प्रक्रिया पूरी करें, आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ें और अपने भूमि रिकॉर्ड की जांच करवा लें, ताकि उन्हें केंद्र सरकार की किसान योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके.

  • ई-केवाईसी कराना जरूरी है
  • आधार को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी है

अगर ये काम पूरे नहीं किए गए, तो खाते में किस्त की राशि मिलने में देरी हो सकती है या राशि रोकी जा सकती है।

ई-केवाईसी प्रक्रिया करने के आसान स्टेप्स

पीएम किसान (PM-Kisan) के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है. स्कीम की अगली किस्त पाने के लिए अब ई-केवाईसी (eKYC) करवाना जरूरी हो गया है. आपकी 20वीं किस्त अटक न जाए इसके लिए जरूरी है कि ई-केवाईसी करवा लें. यहां केवीआई कराने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं.

पीएम-किसान के लिए ई-केवाईसी के तरीके 

  • फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड ई-केवाईसी- पीएम-किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से  
  • बायोमेट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी - कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और राज्य सेवा केंद्र (SSK) के माध्यम से
  • ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी - पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से  

फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ई-केवाईसी

गूगल प्ले स्टोर से पीएम-किसान मोबाइल ऐप और आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करें.  

ऐप खोलें और अपने पीएम-किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.

ई-केवाईसी सेक्शन में जाएं.

यदि ई-केवाईसी स्टेटस "नहीं" दिखाता है, तो "ई-केवाईसी" पर क्लिक करें.  

अपना आधार नंबर दर्ज करें और फेस स्कैन करें.

सफलतापूर्वक स्कैन होने के बाद, आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी.  

बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी

  • अपने नजदीकी CSC, SSK केंद्र पर आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ जाएं.
  • CSC, SSK ऑपरेटर आपकी बायोमेट्रिक पहचान को आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से पूरा करने में मदद करेगा. 

ओटीपी आधारित ई-केवाईसी

किसान का आधार से लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए.

  • पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.  
  • होमपेज के दाईं ओर "ई-केवाईसी" पर क्लिक करें.  
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी सबमिट करके अपनी ई-केवाईसी पूरी करें.

पीएम किसान: स्टेटस ऐसे करें चेक

pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं

"किसान कॉर्नर" में "लाभार्थी स्थिति (Beneficiary Status)" पर क्लिक करें

अपना आधार नंबर या बैंक खाता नंबर डालें

अपनी किस्त की स्थिति और पात्रता देखें

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपनी स्थिति की नियमित जांच करते रहें और किसी भी नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक घोषणाओं पर नजर बनाए रखें. जिन किसानों के मन में कोई संदेह है या सहायता की आवश्यकता है, तो वे पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं, या ईमेल के माध्यम से pmkisan-ict@gov.in पर अपनी समस्या भेज सकते हैं.​

Pm Kisan