scorecardresearch

SEBI : इन्वेस्टमेंट में माहिर बनाएगा बीएसई निवेश मित्र, स्टॉक और म्यूचुअल फंड मार्केट के लिए मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

BSE : एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई लिमिटेड ने आज ‘BSE निवेश मित्र’ नामक एक मुफ्त सीखने वाला ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप सिक्‍योटीज एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के गाइडेंस में बनाया गया है.

BSE : एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई लिमिटेड ने आज ‘BSE निवेश मित्र’ नामक एक मुफ्त सीखने वाला ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप सिक्‍योटीज एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के गाइडेंस में बनाया गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
BSE Nivesh Mitra, BSE, SEBI, Free Learning App, बीएसई निवेश मित्र, सेबी

Investment : यह ऐप सभी के लिए है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए न तो ट्रेडिंग अकाउंट की और न ही पहले से किसी निवेश अनुभव की जरूरत है. (AI Generated)

BSE Nivesh Mitra : एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई लिमिटेड ने आज ‘BSE निवेश मित्र’ नामक एक मुफ्त सीखने वाला ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप सिक्‍योटीज एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के गाइडेंस में बनाया गया है. बीएसई द्वारा डेवलप किए गए इस ऐप को स्वतंत्र रूप से संचालित किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सीखने की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, उद्देश्यपूर्ण और केवल शैक्षिक हो. इस ऐप का उद्देश्य किसी भी प्रचार या निवेश सलाह से मुक्त रखना है. 

Also Read : 5 लाख रुपये निवेश से हर महीने कमाएं 1 लाख, पहले लम्प सम और बाद में SWP का आजमाया हुआ फॉर्मूला

Advertisment

यह ऐप सिमुलेशन-आधारित सीखने के प्लेटफॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है, जो नए और संभावित निवेशकों को इक्विटी (Stock Market) और म्यूचुअल फंड बाजार (Mutual Fund) को समझने का एक सुरक्षित और जानकारीपूर्ण वातावरण प्रदान करता है. निवेश (Investment) के लिए इसमें वर्चुअल करेंसी  का उपयोग किया जाता है, जिससे आप बिना किसी वास्तविक जोखिम के सीख सकते हैं. यह ऐप सभी के लिए उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करने के लिए न तो ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत है और न ही पहले से किसी निवेश अनुभव की. 

Also Read : HDFC Mutual Fund की 5 स्टार रेटिंग वाली 5 स्कीम, 3, 5 और 10 साल में रिटर्न चार्ट पर भी मचाया धूम

BSE निवेश मित्र की  प्रमुख विशेषताएं

सिक्योरिटी मार्केट में एंट्री का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड : इसमें e-KYC, डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के वीडियो शामिल हैं.

पर्सनलाइज्ड रिस्क प्रोफाइलर : आपकी जोखिम क्षमता के आधार पर एसेट एलोकेशन का सुझाव देता है.

यूजर-फ्रेंडली डैशबोर्ड : जहां आप सिमुलेशन ऑर्डर लगा सकते हैं, होल्डिंग्स मॉनिटर कर सकते हैं और वर्चुअल फंड्स को जोड़ या रीसेट कर सकते हैं.

एजुकेशनल वीडियो का बढ़ता कलेक्‍शन  : जो म्यूचुअल फंड्स, एसेट क्लास और बाजार मकैनिज्‍म  को समझाने में मदद करते हैं.

Also Read : NFO Updates : टाटा म्यूचुअल फंड की नई मिडकैप स्कीम लॉन्च, कैसा है इसका पोर्टफोलियो, क्‍या मिलेगा डिविडेंड

बीएसई निवेश मित्र को निवेशकों की जागरूकता और शिक्षा पर खास ध्यान देते हुए बनाया गया है. यह ऐप SEBI की गाइडलाइंस के अनुसार वास्तविक ऐतिहासिक डेटा का उपयोग करते हुए इक्विटी और म्यूचुअल फंड बाजार में भागीदारी का सिमुलेशन करने की सुविधा देता है.

इन्‍वेस्‍टर एजुकेशन सेबी का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य

SEBI के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर, शशि कुमार वल्साकुमार ने कहा कि इन्‍वेस्‍टर एजुकेशन सेबी का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है, और यह ऐप वित्तीय रूप से जागरूक जनसंख्या बनाने और जिम्मेदार निवेश को बढ़ावा देने के व्यापक मिशन का हिस्सा है. बीएसई निवेश मित्र के माध्यम से, हमारे पास अब एक व्यावहारिक टूल है, जो सभी के लिए फ्री और आसानी से पहुंच वाला है. यह नए निवेशकों को बाजार में भागीदारी की वास्तविकताओं से परिचित कराता है, वह भी बिना किसी जोखिम के. 

Also Read : EPFO : ईपीएफओ की 3 स्कीम आएंगी काम, नौकरी से लेकर रिटायरमेंट के बाद तक, रुपये पैसे की नहीं रहेगी टेंशन

निवेशकों में जागरूकता और शिक्षा

BSE के MD और CEO, सुंदररमन राममूर्ति ने कहा कि निवेशकों में जागरूकता और शिक्षा, बीएसई के प्राथमिक फोकस एरिया हैं, और बीएसई निवेश मित्र यह दिखाने में एक मानक स्थापित कर रहा है कि एक्सचेंज किस प्रकार निवेशक शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. वित्तीय बाजारों को समझने और उनमें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की जानकारी देकर, यह ऐप एक समावेशी और मजबूत इन्‍वेस्‍टमेंट इको सिस्‍टम बनाने में एक्सचेंज का योगदान है.

Investment Sebi Mutual Fund Bse Stock Market