/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/19/pm-kisan-ai-image-by-chatgpt-2025-07-19-10-14-37.jpg)
PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों किसानों को अबतक 19 किस्ते में मिल चुकी है, अगली यानी 20वीं किस्त का उन्हें बेसब्री से इंतजार है. (AI Image)
PM Kisan 20th Installment: बीते कुछ दिनों से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि 18 जुलाई (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त के 2000 रुपये देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में आ जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ठीक ऐसा ही इंतजार पिछले महीने भी देखा गया था, जब तारीख आई और बिना किसी आधिकारिक सूचना के निकल गई.
अगर योजना के ट्रेंड को देखें, तो अब तक हर 4 महीने पर किस्त जारी होती रही है. पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी. अब जुलाई भी अपने अंतिम पड़ाव पर है और चार महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन 20वीं किस्त की कोई तारीख या घोषणा अभी तक सामने नहीं आई है. इससे किसानों में भ्रम और बेचैनी बढ़ती जा रही है.
मोदी की मोतिहारी रैली से थी उम्मीद, लेकिन...
18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के मोतिहारी में दौरा था. किसानों को उम्मीद थी कि वहां से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर कोई बड़ी घोषणा होगी. लेकिन रैली में पीएम मोदी ने रेल, सड़क, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और आईटी सेक्टर से जुड़ी 7200 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने जरूर कहा कि किसानों की आय और उत्पाद बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि अब तक पीएम किसान योजना के तहत करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में पहुंच चुके हैं. मोतिहारी के ही 5 लाख से ज्यादा किसानों को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की मदद दी गई है.
इस मौके पर पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' का भी जिक्र किया जिसे हाल ही में कैबिनेट की मंजूरी मिली है. इस योजना के तहत खेती में पिछड़े 100 जिलों को चिन्हित किया जाएगा और वहां के किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसका लाभ करीब 1.75 करोड़ किसानों को मिलने की उम्मीद है, जिनमें बड़ी संख्या बिहार से होगी.
Also read : रामायण: वो पर्सनल फाइनेंस गाइड जो आपके पास थी, लेकिन आपको पता नहीं था
PM KISAN योजना पर लेटेस्ट अपडेट
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं और फर्जी मैसेज को देखते हुए सरकार ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कृषि मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसान केवल आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in और सोशल मीडिया हैंडल @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें. सरकार ने अपने हालिया पोस्ट में किसानों से अपील की है कि वे अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से दूर रहें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई और योजना का लाभ सुरक्षित रह सके.
किसान भाइयों और बहनों, PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से सावधान रहें।
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) July 18, 2025
सिर्फ https://t.co/vEPxtzRca7 और @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें।
🔗 फर्जी लिंक, कॉल और मैसेज से दूर रहें।#PMKISAN#FakeNewsAlert#PMKisan20thInstallmentpic.twitter.com/7yZXp9qVGF
इससे पहले 9 जुलाई को किए गए पोस्ट में भी मंत्रालय ने किसानों को सलाह दी थी कि वे जल्द से जल्द जरूरी काम पूरे करें. खास तौर पर उन किसानों को, जो पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं. इसके लिए किसानों को अपना e-KYC पूरा करना, आधार को बैंक खाते से लिंक करना, बैंक डिटेल्स सही करना, भूमि रिकॉर्ड से जुड़े मुद्दों को हल करना और pmkisan.gov.in पर स्टेटस चेक करना जरूरी बताया गया है. सरकार का साफ संदेश है कि जो किसान समय पर यह काम नहीं करेंगे, उनकी किस्त अटक सकती है.
Also read : डिनर टेबल की बातचीत से बन सकती है बच्चों की फाइनेंशियल समझ, फिर इसमें देरी क्यों?
PM Kisan: लाभार्थी हैं तो आज कल में निपटा लें ये 6 जरूरी काम
- e-KYC पूरा करें
- आधार को बैंक खाते से लिंक करें
- बैंक डिटेल्स जांचें और सही करें
- भूमि रिकॉर्ड से जुड़े लंबित मामले निपटाएं
- pmkisan.gov.in पर लाभार्थी स्टेटस देखें
- मोबाइल नंबर अपडेट करें ताकि OTP और मैसेज मिल सकें
Also read : अकबर-बीरबल की कहानियों में छिपी है फाइनेंस की गहरी समझ, जानिए 7 जरूरी सबक
क्या वाराणसी से होगी 20वीं किस्त की घोषणा?
इस बीच, खबर सामने आ रही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अगस्त की शुरुआत में वाराणसी दौरे पर जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को अधिकारियों ने दौरे की जानकारी दी. संभावित रूप से 2 अगस्त को रैली हो सकती है. इसके लिए शहर और सेवापुरी में दो स्थानों को देखा गया है, जिनमें से एक को जल्द तय किया जाएगा. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी की ओर से विकास योजनाओं के साथ किसानों के लिए भी ऐलान की उम्मीद है. माना जा रहा है कि वे पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का ऐलान वाराणसी से कर सकते हैं. हालांकि सरकार की ओर से अबतक कोई आधिकारिक तारीख और लोकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है.